OXFORD ClASSES
1.07K subscribers
1.12K photos
57 videos
2.13K files
3.24K links
Download Telegram
कुछ PCS एग्जाम की डेट -

68th BPSC- 12 February 2023

CGPCS- 12 February 2023

UPPSC- 14 May 2023

MPPCS- 21 May 2023

UPSC- 28 May 2023

HPAS- 11 June 2023

UKPSC - 2 July 2023

https://t.me/oxford_classes
*Join Now for Daily Updates ➡️*

*डेली News Paper पाने के लिए best study group को join करें*



*Quiz telegram*


Https://t.me/gk_gs_quiz




Http://t.me/oxford_classes

👉👉भारतीय संविधान के भाग👈👈

((भारतीय संविधान के 22 भाग है))

➡️भाग - 1....... संघ और उनका राज्यक्षेत्र

➡️भाग - 2........ नागरिकता

➡️भाग - 3......... मूल अधिकार

➡️भाग - 4..........राज्य की नीति के निर्देशक तत्व
4 (क) मूल कर्तव्य

➡️भाग - 5......... संघ

➡️भाग - 6......... राज्य

➡️भाग - 7......... निकाल दिया गया निरस्त कर दिया गया

➡️भाग - 8 ...........संघ राज्य क्षेत्र

➡️भाग - 9........... पंचायत

9 (क) नगर पालिकाए
9 (ख) सहकारी समितियां

➡️भाग - 10 ...........अनुसूचित जाति, जनजातीय क्षेत्र

➡️भाग - 11 ...........संघ और राज्यों के बीच संबंध

➡️भाग - 12............ वित्त, संपत्ती, संविदाए और वाद

➡️भाग - 13........... भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम

➡️भाग - 14 ...........संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं

14 (क) ......अधिकरण

➡️भाग - 15......... निर्वाचन

➡️भाग - 16 .........कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध

➡️भाग - 17.......... राज्य भाषा

➡️भाग - 18......... आपात उपबंध

➡️भाग - 19......... प्रकीर्ण

➡️भाग - 20 .........संविधान का संशोधन

➡️भाग - 21............ अस्थाई, संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध

➡️भाग - 22......... संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिंदी में प्राधिकृत पाठ और निरसन
*Join Now for Daily Updates ➡️*

*डेली News Paper पाने के लिए best study group को join करें*



*Quiz telegram*


Https://t.me/oxford_classes_quiz




Http://t.me/oxford_classes

🔳 *TRICK* 🔸🔳

🏆 *गंगा नदी में मिलने वाली प्रमुख नदियाँ*

🎨Trick 🔹 यशोदा को राम सा कंगन चाहिए

👉य - यमुना

👉सो - सोन

👉दा - दामोदर

👉को - कोसी

👉रा - रामगंगा

👉म - महानंदा

👉सा - सारदा (काली गंगा)

👉क - करनाली

👉गन - गण्डक

(चाहिए - Silent)

😍 *अगर आपको ट्रिक पसंद आ रही है तो शेयर जरुर करे:-*

✴️ *Must Share & Support Us* ✴️
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं,
उनको भी करके दिखाना है।

https://instagram.com/mkcmotivation
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
1. कंचनजंगा भारत के किस राज्‍य में स्थित है?
-- सिक्किम में

2. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है?
-- अरावली

3.अरावली पर्वत का सर्वोच्‍च शिखर क्‍या कहलाता है?
-- गुरू शिखर

4. सबसे बडा हिमनद (ग्‍लेशियर) कौन सा है?
-- सियाचिन

5. हिमालय के सर्वोच्‍च शिखर की ऊँचाई कितनी है?
-- 8850 मीटर

6. कौन सी पहाडि़यॉं नर्मदा और ताप्‍ती नदियों के बीच है?
-- सतपुडा की पहाडि़यॉ

7. खैबर दर्रा कहॉ स्थित है?
-- पाकिस्‍तान व अफगानिस्‍तान के बीच

8. पालधार दर्रा किन दो राज्‍यों को जोड़ता है?
-- केरल व तमिलनाडु

9. नाथूला दर्रा किस राज्‍य में स्थित है?
-- उत्‍तराखण्‍ड में

10. जम्‍मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रें से होकर जाता है?
-- बनिहाल दर्रा

