ARYAN Digital Seva
2.89K subscribers
287 photos
3 videos
64 files
751 links
नमस्कार दोस्तों ARYAN Digital Seva में आपका स्वागत है में त्रिलोचन कुमार महतो आपका स्वागत करता हूँ
Download Telegram
Live stream started
trilochangodda@gmail.com
Live stream finished (29 minutes)
Photo from csc vle
https://amzn.to/3n83R0m
मोरफ़ो का किसी का तार खराब हो गया या फिर टूट गया है तो यहां से ले कर के अपने से लगा सकते हैं
बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने के लिए हमने क्षेत्रीय भाषाओं में सीएससी के लिए बैनर डिजाइन किए हैं। ये बैनर वीएलई टेली-लॉ डैशबोर्ड में उपलब्ध कराए गए हैं।

वीएलई को बैनरों को प्रिंट करना होगा और उन्हें सीएससी में रखना होगा। हम सीएससी को बैनर छापने के लिए 400/- रुपये की प्रतिपूर्ति करेंगे।

राशि प्राप्त करने के लिए, वीएलई को निम्नलिखित कदम उठाने होंगे:

1. वांछित क्षेत्रीय भाषा में बैनर डाउनलोड करें, इसे प्रिंट करें (आकार 4 * 3 फीट), और इसे सीएससी में रखें (बैनर वीएलई टेली-लॉ डैशबोर्ड में उपलब्ध कराए गए हैं)
2. वीएलई के पास अपना नाम/सीएससी नाम/स्थान विवरण सफेद पट्टी में लिखने का विकल्प होता है जो बैनर के नीचे होता है (नमूना संलग्न)
3. वीएलई को डैशबोर्ड में बैनर की छवि अपलोड करनी होगी
4. एक बार जब हम बैनर का विवरण प्राप्त कर लेते हैं तो वीएलई को 400/- रुपये का भुगतान किया जाएगा।
5. बैनर साइज - 4*3 फीट।
https://twitter.com/Gulshan84136335/status/1436687986272444417?s=19



नमस्कार इस भाई का चैनल यूट्यूब में रिमूव कर दिया है अगर आप सभी री ट्वीट करेंगे तो चैनल वापस आ जाएगा मदद करें रिपीट करें धन्यवाद त्रिलोचन कुमार महतो
_*सभी VLE जो बाल विद्यालय करने के लिए इच्छुक हैंl वह नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैंl आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 हैl*_

*आवेदन करते वक्त निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:-*

_1. अपलोड किए जाने वाले सभी फोटोग्राफ की Size 1MB से कम और Video की साइज 10 MB से कम होनी चाहिएl_

_2. VLE और सभी शिक्षकों का आवेदन फॉर्म में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अलग अलग होनी चाहिएl_

_3. सभी फोटो और वीडियो का नाम निम्नलिखित तरीके से save करके फिर फॉर्म में अपलोड करेंl Pic1 Pic2 Pic3 Pic4 Video1 (यानी वीडियो और फोटो के नाम बिना किसी स्पेशल कैरेक्टर के save किया जाना चाहिए, अन्यथा फॉर्म में त्रुटि आ जाएगी)_

*ध्यान दें:-*

_1. कोई आवेदन शुल्क नहीं l_

_2. कोई सिक्योरिटी डिपाजिट नहीं l_

_3. कोई फ्रेंचाइजी फीस नहींl_

*आवेदन करने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जाएं जहां बाल विद्यालय से संबंधित सभी सूचनाएं और जानकारियां उपलब्ध हैंl*

cscbalvidyalaya.cscacademy.org
**** आवश्यक सूचना ****

Dear VLE,
आप सभी जिन्होंने अभी तक pmgdisha id पर पंचायत डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं किया है.. जल्दी अपलोड कीजिये...


Note-
जो pmgdisha id approve हो गया है और जो pmgdisha id new apply किये है... दोनों को पंचायत डाक्यूमेंट्स अपलोड करना ज़रूरी है.
*ई-श्रम से संबंधित चेतावनी*
प्रिय VLE,
अभीतक के प्राप्त आंकड़ो के आधार पे ऐसा पाया गया है कि जिले के बहोत सारे VLE अभी तक ई-श्रम पे *कार्य नही कर रहे है*। जबकि सभी VLEs को ई-श्रम के अन्तर्गत कार्य करना *अनिवार्य है।*

जो VLE अभी तक ई-श्रम के अन्तर्गत कार्य नही कर रहे है, वो तत्काल अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे न करने की स्थिति में *सम्बंधित की सभी सेवाएं निरस्त हो जाएगा।*