Motivational Thought
20.3K subscribers
674 photos
251 videos
359 links
❣️ हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिन में...
कुछ ना कुछ अच्छा ज़रूर होता है ❣️

🦚 @ShriKrishnaSuvichar

🐣 Owner : @PrachiGunjaria_Bot
Download Telegram
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
👑👑


Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
👑👑


Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
👑👑


Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
𝙉𝙞𝙘𝙚 𝙩𝙝𝙤𝙪𝙜𝙝𝙩 👍👍

Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
जंगल में एक गर्भवती हिरनी बच्चे को जन्म देने को थी। वो एकांत जगह की तलाश में घुम रही थी, कि उसे नदी किनारे ऊँची और घनी घास दिखी। उसे वो उपयुक्त स्थान लगा शिशु को जन्म देने के लिये।

वहां पहुँचते ही उसे प्रसव पीडा शुरू हो गयी।उसी समय आसमान में घनघोर बादल वर्षा को आतुर हो उठे और बिजली कडकने लगी।

उसने दाये देखा, तो एक शिकारी तीर का निशाना, उस की तरफ साध रहा था। घबराकर वह दाहिने मुडी, तो वहां एक भूखा शेर, झपटने को तैयार बैठा था। सामने सूखी घास आग पकड चुकी थी और पीछे मुडी, तो नदी में जल बहुत था।

मादा हिरनी क्या करती ? वह प्रसव पीडा से व्याकुल थी। अब क्या होगा ? क्या हिरनी जीवित बचेगी ? क्या वो अपने शावक को जन्म दे पायेगी ? क्या शावक जीवित रहेगा ?

क्या जंगल की आग सब कुछ जला देगी ? क्या मादा हिरनी शिकारी के तीर से बच पायेगी ?क्या मादा हिरनी भूखे शेर का भोजन बनेगी ?

वो एक तरफ आग से घिरी है और पीछे नदी है। क्या करेगी वो ?

हिरनी अपने आप को शून्य में छोड, अपने बच्चे को जन्म देने में लग गयी। कुदरत का कारिष्मा देखिये। बिजली चमकी और तीर छोडते हुए, शिकारी की आँखे चौंधिया गयी। उसका तीर हिरनी के पास से गुजरते, शेर की आँख में जा लगा,शेर दहाडता हुआ इधर उधर भागने लगा।और शिकारी, शेर को घायल ज़ानकर भाग गया। घनघोर बारिश शुरू हो गयी और जंगल की आग बुझ गयी। हिरनी ने शावक को जन्म दिया।

शिक्षा - हमारे जीवन में भी कभी कभी कुछ क्षण ऐसे आते है, जब हम चारो तरफ से समस्याओं से घिरे होते हैं और कोई निर्णय नहीं ले पाते। तब सब कुछ नियति के हाथों सौंपकर अपने उत्तरदायित्व व प्राथमिकता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। निर्णय ईश्वर करता है हमें उस पर विश्वास कर उसके निर्णय का सम्मान करना चाहिए।


Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
. 🔺'जो होता है अच्छे के लिए होता है'🔺
______________________________________


एक दिन किसी राजा के हाथ की उंगली कट गई , इस पर पास खड़े मंत्री ने राजा से कहा कोई बात नहीं महाराज जो होता है अच्छे के लिए होता है । यह बात राजा को न तो समझ आई न ही अच्छी लगी उसने मंत्री से कहा तुम ये क्या कह रहे हो , एक तो मेरी उंगली कट गई और तुम कह रहे हो जो होता है अच्छे के लिए होता है , इसमे मेरा क्या अच्छा होगा ?

