*मुख्यमंत्री सचिवालय*
*प्रेस विज्ञप्ति-23/2022*
*19 जनवरी 2022*
*मंत्रालय*
=================
*रांची*
*★राशनकार्ड धारियों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना हेतु एप लांच*
*★गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री दुमका से करेंगे योजना का शुभारम्भ, लाभुकों को मिलने लगेगा योजना का लाभ*
==================
*रांची*
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अथवा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित गरीब लोगों को उनके दो-पहिया वाहन के लिए "पेट्रोल सब्सिडी योजना" के तहत निबंधन हेतु CMSUPPORTS एप लांच किया। अब एप या http://jsfss.jharkhand.gov.in में निबंधन कर राशन कार्ड धारी योजना का लाभ ले सकेंगे। 26 जनवरी 2022 से योजना के जरिये राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों को अपने दो-पहिया वाहन के लिए प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रूपये की सब्सिडी यानि 250 रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी। मुख्यमंत्री 26 जनवरी 2022 को दुमका से योजना का शुभारम्भ कर योजना की आहर्ता पूर्ण करने वाले लाभुकों को लाभान्वित करेंगे।
*★पेट्रोल सब्सिडी योजना हेतु ये है अहर्ता:-*
>आवेदक को राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अथवा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम का राशन कार्ड धारी होना चाहिए।
>राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापित आधार संख्या अंकित होना चाहिए।
>आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।
>आवेदक के वाहन का निबंधन आवेदक के नाम से होना चाहिए।
>आवेदक का वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
>आवेदक का दो- पहिया वाहन झारखण्ड राज्य में निबंधित होना चाहिए।
*★ऐसे करें रजिस्टर/निबंधन:-*
>CMSUPPORT एप अथवा http://jsfss.jharkhand.gov.in में जाकर आवेदक को अपना राशन कार्ड एवं आधार संख्या डालना होगा, जिसके उपरांत उनके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा।
>आवेदक का राशन कार्ड संख्या Login तथा परिवार के मुखिया का आधार का अंतिम आठ अंक का Password होगा।
>OTP सत्यापन के बाद आवेदक राशनकार्ड में नाम चुनते हुए वाहन संख्या एवं ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करेंगे।
*ऐसे होगा सत्यापन:-*
>वाहन संख्या DTO के लॉगिन में जायेगा, जिसे DTO द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
>सत्यापन के बाद सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में जायेगी।
इस अवसर पर मंत्री श्री आलमगीर आलम, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री श्रीमती जोबा मांझी, मंत्री श्री बादल पत्रलेख, मंत्री श्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, श्रीमती हिमानी पांडेय, सचिव खाद्य आपूर्ति व सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग एवं अन्य उपस्थित थे |
###
================
*#Team PRD (CMO)*
*प्रेस विज्ञप्ति-23/2022*
*19 जनवरी 2022*
*मंत्रालय*
=================
*रांची*
*★राशनकार्ड धारियों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना हेतु एप लांच*
*★गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री दुमका से करेंगे योजना का शुभारम्भ, लाभुकों को मिलने लगेगा योजना का लाभ*
==================
*रांची*
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अथवा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित गरीब लोगों को उनके दो-पहिया वाहन के लिए "पेट्रोल सब्सिडी योजना" के तहत निबंधन हेतु CMSUPPORTS एप लांच किया। अब एप या http://jsfss.jharkhand.gov.in में निबंधन कर राशन कार्ड धारी योजना का लाभ ले सकेंगे। 26 जनवरी 2022 से योजना के जरिये राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों को अपने दो-पहिया वाहन के लिए प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रूपये की सब्सिडी यानि 250 रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी। मुख्यमंत्री 26 जनवरी 2022 को दुमका से योजना का शुभारम्भ कर योजना की आहर्ता पूर्ण करने वाले लाभुकों को लाभान्वित करेंगे।
*★पेट्रोल सब्सिडी योजना हेतु ये है अहर्ता:-*
>आवेदक को राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अथवा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम का राशन कार्ड धारी होना चाहिए।
>राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापित आधार संख्या अंकित होना चाहिए।
>आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।
>आवेदक के वाहन का निबंधन आवेदक के नाम से होना चाहिए।
>आवेदक का वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
>आवेदक का दो- पहिया वाहन झारखण्ड राज्य में निबंधित होना चाहिए।
*★ऐसे करें रजिस्टर/निबंधन:-*
>CMSUPPORT एप अथवा http://jsfss.jharkhand.gov.in में जाकर आवेदक को अपना राशन कार्ड एवं आधार संख्या डालना होगा, जिसके उपरांत उनके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा।
>आवेदक का राशन कार्ड संख्या Login तथा परिवार के मुखिया का आधार का अंतिम आठ अंक का Password होगा।
>OTP सत्यापन के बाद आवेदक राशनकार्ड में नाम चुनते हुए वाहन संख्या एवं ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करेंगे।
*ऐसे होगा सत्यापन:-*
>वाहन संख्या DTO के लॉगिन में जायेगा, जिसे DTO द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
>सत्यापन के बाद सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में जायेगी।
इस अवसर पर मंत्री श्री आलमगीर आलम, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री श्रीमती जोबा मांझी, मंत्री श्री बादल पत्रलेख, मंत्री श्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, श्रीमती हिमानी पांडेय, सचिव खाद्य आपूर्ति व सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग एवं अन्य उपस्थित थे |
###
================
*#Team PRD (CMO)*
💐💐 GOOD NEWS 💐
सभी VLE भाई को बहुत हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ की CSC और SBI के बिच मे एग्रीमेंट हुआ हैं FARMER AGREE लोन के लिए.
