ARYAN Digital Seva
2.89K subscribers
287 photos
3 videos
64 files
751 links
नमस्कार दोस्तों ARYAN Digital Seva में आपका स्वागत है में त्रिलोचन कुमार महतो आपका स्वागत करता हूँ
Download Telegram
*सभी VLEs ध्यान दे -*

*न्याय विभाग एवं CSC के निर्देशानुसार टेली लॉ सर्विस के अन्तर्गत PLV (Para legal Volunteer) की सेवाएं 1 अप्रैल 2022 से समाप्त की जा रही है। इसके बाद PLV का मानदेय नही दिया जायेगा। VLEs द्वारा टेली लॉ सर्विस में कार्य पहले के जैसा ही किया जाता रहेगा।*

*नोट - सभी VLEs के द्वारा टेली लॉ में केस रजिस्टर किये जाएंगे एवं प्रति केस के हिसाब से VLE को कॉमिशन दिया जायेगा। टेली लॉ सर्विस पहले के जैसे ही चालू रहेगी।*
*📢📢 महत्वपूर्ण सूचना 📢📢*

*निम्नलिखित सरल कार्य करके Cultural survey project मै अपना पंजीकरण करें।*
*1. culturemap.in पर जाएं।*
*2. login button पर क्लिक करें।*
*3. digital seva button पर क्लिक करें।*
*4. अपना CSCID और password दर्ज करें, sign in button पर क्लिक करें।*
*5. simple फॉर्म भरें और register button पर क्लिक करें। आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।*

*यह सेवा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। वीएलई जो पहले गांव का पंजीकरण और आवंटन करेगा, वह पहले सर्वेक्षण कर सकता है। पहले 10 सर्वे करने पर VLE को commission के साथ इंसेंटिव भी मिलेगा।*
Forwarded from ARYAN Digital Seva
यहाँ से करें Meesho App Download :-
my referral code: ENJUVFT554. Download now - https://meesho.com/invite/ENJUVFT554
मीसो से खरीद सकते हैं सबसे सस्ते दामों पर अपने लिए अपने घर के लिए सारा सामान । अभी चल रहा है सबसे बड़ा ऑफर ।
Hi, Trilochan Kumar has sent you a special gift 🎁

Save *extra 15%* 🎊 using the code: ENJUVFT554

Join Trilochan Kumar and shop Best Quality Products at Lowest Prices and Free Delivery.

Download now 👇: https://meesho.com/invite/ENJUVFT554
‼️‼️‼️‼️‼️‼️

जिनको भी डीजीपे का माइक्रो एटीएम आर्डर करना है। आज ही कर लीजिए। ऑफर आज तक के लिए ही है। डिजिटल सेवा पोर्टल में लॉगिन करेंगे। mATM सर्च करें ,प्रोडक्ट को सेलेक्ट करेंगे। एवं आर्डर प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे। उसके बाद स्क्रीन शॉट मेरे साथ शेयर करेंगे।

*मूल्य - 2100₹ मात्र*
माननीय मंत्री श्री किरेन रिजिजू द्वारा श्रीनगर में पीएमजेएवाई कार्ड वितरित

कानून और न्याय मंत्री माननीय श्री किरेन रिजिजू ने जिला प्रशासन श्रीनगर द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया और लाभार्थियों के बीच पीएमजेएवाई सेहत कार्ड और ई-श्रम कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर बोलते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा, डिजिटल साक्षरता, बैंकिंग और जी2सी सेवाओं जैसी बुनियादी सुविधाओं का अधिकार है। सीएससी के माध्यम से आउटरीच कार्यक्रम लोगों को उनके मुद्दों को हल करने के लिए सीधे संपर्क करने के लिए एक स्थान की प्रदान करता है। सरकार चाहती है कि जम्मू-कश्मीर का प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो और इस संबंध में कई पहल की जा रही हैं।
एक यूनिट में 9 वाट एलईडी बल्ब - 300 एसकेडी एलईडी बल्ब

9 वाट एलईडी बल्ब - 300 एसकेडी एलईडी बल्ब एक यूनिट में उपलब्ध हैं।

इच्छुक वीएलई इस यूनिट को डिजिटल सेवा पोर्टल से खरीद सकते हैं।

वीएलई इस यूनिट को नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं: https://eseva.csccloutinicschazaar/Defaultaspx
पीएमजीदिशा के तहत 4.90 करोड़ नागरिकों का प्रशिक्षण पूर्ण

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा) को ग्रामीण भारत में 6 करोड़ ग्रामीण परिवारों (प्रति परिवार एक व्यक्ति) को कवर करके डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए लाया गया था। 5.78 करोड़ से अधिक नागरिकों ने नामांकन किया और 4.90 करोड़ नागरिकों ने पीएमजीदिशा के तहत अपना प्रशिक्षण पूरा किया है।