ARYAN Digital Seva
2.95K subscribers
287 photos
3 videos
64 files
751 links
नमस्कार दोस्तों ARYAN Digital Seva में आपका स्वागत है में त्रिलोचन कुमार महतो आपका स्वागत करता हूँ
Download Telegram
प्रिये CSC VLE
आपको सूचित किया जाता हैं कि अपने CSC सेंटर पे *CSC PAY POINT* का बैनर आवश्य लगाए !

Regards
DigiPay Team, Jharkahnd !
डाक मित्र सेवा शुरू करने के लिए सीएससी की भारतीय डाक के साथ साझेदारी


सीएससी ने अपने ग्राम स्तर के उद्यमियों के अंतिम मील नेटवर्क के माध्यम से सीएससी डाक मित्र सेवा शुरू करने के लिए भारतीय डाक के साथ भागीदारी की है। सेवा के तहत, देश भर में 4.5 लाख वीएलई सीएससी के केंद्रीकृत डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से नागरिकों की ओर से स्पीड पोस्ट और पंजीकृत पार्सल बुक कर सकते हैं, भुगतान कर सकते हैं, और फिर बारकोड पेस्ट कर सकते हैं और डिलीवरी के लिए निकटतम डाकघर में पार्सल पहुंचा सकते हैं।

देश भर में 4.5 लाख सीएससी में डाक मित्र सेवा शुरू होने के साथ, डाक विभाग की पार्सल और स्पीड पोस्ट सेवा में तेजी आने और नागरिकों को निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने की उम्मीद है। आज सीएससी के माध्यम से सेवा के शुभारंभ की घोषणा करते हुए, प्रबंध निदेशक, डॉ दिनेश त्यागी ने कहा: “ यह साझेदारी सीएससी और भारतीय डाक दोनों के लिए एक जीत की स्थिति है क्योंकि सीएससी डाक मित्र सेवा न केवल भारत में डाक सेवाओं को लोकप्रिय बनाने में मदद करेगी वरन ग्रामीण भारत में रसद स्थान, लेकिन वीएलई और डाकघर के लिए बढ़ी हुई आय भी सुनिश्चित करता है। यह सेवा ग्रामीण भारत में एसएचजी और एमएसएमई का भी समर्थन करेगी, जिससे वे सीएससी वीएलई के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने और आपूर्ति करने में सक्षम होंगे। वीएलई उन्हें उचित पैकेजिंग में मदद और समर्थन भी करेगा। डाक मित्र सेवा एक गेम चेंजर साबित होगी और सरकार के ग्राम स्वराज और आत्म निर्भर भारत के दृष्टिकोण को बढ़ावा देगी।

https://www.facebook.com/100064381191370/videos/570335471328845
Photo from ARYAN Digital Seva
सर्वश्रेष्ठ योगासन प्रतियोगिता

प्रिय वीएलई,

8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुरस्कृत होने का अवसर प्राप्त करें। 21 जून, 2022 को योग करते हुए निम्नलिखित हैशटैग और हैंडल का उपयोग करते हुए ट्विटर पर अपनी तस्वीरें अपलोड करें:

@moayush
@CSCegov_
@CSCSPV_Health

#YogaForHumanity
#AzadiKaAmritMahotsav
#MyYogaMyPose
#CSCIDY2022

प्रत्येक राज्य से शीर्ष 3 वीएलई को पुरस्कृत किया जाएगा

पुरस्कृत राशि :-
(1) 11000
(2) 7000
(3) 5000

विजेताओं की घोषणा 30 जून, 2022 को की जाएगी।

कृपया ध्यान दें: फोटो अपलोड करते समय कैप्शन में अपनी सीएससी आईडी, राज्य और जिले का उल्लेख अवश्य करें।
*सभी VLE ध्यान दें:-*

Yoga International Day 2022

*VLE Link:-*

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSc77NJAjhVD81aTJx4uyGd8Godwx8NYCZy94lBkf53MkRbktA/viewform

