ARYAN Digital Seva
2.9K subscribers
287 photos
3 videos
64 files
751 links
नमस्कार दोस्तों ARYAN Digital Seva में आपका स्वागत है में त्रिलोचन कुमार महतो आपका स्वागत करता हूँ
Download Telegram
उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए आज से एक बड़ी राहत मिलने जा रही है. प्रदेश में आज, 1 जून से बिजली बिल के भुगतान के लिए 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना लागू हो गई है, जिसका लाभ 30 जून तक उठा सकते हैं. एकमुश्त समाधान योजना उन लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी, जोकि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं. आज से लागू एकमुश्त समाधान योजना
किसानों छोटे घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ एक जून से 30 जून के बीच उठा सकते हैं. उपभोक्ता अपने बकाए बिल का भुगतान उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in पर ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं या फिर अपने एरिया के बिजली घर पर भी जमा कर सकते हैं. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया योजना का ऐलान
दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 31 मई को एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है. पांच किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी. उपभोक्ताओं को 1 लाख तक के बकाये पर अधिकतम 6 और एक लाख से अधिक के बकाये पर 12 किस्तों में भुगतान करने का विकल्प भी दिया गया है.
CSC Bal Vidyalaya के लिए CSC ने अच्छे प्रदर्शन करने वाले बाल विद्यालय के Educators को IIT दिल्ली ने देगी प्रशिक्षण साथ ही उन सभी Educators को मिलेगी IIT Delhi कि सर्टिफिकेट

जो VLE ने CSC Bal Vidyalaya खोलने के लिए सोच रहे हैं l तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन करें l
प्रिय साथियो,

कल से हम एक मेगा प्रशिक्षण और लॉगिन ड्राइव शुरू कर रहे हैं, जहां 13000 से अधिक बीएफए वीएलई को सभी एचडीएफसी सीएससी सेवाओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा और प्रत्येक बीएफए वीएलई उस दिन 2 लीड जनरेशन करेगा। यह उनकी उपस्थिति होगी।

हम कल से 15 दिनों का अभियान चला रहे हैं जहां बीएफए के लिए वीसी प्रशिक्षण ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा- दैनिक 4 जिले।

डीएम की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करने की होगी कि उनके कम से कम 100 बीएफए वीएलई वीसी में शामिल हों और एचडीएफसी सेवा पर प्रशिक्षण प्राप्त करें।

ये प्रशिक्षण निरंतर होगा और प्रत्येक जिले में एचडीएफसी प्रशिक्षण का लिंक प्रत्येक सप्ताह, उसी दिन, उसी समय आएगा।
Congratulations 🎊 Ab sabhi VLE ko HDFC BFA bana diya gaya hai ab aap Digital seva Port main HDFC BF login main ja kar sabhi product ki leads kar sakte hai aur acchi commission kama sakte hai sath he accha kaam karne par aap ko BC aur Aadhar ka kaam bhi diya ja sakta hai iss liye aap sabhi se request hai kripya aap jayada se jayada leads kare.
प्रिये CSC VLE
डिजिपे में अभी बैलेंस इन्क्वारी कुछ समय के लिए बंद किया गया है, लेकिन आप सभी ट्रांसक्शन डिजिपे द्वारा कर सकते हैं I

i-कॅश विथड्रावल
ii-मिनी स्टेटमेंट
iii-कॅश डिपाजिट
ivआईरिस ट्रांसक्शन
v-माइक्रो एटीएम ट्रांसक्शन
vi-मनी ट्रांसक्शन
vii-वॉलेट टॉप उप

*नोट :- डिजिपे से बैलेंस इन्क्वारी न करें कुछ समय बाद पुनः बैलेंस इन्क्वारी शुरू कर दी जायगी*

धन्यवाद
डिजिपे झारखण्ड I
*पथरगामा*

*एक आवश्यक सूचना पहले आओ पहले पाओ एवं सर्विस के अनुसार :-*

दिए गए पंचायत से किसी के भी द्वारा आधार एनरोलमेंट सेंटर के लिए अग्रीमेंट नही किया गया है इक्छुक VLEs जो काम करना चाहते हैं दिन गुरुवार शाम 03 बजे तक अपने सारे डॉक्यूमेंट के साथ जिला में आकर जमा करे इसके बाद अगर उस पंचायत से किसी भी VLEs के द्वारा अग्रीमेंट नही किया जाता है तो अगल बगल पंचायत के VLEs का अग्रीमेंट कर दिया जाएगा एवं उसके बाद किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं लिया जायेगा।

*पंचायतों का नाम:-*

1. चिलकारा गोविंद
2. गंगटाकला
3. कस्तूरिया
4. कोरकाघाट
5. लखनपहाड़ी
6. पांडुवा
7. परसपानी
8. विसहा
9.घाट कुरवा

*निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जमा करना है:-*

1. *अपना e-आधार* (1 पेज का 3 सेट)
2. *सुपरवाइजर/ऑपरेटर सर्टिफिकेट NSIT से* (1 पेज का 3 सेट)
3. *पंचायत अलॉटमेंट लैटर* (1 पेज का 5 सेट)
4. *चरित्र प्रमाण पत्र जिला से 6 माह के अंदर का * (1 पेज का 3 सेट)
5. *अंडरटेकिंग फॉर्म* (1 पेज का 5 सेट)
6. *अग्रीमेंट पेपर* (10 पेज का 2 सेट)
7. *आधार कंसेंट फॉर्म* (4 पेज का 3 सेट)
8. 100 Rs. का e-स्टाम्प *CSC e-Goverence Services India Ltd.* के नाम से (दो कॉपी अलग अलग)