राजा ने कहा अच्छा ठीक है! जो होता है वो अच्छे के लिए होता है तो फिर मैं तुम्हे कारावास में डाल देता हूं फिर कहना जो हुआ अच्छा हुआ , और उसने मंत्री को कारावास में डलवा दिया ।

अगले दिन राजा अपने सैनिकों को लेकर शिकार करने जंगल मे गया । मगर जंगल में राजा तथा उसके सैनिको को वहाँ के जंगली कबीले वालों लोगों ने पकड़ लिया. कबीले के लोगों ने एक एक कर सारे सैनिको की बलि चढ़ा दी मगर जब राजा की बारी आयी तो उन्होंने देखा राजा की उंगली खंडित है, अतः उसकी बलि नहीं दी जा सकती इसलिए उन्होंने राजा को छोड़ दिया ।।

राजा जंगल से जैसे तैसे महल में आया और सीधे मंत्री के पास जा पहुंचा । उसने मंत्री से कहा मुझे माफ़ कर दो,तुम बिल्कुल सत्य कह रहे थे जो होता है अच्छे के लिये होता है , आज मेरी जान इस कटी हुई उंगली के कारण बच गयी , वरना मैं आज जीवित नहीं होता ।।

तब मंत्री ने कहा माफी मत मांगिये महाराज , मैंने कहा था न जो होता है अच्छे के लिए होता है, मैं तो आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं कि आप ने मुझे कारावास में डाल दिया अन्यथा मैं भी आपके साथ जाता और आप तो बच कर आ जाते मगर मेरा तो काम तमाम ही हो जाता..🤗

शिक्षा : जो होता है अच्छे के लिए होता है.
. ‼️ - कुछ ध्यान देने योग्य बातें- ‼️


1. लगातार दो बार से अधिक किसी को कॉल न करें। यदि वे आपकी कॉल नहीं उठाते हैं, तो मान लें कि इस वक्त उनके पास कुछ महत्वपूर्ण कार्य है।

2. उधार लिया धन पहले लौटाएँ और दूसरे व्यक्ति के याद दिलाने या माँगने का इन्तजार ना करें ! यह आपकी ईमानदारी और अच्छे चरित्र को दर्शाता है।

3. जब कोई आपको लंच / डिनर दे रहा हो तो कभी भी मेनू पर महंगे पकवान का ऑर्डर न करें। यदि संभव हो तो उन्हें ही आपके लिए अपनी पसंद का ऑर्डर करने के लिए कहें।

4. ओह! 'तो आपने अभी तक शादी नहीं की है'? या अरे! 'क्या आपके बच्चे नहीं हैं’ जैसे अजीबो गरीब सवाल नहीं पूछें।
'आपने घर क्यों नहीं खरीदा'? या 'आप कार क्यों नहीं खरीदते'? यह आपकी समस्या नहीं है।

5. अपने पीछे आने वाले व्यक्ति के लिए हमेशा दरवाजा खोलें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह लड़का है या लड़की, सीनियर है या जूनियर। आप सार्वजनिक रूप से किसी के भी साथ अच्छा व्यवहार करें।

6. यदि आप किसी दोस्त के साथ टैक्सी लेते हैं, और वह अभी भुगतान करता है, तो अगली बार आप भुगतान करने का प्रयास करें।

7. विभिन्न प्रकार के विचारों का सम्मान करें। याद रखें कि आपके लिए जो 6 दिख रहा है वो सामने से आने वाले लोगों को 9 दिखाई देगा।

8. लोगों से बात करते समय बीच में कभी बाधा न डालें। उन्हें अपनी बात कहने की अनुमति दें।

9. यदि आप किसी को चिढ़ाते हैं, और वे इसका आनंद नहीं लेते हैं, तो इसे रोकें और फिर कभी ऐसा न करें।

10. जब कोई आपकी मदद कर रहा हो तो "धन्यवाद" जरूर कहें।

11. सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करें! जरूरी हो तभी निजी तौर पर आलोचना करें।

12. किसी के वजन पर टिप्पणी करने का कभी कोई मतलब नहीं है। बस कहें, "आप शानदार दिखते हैं।"

13. जब कोई आपको अपने मोबाईल पर एक फोटो दिखाता है, तो स्वयं उसके मोबाइल पर बाएं या दाएं स्वाइप न करें। आपको नहीं पता कि आगे उसका निजी फोटो है।

14. यदि कोई सहकर्मी आपको बताता है कि उसे डॉक्टर से मिलना है, तो यह न पूछें कि किस लिये मिलना है?, बस कहें "मुझे आशा है कि आप ठीक हैं"। अपनी व्यक्तिगत बीमारी बताने के लिए उन्हें असहज स्थिति में न डालें।

15. अगर आप अपने से नीचे के लोगों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करते हैं तो लोग नोटिस करेंगे।

16. यदि कोई व्यक्ति आपसे सीधे बात कर रहा है, तो अपने फोन को देखना अशिष्टता है.