*IDY 2022 Citizen Format:-*

International Day of Yoga 2022 में भाग लेने वाले *Citizens कि Data VLE इस लिंक पे अपडेट करेंगें l*

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeOSJqNT9P5PMcc8uuq5hcriH9ifaF5fAvgiTjzmH37CIcpOQ/viewform

*सही Citizen data भरने वाले VLE को मिलेंगे 3 रुपए प्रति Data*
*📢📢 महत्वपूर्ण सुचना 📢📢*

बहुत ही हर्ष के साथ आपको सूचित किया जाता है की टेली-लॉ सर्विस के अंतर्गत कमीशन में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब वीएलई कमीशन *65 रुपये* हो गए हैं। बदले हुए कमीशन *1 अप्रैल 2022* से लागू होंगे। पीएलवी कमीशन अब पीएलवी के अकाउंट में डायरेक्ट दिया जाएगा, सभी वीएलई अपने पीएलवी के निम्नलिखित विवरण नीचे दिए गए लिंक के जरीये अपलोड करे:

सीएससीआईडी:
वीएलई नाम:
पीएलवी नाम:
पीएलवी के बैंक का नाम:
पीएलवी का खाता संख्या :
आईएफएससी कोड:
पीएलवी का पैन कार्ड नंबर:

लिंक -https://forms.gle/EA57b5wEbJke29TR8

जो भी वीएलई डिटेल्स शेयर नहीं करेंगे उनकी पेमेंट होल्ड मी रहेगी तो सभी वीएलई से अनुरोध है की डिटेल्स जल्द से जल्द शेयर करें।
Jinho ne apna documents aadhar service ke liye DM ya csc state office me jma kiye hai vo sabhi log apna apna niche diye hue service ka target pura kar len . Taki aap logo ka credentials jaldi se ban sake aur aapki aadhar ki service jaldi se jaldi chalu ho sake.

1. NPS. 20
2. Telemedicine. 50
3. Life / general insurance. 10
4. Demat. 10 ek account open pe csc se Rs.320 / ruprye ka commission dega.
5. IRCTC. 10 transaction
6. Digital seva portal se 500 ka transaction
7. Estore. - Rs.10000 ka order ya 10 orders
8. digipay. 500 transaction
9. PMJAY/ eshram - 500 each
10. CIBIL - 1
11. PMGDISHA/ BCC - 100 Certification


Sare log ye sara target pura kare.

Koi bhi problem ke liye csc manager ya state me contact kare.

DMs sare vle ko sari services ki training den aur ye sari services ka.target pura karwae.
प्रिय VLEs,

🎉 *CSC RENAULT MILAN UTSAV*🎉

अब आप सभी लोग अपने कस्टमर के लिए भी Renault Car की बुकिंग कर सकते हैं. जिसमें आपको आकर्षक कमिशन मिलेगा.

Renault Kwid के लिए 2700/=
Renault Triber के लिए 3600/=
Renault Duster के लिए 4500/=

🚗यदि आप खुद अपने परिवार के लिए Renault कार खरीदते है तब आपको अलग से स्पेशल अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.

ऑफर अवधि - 30 जून तक

KWID पर 12 हजार का स्पेशल डिस्काउंट
TRIBER पर 18 हजार का स्पेशल डिस्काउंट
DUSTER पर 25 हजार का स्पेशल डिस्काउंट

*Full Tank Petrol Free for today's (24th June) Booking*

यह ऑफर झारखंड के सभी VLE self purchase और VLEs referrel Customers के लिए उपलब्ध है.😍

तो आज ही अपने लिए book करें अपने estore VLE APP se.👍

Customer से बुकिंग कराने के लिए Renault Car को अपने प्रॉडक्ट में Add करें और Customer App से बुकिंग करवाएं.

ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिला CSC कार्यालय में कॉल करें.

साभार
CSC स्टेट टीम
धन्यवाद.
DearTeam
we are planning to organise *Pmgdisha Examination Day on 1st July.* Ask your respective district VLEsto conduct maximum examination on the Day.