ARYAN Digital Seva
2.89K subscribers
287 photos
3 videos
64 files
751 links
नमस्कार दोस्तों ARYAN Digital Seva में आपका स्वागत है में त्रिलोचन कुमार महतो आपका स्वागत करता हूँ
Download Telegram
प्रिय VLEs,

🎉 *CSC RENAULT MILAN UTSAV*🎉

अब आप सभी लोग अपने कस्टमर के लिए भी Renault Car की बुकिंग कर सकते हैं. जिसमें आपको आकर्षक कमिशन मिलेगा.

Renault Kwid के लिए 2700/=
Renault Triber के लिए 3600/=
Renault Duster के लिए 4500/=

🚗यदि आप खुद अपने परिवार के लिए Renault कार खरीदते है तब आपको अलग से स्पेशल अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.

ऑफर अवधि - 30 जून तक

KWID पर 12 हजार का स्पेशल डिस्काउंट
TRIBER पर 18 हजार का स्पेशल डिस्काउंट
DUSTER पर 25 हजार का स्पेशल डिस्काउंट

*Full Tank Petrol Free for today's (24th June) Booking*

यह ऑफर झारखंड के सभी VLE self purchase और VLEs referrel Customers के लिए उपलब्ध है.😍

तो आज ही अपने लिए book करें अपने estore VLE APP se.👍

Customer से बुकिंग कराने के लिए Renault Car को अपने प्रॉडक्ट में Add करें और Customer App से बुकिंग करवाएं.

ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिला CSC कार्यालय में कॉल करें.

साभार
CSC स्टेट टीम
धन्यवाद.
DearTeam
we are planning to organise *Pmgdisha Examination Day on 1st July.* Ask your respective district VLEsto conduct maximum examination on the Day.
प्रिय VLE,

अग्निपथ भर्ती में अब CSC वीएलई को अपने केंद्रों/निकटवर्ती कॉलेजों/स्कूलों में पोस्टर लगाकर रखने पे मिलेंगें 100 रूपये


*सीएससी के द्वारा अग्निपथ में पंजीकरण भी शुरू हो चुकी हैं । उम्मीदवारों कि पंजीकरण शुल्क 40 रुपये + GST लें सकते है।*

*CSC लिंक:-*

https://agniveer.csc-services.in/ पर भी उपलब्ध है।

1. अग्निपथ भर्ती अनुसूची 2022 (अंग्रेज़ी).pdf
https://cscedu.csc-services.in/agnipath/Agnipath_Recruitment_Schedule-2022_Eng.pdf

2. अग्निपथ_भर्ती_अनुसूची-2022 (हिंदी)
https://cscedu.csc-services.in/agnipath/Agnipath_Recruitment_Schedule-2022_Hindi.pdf
*आवश्यक सूचना*

* *International Yoga day*
आप सभी जो योगा डे में गूगल फॉर्म भरें थे.. आप सभी का नाम इस एक्सेल शीट में है.आप सभी अपना पासपोर्ट साइज फोटो आज भेजिए.. फोटो में अपना Rename कर के csc id ज़रूर लिखें..

धन्यवाद
डिजिटल सेवा पोर्टल पर कोटक बैंक द्वारा बिजनेस और ऑटो लोन उपलब्ध

प्रिय वीएलई,

अब डिजिटल सेवा पोर्टल पर कोटक बैंक से बिजनेस लोन और ऑटो लोन लाइव हैं। वीएलई के लिए ऑटो लोन पर 0.6% और बिजनेस लोन पर 1.2% कमीशन है।

नीचे उल्लिखित बिज़नेस लोन पात्रता मानदंड:

• आवेदक को पिछले 3 वर्षों से व्यवसाय में होना चाहिए और न्यूनतम टर्नओवर रु.40 लाख
• व्यवसाय ने कम से कम 1 वर्ष के लिए लाभ अर्जित किया हो
• आवेदक एकमात्र मालिक/साझेदारी फर्म/प्राइवेट लिमिटेड कंपनी/ट्रस्ट/एलएलपी होना चाहिए जो विनिर्माण, व्यापार या सेवाओं के व्यवसाय में शामिल हो।
• ऋण की परिपक्वता के समय मुख्य आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
डिजिटल इंडिया वर्षगांठ 4 जुलाई, 2022 को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए, कृपया इस पर पंजीकरण करें: https://t.co/4gRy4Oadvn
*📢📢 महत्वपूर्ण सुचना 📢📢*

बहुत ही हर्ष के साथ आपको सूचित किया जाता है की टेली-लॉ सर्विस के अंतर्गत कमीशन में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब वीएलई कमीशन *65 रुपये* हो गए हैं। बदले हुए कमीशन *1 अप्रैल 2022* से लागू होंगे। पीएलवी कमीशन अब पीएलवी के अकाउंट में डायरेक्ट दिया जाएगा, सभी वीएलई अपने पीएलवी के निम्नलिखित विवरण नीचे दिए गए लिंक के जरीये अपलोड करे:

सीएससीआईडी:
वीएलई नाम:
पीएलवी नाम:
पीएलवी के बैंक का नाम:
पीएलवी का खाता संख्या :
आईएफएससी कोड:
पीएलवी का पैन कार्ड नंबर:

लिंक -https://forms.gle/EA57b5wEbJke29TR8

जो भी वीएलई डिटेल्स शेयर नहीं करेंगे उनकी पेमेंट होल्ड मी रहेगी तो सभी वीएलई से अनुरोध है की डिटेल्स जल्द से जल्द शेयर करें।
*IRCTC TICKET BOOKING UPDATE*

पुराने तरीके से agent का ticket बुक नही होगा नया तरीका को पढ़े , समझे

Csc के सारे agent को नए वेबसाइट पर transfer कर दिया गया है। जो अब या तो इस लिंक से बुक होगा या यही लिंक को csc id के अंदर से खोले । जिसका फ़ोटो group में दिए है

Link
https://trainbooking.csccloud.in

1. नया agent id आपको इस site booking के दौरान अपने आप भरा आएगा , मतलब payment से पहले आपको अपने आप आपका नया agent id दिख जाएगा और password पुराना वाला लेगा जो पहले से icsceg वाला id का था

2. अब irctc लिंक मोबाइल में otp जाता है, आधार वाले में नही

3. जो mobile भूल गए है, वो अपना irctc में नया mobile update कर ले 24 घंटे में नया mobile में otp आने लगेगा|
Otp के कारण अगर wallet से रुपिया कट जाए तो थोड़ा देर रुके वो same day 1 से 2 घंटे में वापस हो जाएगा csc wallet में

4. जिन्हें agent id पता है और password नही पता दिन के 10 से 2 के बीच इस तरह का मैसेज भेजे लिख कर पासवर्ड reset करवा दिया जाएगा

New Password Request
Agent id
Csc id

5. Group का pdf को देखे और booking से लेके cancel तक का process को बढ़िया से देखे

6. ticket cancel करने के बाद ग्राहक से otp लेके उसको verification करना पड़ता है। तब ही रुपिया वापस मिलेगा वो भी 72 घंटे के अंदर और booking के समय ग्राहक का mobile नंबर को 5 बार गौर से देखे

6. गलत नंबर रहने पर cancel कर समय अनजान आदमी otp नही देगा और आपको refund जल्दी नही मिल पायेगा। उसके लिए लंबा तरीका है और समय भी बहुत लगता है।

सावधानी से काम करे ताकि समय बर्बाद न हो

*जिनका id नही बना है वो भी अब जल्द बनके मिल जाएगा , देरी के कारण ही नया वेबसाइट बनाया गया है*