17. जब तक आप से नहीं पूछा जाये तब तक कभी भी बिन मांगे सलाह न दें.

18. जब किसी से लंबे समय के बाद मिल रहे हो तो, जब तक वे इसके बारे में बात न करें, तब तक उनसे उनकी उम्र और वेतन न पूछें.

19. अपने काम से काम रखें.

20. अपने धूप के चश्मे को हटा दें जिस समय आप किसी से सड़क पर बात कर रहे हैं। यह सम्मान की निशानी है। नेत्र संपर्क आपके भाषण में महत्वपूर्ण है।

21. गरीबों के बीच में अपने धन के बारे में कभी बात न करें।

22. मोबाइल का उतना ही उपयोग करें जितना जरूरी हो ...

नेट चलाने का एक समय अवश्य निश्चित करें ...!

23. कोशिश करें प्रतिदिन कोई ना कोई ऐसा एक काम जरूर करें कि दिल खुश हो जाए !

ऐसी पोस्ट शेयर करें। जिससे कि आपने जो कुछ सीखा है उससे दूसरों को भी सीखने में मदद मिले। और अपने भावी पीढ़ी को शिक्षा दें.

एक अच्छे चरित्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है.
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
𝙉𝙞𝙘𝙚 𝙩𝙝𝙤𝙪𝙜𝙝𝙩 👍👍

Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
जंगल में एक गर्भवती हिरनी बच्चे को जन्म देने को थी। वो एकांत जगह की तलाश में घुम रही थी, कि उसे नदी किनारे ऊँची और घनी घास दिखी। उसे वो उपयुक्त स्थान लगा शिशु को जन्म देने के लिये।

वहां पहुँचते ही उसे प्रसव पीडा शुरू हो गयी।उसी समय आसमान में घनघोर बादल वर्षा को आतुर हो उठे और बिजली कडकने लगी।

उसने दाये देखा, तो एक शिकारी तीर का निशाना, उस की तरफ साध रहा था। घबराकर वह दाहिने मुडी, तो वहां एक भूखा शेर, झपटने को तैयार बैठा था। सामने सूखी घास आग पकड चुकी थी और पीछे मुडी, तो नदी में जल बहुत था।

मादा हिरनी क्या करती ? वह प्रसव पीडा से व्याकुल थी। अब क्या होगा ? क्या हिरनी जीवित बचेगी ? क्या वो अपने शावक को जन्म दे पायेगी ? क्या शावक जीवित रहेगा ?

क्या जंगल की आग सब कुछ जला देगी ? क्या मादा हिरनी शिकारी के तीर से बच पायेगी ?क्या मादा हिरनी भूखे शेर का भोजन बनेगी ?

वो एक तरफ आग से घिरी है और पीछे नदी है। क्या करेगी वो ?

हिरनी अपने आप को शून्य में छोड, अपने बच्चे को जन्म देने में लग गयी। कुदरत का कारिष्मा देखिये। बिजली चमकी और तीर छोडते हुए, शिकारी की आँखे चौंधिया गयी। उसका तीर हिरनी के पास से गुजरते, शेर की आँख में जा लगा,शेर दहाडता हुआ इधर उधर भागने लगा।और शिकारी, शेर को घायल ज़ानकर भाग गया। घनघोर बारिश शुरू हो गयी और जंगल की आग बुझ गयी। हिरनी ने शावक को जन्म दिया।

शिक्षा - हमारे जीवन में भी कभी कभी कुछ क्षण ऐसे आते है, जब हम चारो तरफ से समस्याओं से घिरे होते हैं और कोई निर्णय नहीं ले पाते। तब सब कुछ नियति के हाथों सौंपकर अपने उत्तरदायित्व व प्राथमिकता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। निर्णय ईश्वर करता है हमें उस पर विश्वास कर उसके निर्णय का सम्मान करना चाहिए।


Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
. 🔺'जो होता है अच्छे के लिए होता है'🔺
__________

एक दिन किसी राजा के हाथ की
उंगली कट गई , इस पर पास खड़े मंत्री ने राजा से कहा कोई बात नहीं महाराज जो होता है अच्छे के लिए होता है । यह बात राजा को न तो समझ आई न ही अच्छी लगी उसने मंत्री से कहा तुम ये क्या कह रहे हो , एक तो मेरी उंगली कट गई और तुम कह रहे हो जो होता है अच्छे के लिए होता है , इसमे मेरा क्या अच्छा होगा ?

