❌⭕❌⭕❌⭕❌⭕❌⭕❌
प्रिय भीएलई,
आप सभी को सूचित किया जा रहा है कि *दिनांक 04.02.2022 दिन शुक्रवार समय 11:30 से 2:00 बजे* को रांची मुख्यालय के द्वारा पंचायत भवन में कार्यशील सीएससी संचालकों के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जायेगी। जिसका लिंक ससमय आपको उपलब्ध करा दिया जायेगा।
अतः आप सभी दिनांक 04.02.2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पंचायत भवन में कॉमन ब्रांडिंग फ्लेक्स एवं रेट चार्ट लगा लें ।
*पंचायती राज के ब्लॉक कॉर्डिनेटर के द्वारा इसका भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है। अतः आपके द्वारा यह पूर्णतया सुनिश्चित होना चाहिए कि आप पंचायत भवन में कार्यशील है।*
प्रिय भीएलई,
आप सभी को सूचित किया जा रहा है कि *दिनांक 04.02.2022 दिन शुक्रवार समय 11:30 से 2:00 बजे* को रांची मुख्यालय के द्वारा पंचायत भवन में कार्यशील सीएससी संचालकों के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जायेगी। जिसका लिंक ससमय आपको उपलब्ध करा दिया जायेगा।
अतः आप सभी दिनांक 04.02.2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पंचायत भवन में कॉमन ब्रांडिंग फ्लेक्स एवं रेट चार्ट लगा लें ।
*पंचायती राज के ब्लॉक कॉर्डिनेटर के द्वारा इसका भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है। अतः आपके द्वारा यह पूर्णतया सुनिश्चित होना चाहिए कि आप पंचायत भवन में कार्यशील है।*
सीएससी से मिल रहा है फ्री में टी-शर्ट कैसे मिलेगा किस प्रकार से मिलेगा हमारे चैनल पर वीडियो जरूर देखें
🙏 दोस्तों नमस्कार 🙏
ई श्रम का पैसा आपके digipay में आ चुका है,
सभी vle को किस हिसाब से पैसा आया है किसका कितना आया है आपको कल वाली वीडियो में बताएंगे ! अधिक जानकारी के लिए हमारी अगली वीडियो जरूर देखें धन्यवाद..🙏
ई श्रम का पैसा आपके digipay में आ चुका है,
सभी vle को किस हिसाब से पैसा आया है किसका कितना आया है आपको कल वाली वीडियो में बताएंगे ! अधिक जानकारी के लिए हमारी अगली वीडियो जरूर देखें धन्यवाद..🙏
सीएससी और एलिम्को द्वारा हरियाणा के रेवाडी में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय मुफ्त सहायक सहायता और उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
21-22 जनवरी, 2022 को रेवाड़ी (हरियाणा) जिलों में सीएससी एसपीवी और एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य 'दिव्यांगजन' और वरिष्ठ नागरिकों के दैनिक जीवन और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए इन सहायता और उपकरणों के माध्यम से सहायता प्रदान करना था। सीएससी वीएलई जरूरतमंद व्यक्तियों को जुटाता है और उन्हें मुफ्त सहायक उपकरणों के लिए पंजीकृत करते हैं।
एलिम्को ने एलिम्को पहल के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सभी सामान्य सेवा केंद्रों/वीएलई का उपयोग करने के लिए सीएससी एसपीवी के साथ भागीदारी की है और विभिन्न योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में सहायक सहायता और उपकरण प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किया है।
21-22 जनवरी, 2022 को रेवाड़ी (हरियाणा) जिलों में सीएससी एसपीवी और एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य 'दिव्यांगजन' और वरिष्ठ नागरिकों के दैनिक जीवन और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए इन सहायता और उपकरणों के माध्यम से सहायता प्रदान करना था। सीएससी वीएलई जरूरतमंद व्यक्तियों को जुटाता है और उन्हें मुफ्त सहायक उपकरणों के लिए पंजीकृत करते हैं।
एलिम्को ने एलिम्को पहल के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सभी सामान्य सेवा केंद्रों/वीएलई का उपयोग करने के लिए सीएससी एसपीवी के साथ भागीदारी की है और विभिन्न योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में सहायक सहायता और उपकरण प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किया है।
सीएससी और एलिम्को रजिस्ट्रेशन लिंक
https://alimco.csc-services.in/index.php/dashboard
https://alimco.csc-services.in/index.php/dashboard
**आवश्यक सूचना **
*कल आप सभी जिसके id पर रजिस्ट्रेशन बाकी है वो सभी 4 फरवरी को ज़रूर रजिस्ट्रेशन करें.
