ARYAN Digital Seva
2.89K subscribers
287 photos
3 videos
64 files
751 links
नमस्कार दोस्तों ARYAN Digital Seva में आपका स्वागत है में त्रिलोचन कुमार महतो आपका स्वागत करता हूँ
Download Telegram
*📢📢 महत्वपूर्ण सुचना 📢📢*

बहुत ही हर्ष के साथ आपको सूचित किया जाता है की टेली-लॉ सर्विस के अंतर्गत कमीशन में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब वीएलई कमीशन *65 रुपये* हो गए हैं। बदले हुए कमीशन *1 अप्रैल 2022* से लागू होंगे। पीएलवी कमीशन अब पीएलवी के अकाउंट में डायरेक्ट दिया जाएगा, सभी वीएलई अपने पीएलवी के निम्नलिखित विवरण नीचे दिए गए लिंक के जरीये अपलोड करे:

सीएससीआईडी:
वीएलई नाम:
पीएलवी नाम:
पीएलवी के बैंक का नाम:
पीएलवी का खाता संख्या :
आईएफएससी कोड:
पीएलवी का पैन कार्ड नंबर:

लिंक -https://forms.gle/EA57b5wEbJke29TR8

जो भी वीएलई डिटेल्स शेयर नहीं करेंगे उनकी पेमेंट होल्ड मी रहेगी तो सभी वीएलई से अनुरोध है की डिटेल्स जल्द से जल्द शेयर करें।
*IRCTC TICKET BOOKING UPDATE*

पुराने तरीके से agent का ticket बुक नही होगा नया तरीका को पढ़े , समझे

Csc के सारे agent को नए वेबसाइट पर transfer कर दिया गया है। जो अब या तो इस लिंक से बुक होगा या यही लिंक को csc id के अंदर से खोले । जिसका फ़ोटो group में दिए है

Link
https://trainbooking.csccloud.in

1. नया agent id आपको इस site booking के दौरान अपने आप भरा आएगा , मतलब payment से पहले आपको अपने आप आपका नया agent id दिख जाएगा और password पुराना वाला लेगा जो पहले से icsceg वाला id का था

2. अब irctc लिंक मोबाइल में otp जाता है, आधार वाले में नही

3. जो mobile भूल गए है, वो अपना irctc में नया mobile update कर ले 24 घंटे में नया mobile में otp आने लगेगा|
Otp के कारण अगर wallet से रुपिया कट जाए तो थोड़ा देर रुके वो same day 1 से 2 घंटे में वापस हो जाएगा csc wallet में

4. जिन्हें agent id पता है और password नही पता दिन के 10 से 2 के बीच इस तरह का मैसेज भेजे लिख कर पासवर्ड reset करवा दिया जाएगा

New Password Request
Agent id
Csc id

5. Group का pdf को देखे और booking से लेके cancel तक का process को बढ़िया से देखे

6. ticket cancel करने के बाद ग्राहक से otp लेके उसको verification करना पड़ता है। तब ही रुपिया वापस मिलेगा वो भी 72 घंटे के अंदर और booking के समय ग्राहक का mobile नंबर को 5 बार गौर से देखे

6. गलत नंबर रहने पर cancel कर समय अनजान आदमी otp नही देगा और आपको refund जल्दी नही मिल पायेगा। उसके लिए लंबा तरीका है और समय भी बहुत लगता है।

सावधानी से काम करे ताकि समय बर्बाद न हो

*जिनका id नही बना है वो भी अब जल्द बनके मिल जाएगा , देरी के कारण ही नया वेबसाइट बनाया गया है*
*VLE के लिए खुशखबरी:-*

जो VLE PMGDISHA में 500
रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेशन 12/8/2022 तक में पूरा कर लेते हैं उन्हें PMGDISHA के अंतर्गत आने वाले नए नए संख्या के लिए ID मेप कि जाएगी, सभी VLE PMGDISHA में रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेशन का काम उपरोक्त तिथि से पहले पूरा कर ले ताकि उन्हें योजना के अंतर्गत नए संख्या पर काम करने का अवसर प्राप्त हो सके |

*धन्यवाद*
प्रिय VLEs,
*यदि आप सीएससी बाल विद्यालय खोलना चाहते हैं तो इस गूगल फॉर्म को जल्द भरें। या आपके क्षेत्र में पहले से कोई स्कूल चल रही हैं तो उस स्कूल को भी यह फॉर्म भरवाएl*

https://forms.gle/4zmChJeoBqJFymcS8

*गूगल फॉर्म भरने वाले VLE से हमारी टीम जल्द ही संपर्क करेगीl*

*धन्यवाद*

CSC SVP
Ranchi
⭕️⭕️⭕️⭕️⭕️⭕️
*एक महत्वपूर्ण सूचना*

*प्रिय VLEs,*

आप सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि....

*आज दिनांक 15/07/2022..दिन शुक्रवार को जिला लेवल पर एकदिवसीय ट्रेनिंग (Workshop ) का आयोजन किया गया है!*

*Training Location :-*
*न्यू समाहरणालय सभागार )* *पाण्डुबाथान गोड्डा*

*Date:- 15/07/2022*
*Time :- 10 बजे सुबह*
*दिन :- शुक्रवार*


*Training* में इस बिंदु पर चर्चा की जायेगी
1) *Medha milk*
2) *CSC Bal Vidyalaya*
3) *Lamps पैक्स/ FPO*
4) *PDS*
5) *CSC academy*
6) *Digipay*
7) * *Digital Seva Portal*
And Other Education services.

*इस एकदिवसीय ट्रेनिंग (Workshop) में CSC Office Ranchi के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे!*


आप सभी लोगों से अनुरोध है कि इस Important Training में शामिल होना अनिवार्य है।

*Thanks*
*CSC Team*
*GODDA*