राजा ने कहा अच्छा ठीक है! जो होता है वो अच्छे के लिए होता है तो फिर मैं तुम्हे कारावास में डाल देता हूं फिर कहना जो हुआ अच्छा हुआ , और उसने मंत्री को कारावास में डलवा दिया ।

अगले दिन राजा अपने सैनिकों को लेकर शिकार करने जंगल मे गया । मगर जंगल में राजा तथा उसके सैनिको को वहाँ के जंगली कबीले वालों लोगों ने पकड़ लिया. कबीले के लोगों ने एक एक कर सारे सैनिको की बलि चढ़ा दी मगर जब राजा की बारी आयी तो उन्होंने देखा राजा की उंगली खंडित है, अतः उसकी बलि नहीं दी जा सकती इसलिए उन्होंने राजा को छोड़ दिया ।।

राजा जंगल से जैसे तैसे महल में आया और सीधे मंत्री के पास जा पहुंचा । उसने मंत्री से कहा मुझे माफ़ कर दो,तुम बिल्कुल सत्य कह रहे थे जो होता है अच्छे के लिये होता है , आज मेरी जान इस कटी हुई उंगली के कारण बच गयी , वरना मैं आज जीवित नहीं होता ।।

तब मंत्री ने कहा माफी मत मांगिये महाराज , मैंने कहा था न जो होता है अच्छे के लिए होता है, मैं तो आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं कि आप ने मुझे कारावास में डाल दिया अन्यथा मैं भी आपके साथ जाता और आप तो बच कर आ जाते मगर मेरा तो काम तमाम ही हो जाता..🤗

शिक्षा : जो होता है अच्छे के लिए होता है.


Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Watch till the end ❤️😍


Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
. एक प्रेरणादायक कहानी....
__________

एक अमीर आदमी था। उसने समुद्र मे अकेले घूमने के लिए एक नाव बनवाई।

छुट्टी के दिन वह नाव लेकर समुद्र की सेर करने निकला। आधे समुद्र तक पहुंचा ही था कि अचानक एक जोरदार तुफान आया। उसकी नाव पुरी तरह से तहस-नहस हो गई लेकिन वह लाईफ जैकेट की मदद से समुद्र मे कूद गया। जब तूफान शांत हुआ तब वह तैरता तैरता एक टापू पर पहुंचा लेकिन वहाँ भी कोई नही था। टापू के चारो और समुद्र के अलावा कुछ भी नजर नही आ रहा था। उस आदमी ने सोचा कि जब मैंने पूरी जिदंगी मे किसी का कभी भी बुरा नही किया तो मेरे साथ ऐसा क्यूँ हुआ..?

उस आदमी को लगा कि भगवान ने मौत से बचाया तो आगे का रास्ता भी भगवान ही बताएगा। धीरे धीरे वह वहाँ पर उगे झाड-पत्ते खाकर दिन बिताने लगा।

अब धीरे-धीरे उसकी श्रध्दा टूटने लगी, भगवान पर से उसका विश्वास उठ गया। उसको लगा कि इस दुनिया मे भगवान है ही नही। फिर उसने सोचा कि अब पूरी जिंदगी यही इस टापू पर ही बितानी है तो क्यूँ ना एक झोपडी बना लूँ ......?