जैसा की आप सभी जानते हैं की SBI का RATE OF INTEREST सब से कम होता हैं. अतः हमारे लिए सुनहरा अवसर हैं की हम अपने जनता की मदद करे और अपनी INCOME को बढ़ाये.
आप सभी लोग अपने छेत्र के किसान से बात करे अगर उनको किसी भी प्रकार का लोन चाहिए तो नीचे दिये गये फॉर्मेट मे किसान का डिटेल SHARE करे. हम लोग सब मिल कर उस किसान का लोन पास करवाने मे आपकी मदद करेंगे.
अगर भविष्य मे SBI का BC पॉइंट CSC की माध्यम से दिया जाता हैं तो जो VLE इस काम मे अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनको पहले प्राथीमिक्ता दे जाएगी.
आप सभी लोग इस अवसर का फायदा उठाये और ज्यादा से ज्यादा किसान का लोन की लिए एप्लीकेशन ले.
किसान का DETAILS इस फॉर्मेट मे SEND करे.
1. किसान का नाम
2.मोबाइल नम्बर
3. लोन का प्रकार
4. ग्राम पंचायत
5. ब्लॉक
6. जिला
7. SBI नज़दीकी ब्रांच का नाम.
8. ब्रांच का ब्लॉक.
Vle अपना details भी send करे गे.
Vle का नाम
Csc id
Gp
Block
डिस्ट्रिक्ट
Vle का Mobile नम्बर
अगर जिन vle. जे पास 10 किसान का डाटा हैं तो वो मुझे excel मे सारा details किसान का भर कर whatsapp पे भेजे या मुझे mail कर दे
Excel मे अपना details भी भरे गे vle लोग.
1 लोन पास होने पे vle को 500 कमीशन मिलेगा.
s.alam@csc.gov.in पे
किसी भी जानकारी की लिए अपने जिला की csc मैनेजर से या मुझसे सम्पर्क करे
धन्यवाद
Csc बैंकिंग टीम
रांची
सभी VLE भाई को बहुत हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ की CSC और SBI के बिच मे एग्रीमेंट हुआ हैं FARMER AGREE लोन के लिए.
जैसा की आप सभी जानते हैं की SBI का RATE OF INTEREST सब से कम होता हैं. अतः हमारे लिए सुनहरा अवसर हैं की हम अपने जनता की मदद करे और अपनी INCOME को बढ़ाये.
आप सभी लोग अपने छेत्र के किसान से बात करे अगर उनको किसी भी प्रकार का लोन चाहिए तो नीचे दिये गये फॉर्मेट मे किसान का डिटेल SHARE करे. हम लोग सब मिल कर उस किसान का लोन पास करवाने मे आपकी मदद करेंगे.
अगर भविष्य मे SBI का BC पॉइंट CSC की माध्यम से दिया जाता हैं तो जो VLE इस काम मे अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनको पहले प्राथीमिक्ता दे जाएगी.
आप सभी लोग इस अवसर का फायदा उठाये और ज्यादा से ज्यादा किसान का लोन की लिए एप्लीकेशन ले.
किसान का DETAILS इस फॉर्मेट मे SEND करे.
1. किसान का नाम
2.मोबाइल नम्बर
3. लोन का प्रकार
4. ग्राम पंचायत
5. ब्लॉक
6. जिला
7. SBI नज़दीकी ब्रांच का नाम.
8. ब्रांच का ब्लॉक.
Vle अपना details भी send करे गे.
Vle का नाम
Csc id
Gp
Block
डिस्ट्रिक्ट
Vle का Mobile नम्बर
अगर जिन vle. जे पास 10 किसान का डाटा हैं तो वो मुझे excel मे सारा details किसान का भर कर whatsapp पे भेजे या मुझे mail कर दे
Excel मे अपना details भी भरे गे vle लोग.
1 लोन पास होने पे vle को 500 कमीशन मिलेगा.
s.alam@csc.gov.in पे
किसी भी जानकारी की लिए अपने जिला की csc मैनेजर से या मुझसे सम्पर्क करे
धन्यवाद
Csc बैंकिंग टीम
रांची