और pmgdisha drive को सफल बनाये* .**
**Registration timing- 6AM morning -12PM night.
📍 *PMGDISHA Updates*
प्रिय VLEs,
*_31 जुलाई 2021 तक PMGDISHA के अन्तर्गत पोर्टल पे रजिस्टर्ड हुए कैंडिडेट को डिसेबल कर दिया गया है।_* अतः सभी सम्बन्धित VLEs अगर उक्त तिथि तक के रजिस्टर्ड कैंडिडेट के *exam* नही करा पाए है तो तत्काल रेजिस्ट्रेश कर सर्टिफिकेशन सुननिश्चित करे।
📍 *FIFO - First in First out यानी पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पे पंचायत के PMGDISHA के अन्तर्गत जो भी VLE सबसे पहले रेजिस्ट्रेशन करेंगे बचे हुए लक्ष्य उन्हें मिल जाएगा।*
तो देर न करे अपने सेंटर से 💻 PMGDISHA के अन्तर्गत रेजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाये तथा साथ ही साथ *सर्टिफिकेशन भी करते चले।*
शानदार मौका हाथ से निकल न जाये, अतः तत्काल अपने approved सेंटर्स पे *PMGDISHA के अन्तर्गत* रजिस्ट्रेशन करे विशेष जानकारी के लिए अपने जिले के CSC TEAM से तत्काल सम्पर्क करें।
*कल आप सभी जिसके id पर रजिस्ट्रेशन बाकी है वो सभी 4 फरवरी को ज़रूर रजिस्ट्रेशन करें.
और pmgdisha drive को सफल बनाये* .**
**Registration timing- 6AM morning -12PM night.
📍 *PMGDISHA Updates*
प्रिय VLEs,
*_31 जुलाई 2021 तक PMGDISHA के अन्तर्गत पोर्टल पे रजिस्टर्ड हुए कैंडिडेट को डिसेबल कर दिया गया है।_* अतः सभी सम्बन्धित VLEs अगर उक्त तिथि तक के रजिस्टर्ड कैंडिडेट के *exam* नही करा पाए है तो तत्काल रेजिस्ट्रेश कर सर्टिफिकेशन सुननिश्चित करे।
📍 *FIFO - First in First out यानी पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पे पंचायत के PMGDISHA के अन्तर्गत जो भी VLE सबसे पहले रेजिस्ट्रेशन करेंगे बचे हुए लक्ष्य उन्हें मिल जाएगा।*
तो देर न करे अपने सेंटर से 💻 PMGDISHA के अन्तर्गत रेजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाये तथा साथ ही साथ *सर्टिफिकेशन भी करते चले।*
शानदार मौका हाथ से निकल न जाये, अतः तत्काल अपने approved सेंटर्स पे *PMGDISHA के अन्तर्गत* रजिस्ट्रेशन करे विशेष जानकारी के लिए अपने जिले के CSC TEAM से तत्काल सम्पर्क करें।
सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो भारत में सबसे बड़े मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क में से एक है, बीएसएनएल सिम कार्ड की बिक्री, मोबाइल रिचार्ज और मोबाइल / लैंडलाइन / ब्रॉडबैंड के भुगतान के लिए सेवाएं प्रदान करने के लिए। अंतिम मील पर नागरिकों को बिल।
इस साझेदारी से बीएसएनएल के नए मोबाइल कनेक्शन लेने के इच्छुक नागरिकों के अलावा 11.6 करोड़ से अधिक बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों को लाभ होगा। सीएससी देश भर में 4 लाख से अधिक ग्रामीण स्तर के उद्यमियों के अपने नेटवर्क के माध्यम से बीएसएनएल मोबाइल उत्पादों और सेवाओं, जैसे सिम कार्ड और सी-टॉप अप, बिल भुगतान, कंज्यूमर फिक्स्ड एक्सेस (सीएफए) उत्पादों और सेवाओं की बिक्री की सुविधा प्रदान करेगा।
इस साझेदारी पर विस्तार से बताते हुए, सीएससी एसपीवी के एमडी, डॉ दिनेश त्यागी ने कहा, "बीएसएनएल के साथ हमारी साझेदारी आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण भारत में मोबाइल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर सरकार के जोर के अनुरूप है।"
इस साझेदारी से बीएसएनएल के नए मोबाइल कनेक्शन लेने के इच्छुक नागरिकों के अलावा 11.6 करोड़ से अधिक बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों को लाभ होगा। सीएससी देश भर में 4 लाख से अधिक ग्रामीण स्तर के उद्यमियों के अपने नेटवर्क के माध्यम से बीएसएनएल मोबाइल उत्पादों और सेवाओं, जैसे सिम कार्ड और सी-टॉप अप, बिल भुगतान, कंज्यूमर फिक्स्ड एक्सेस (सीएफए) उत्पादों और सेवाओं की बिक्री की सुविधा प्रदान करेगा।
इस साझेदारी पर विस्तार से बताते हुए, सीएससी एसपीवी के एमडी, डॉ दिनेश त्यागी ने कहा, "बीएसएनएल के साथ हमारी साझेदारी आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण भारत में मोबाइल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर सरकार के जोर के अनुरूप है।"