फिर उसने झाड की डालियो और पत्तो से एक छोटी सी झोपडी बनाई। उसने मन ही मन कहा कि आज से झोपडी मे सोने को मिलेगा आज से बाहर नही सोना पडेगा। रात हुई ही थी कि अचानक मौसम बदला बिजलियाँ जोर जोर से कड़कने लगी.! तभी अचानक एक बिजली उस झोपडी पर आ गिरी और झोपडी धधकते हुए जलने लगी।

यह देखकर वह आदमी टूट गया आसमान की तरफ देखकर बोला तू भगवान नही, राक्षस है। तुझमे दया जैसा कुछ है ही नही तू बहुत क्रूर है। वह व्यक्ति हताश होकर सर पर हाथ रखकर रो रहा था। कि अचानक एक नाव टापू के पास आई। नाव से उतरकर दो आदमी बाहर आये और बोले कि हम तुमे बचाने आये हैं। दूर से इस वीरान टापू मे जलता हुआ झोपडा देखा तो लगा कि कोई उस टापू पर मुसीबत मे है।

अगर तुम अपनी झोपडी नही जलाते तो हमे पता नही चलता कि टापू पर कोई है। उस आदमी की आँखो से आँसू गिरने लगे।

उसने ईश्वर से माफी माँगी और बोला कि मुझे क्या पता कि आपने मुझे बचाने के लिए मेरी झोपडी जलाई थी.


सीख- दिन चाहे सुख के हों या दुख के, भगवान अपने भक्तों के साथ हमेशा रहते है !!




Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
𝙉𝙞𝙘𝙚 𝙩𝙝𝙤𝙪𝙜𝙝𝙩 👍👍

Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
GoodNight 👍👍

Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
Kya apko yaad hai... Aap kya ban na chahte the...? 🙂

Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Maan pasand aur sahi...! 👍👍

Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
🎩😂👋☃️🌟🕯🥶👼
🔤🔤🔤🔤🔤
🔤🔤🔤🔤🔤🔤🔤🔤
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
.

☀️'प्रेरणादायक कहानी- ध्यान से पढ़िए'☀️
__________

बहुत पहले आप ने एक चिड़िया
की कहानी सुनी होगी..जिसका एक दाना पेड़ के कंदरे में कहीं फंस गया था.

चिड़िया ने पेड़ से बहुत अनुरोध किया उस दाने को दे देने के लिए लेकिन पेड़ उस छोटी सी चिड़िया की बात भला कहां सुनने वाला था...

हार कर चिड़िया बढ़ई के पास गई और उसने उससे अनुरोध किया कि तुम उस पेड़ को काट दो, क्योंकि वो उसका दाना नहीं दे रहा...

भला एक दाने के लिए बढ़ई पेड़ कहां काटने वाला था..फिर चिड़िया राजा के पास गई और उसने राजा से कहा कि तुम बढ़ई को सजा दो क्योंकि बढ़ई पेड़ नहीं काट रहा और पेड़ दाना नहीं दे रहा...

राजा ने उस नन्हीं चिड़िया को डांट कर भगा दिया कि कहां एक दाने के लिए वो उस तक पहुंच गई है। चिड़िया हार नहीं मानने वाली थी...

वो महावत के पास गई कि अगली बार राजा जब हाथी की पीठ पर बैठेगा तो तुम उसे गिरा देना,क्योंकि राजा बढ़ई को सजा नहीं देता..बढ़ई पेड़ नहीं काटता...पेड़ उसका दाना नहीं देता..महावत ने भी चिड़िया को डपट कर भगा दिया...

चिड़िया फिर हाथी के पास गई और उसने अपने अनुरोध को दुहराया कि अगली बार जब महावत तुम्हारी पीठ पर बैठे तो तुम उसे गिरा देना क्योंकि वो राजा को गिराने को तैयार नहीं...

राजा बढ़ई को सजा देने को तैयार नहीं...बढ़ई पेड़ काटने को तैयार नहीं...पेड़ दाना देने को राजी नहीं।
हाथी बिगड़ गया...उसने कहा, ऐ छोटी चिड़िया..तू इतनी सी बात के लिए मुझे महावत और राजा को गिराने की बात सोच भी कैसे रही है?

चिड़िया आखिर में चींटी के पास गई और वही अनुरोध दोहराकर कहा कि तुम हाथी की सूंढ़ में घुस जाओ...चींटी ने चिड़िया से कहा, "चल भाग यहां से...बड़ी आई हाथी की सूंढ़ में घुसने को बोलने वाली।

अब तक अनुरोध की मुद्रा में रही चिड़िया ने रौद्र रूप धारण कर लिया...उसने कहा कि "मैं चाहे पेड़, बढ़ई, राजा, महावत, और हाथी का कुछ न बिगाड़ पाऊं...पर तुझे तो अपनी चोंच में डाल कर खा ही सकती हूँ...

चींटी डर गई...भाग कर वो हाथी के पास गई...हाथी भागता हुआ महावत के पास पहुंचा...महावत राजा के पास कि हुजूर चिड़िया का काम कर दीजिए नहीं तो मैं आपको गिरा दूंगा....राजा ने फौरन बढ़ई को बुलाया उससे कहा कि पेड़ काट दो नहीं तो सजा दूंगा...बढ़ई पेड़ के पास पहुंचा...बढ़ई को देखते ही पेड़ बिलबिला उठा कि मुझे मत काटो.मैं चिड़िया को दाना लौटा दूंगा...!!

"निष्कर्ष....👨‍✈️

आपको अपनी ताकत को पहचानना होगा...आपको पहचानना होगा कि भले आप छोटी सी चिड़िया की तरह होंगे, लेकिन ताकत की कड़ियां कहीं न कहीं आपसे होकर गुजरती होंगी...हर शेर को सवा शेर मिल सकता है, बशर्ते आप अपनी लड़ाई से घबराएं नहीं...

आप अगर किसी काम के पीछे पड़ जाएंगे तो वो काम होकर रहेगा यकीन कीजिए. हर ताकत के आगे एक और ताकत होती है और अंत में सबसे ताकतवर आप होते हैं. हिम्मत, लगन और पक्का इरादा ही हमारी ताकत की बुनियाद है..!!

बड़े सपनो को पाने वाले हर व्यक्ति को सफलता और असफलता के कई पड़ावों से गुजरना पड़ता है.

पहले लोग मजाक उड़ाएंगे,फिर लोग साथ छोड़ेंगे, फिर विरोध करेंगे फिर वही लोग कहेंगे हम तो पहले से ही जानते थे की एक न एक दिन तुम कुछ बड़ा करोगे!

रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!

थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा !!



Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
एक बार अर्जुन ने कृष्ण से पूछा-
माधव.. ये 'सफल जीवन' क्या होता है ?

कृष्ण अर्जुन को पतंग उड़ाने ले गए।अर्जुन कृष्ण को ध्यान से पतंग उड़ाते देख रहा था।

थोड़ी देर बाद अर्जुन बोला-

माधव.. ये धागे की वजह से पतंग अपनी आजादी से और ऊपर की ओर नहीं जा पा रही है,क्या हम इसे तोड़ दें?ये और ऊपर चली जाएगी.

कृष्ण ने धागा तोड़ दिया ..

पतंग थोड़ा सा और ऊपर गई और उसके बाद लहरा कर नीचे आयी और दूर अनजान जगह पर जा कर गिर गई...

तब कृष्ण ने अर्जुन को जीवन का दर्शन समझाया,पार्थ..'जिंदगी में हम जिस ऊंचाई पर हैं,

हमें अक्सर लगता की कुछ चीजें, जिनसे हम बंधे हैं वे हमें और ऊपर जाने से रोक रही हैं

जैसे :- घर-परिवार,अनुशासन,माता-पिता गुरू-और समाज और हम उनसे आजाद होना चाहते हैं...

वास्तव में यही वो धागे होते हैं - जो हमें उस ऊंचाई पर बना के रखते हैं. इन धागों के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे परन्तु बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो बिन धागे की पतंग का हुआ..

"अतः जीवन में यदि तुम ऊंचाइयों पर बने रहना चाहते हो तो, कभी भी इन धागों से रिश्ता मत तोड़ना.."

धागे और पतंग जैसे जुड़ाव के सफल संतुलन से मिली हुई ऊंचाई को ही 'सफल जीवन' कहते हैं..!!

जय श्री कृष्ण.👏


Agar Appko Post Pasand Aaya Ho Toh...
❤️ Double Tap Aur...
〽️ Share Zarur Kare... 🤗

Ese Hi Post Ke Liye Follow Kare...💕
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
      🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
😊
@ShriKrishnaSuvichar😊
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══