11. किस नदी के किनारे पर प्रसिद्ध महाकालेश्‍वर मंदिर है?
-- नर्मदा नदी

12. विश्‍व का सबसे बडा डेल्‍टा किन नदियों द्वारा निर्मित होता है?
-- गंगा एवं ब्रम्‍हपुत्र द्वारा

13. किस स्‍थान पर भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा का निर्माण करती है?
-- देवप्रयाग में

14.अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी प्रणाली से विभाजित होती है?
-- चम्‍बल एवं साबरमती

15. लूनी नदी कहा गिरती है?
-- कच्‍छ का रन में

16. तिब्‍बत में मानसरोवर झील के पास से कौन सी नदियां निकलती है?
-- सतलज,सिन्‍धु, ब्रम्‍हपुत्र

17. कौन सी नदी बांग्‍लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है?
-- ब्रम्‍हपुत्र

18. किस नदी को दूसरी गंगा के नाम से जाना जाता है?
-- कावेरी नदी को

19. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है?
-- मूँगफली

20. राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
-- जयपुर

21. उदयपुर की जवारा खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं?
-- जस्ता
https://t.me/+K9Niq5yGPU5jYzRl
22. महासागरीय एवं महाद्वीपीय परतों में किसके आधार पर अंतर पाया जाता है?
-- घनत्त्व

23. प्रायद्वीपीय भारत का कौन-सा तट शीतऋतु में अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है?
-- कोरोमण्डल तट

24. खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है?
-- छोटा नागपुर पठार

25. ‘टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है?
-- भागीरथी

26. किस हवा में चक्रवतीय गति का अभाव पाया जाता है?
-- टारनैडो

27. भारत में निम्न में से कौन-सी वनस्पति प्रमुख है?
-- पतझड़ वन

28. बहुचर्चित 'सरदार सरोवर परियोजना' निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
-- गुजरात

29. भारत के पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र में निम्न में से किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती है?
-- सदाबहार

30. भारत में जल विद्युत शक्ति के विकास में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
-- उत्तर प्रदेश

31. किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं?
-- 23 सितम्बर

32. भारत में नमक की प्राप्ति मुख्य रूप से किस स्रोत से होती है?
-- सागरीय जल-- चट्टानी नमक की परतें, झील एवं मृदा जल

33. किस नदी को वृहद गंगा के नाम से भी जाना जाता है
-- गोदावरी को

34. कौन सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है
-- कोसी

35. कौन सी नदी कपिल जलधारा प्रपात का निर्माण करती है
-- नर्मदा

36. कौन सी नदी ओडिशा का शोक कही जाती है
-- ब्राम्‍हणी
https://t.me/+K9Niq5yGPU5jYzRl
37. वैन गंगा और पैन गंगा किस की सहायक नदी है
-- गोदावरी की

38. किस नदी पर सबसे लम्‍बा सडक पुल बना है
-- गंगा

39. कौन सी नदी विश्‍व का सबसे बड़ा नदी द्वीप मजुली बनाती है
-- ब्रम्‍हपुत्र

40. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्‍य में बहता है
-- मध्‍यप्रदेश में

41. कौन सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है
-- ताप्‍ती नदी

42. कौन सी नदी पर भारत व पाकिस्‍तान का जल समझौता हुआ है
-- सिन्‍धु

43. सिन्‍धु समझौते के अनुसार भारत सिन्‍धु नदी के कितने प्रतिशत जल का प्रयोग कर सकता है
-- 20 प्रतिशत

44. कौन सी नदी भारत के केवल जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य से होकर बहती है
-- सिन्‍धु नदी

45. पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदियॉ है
-- कृष्‍णा नदी की

46. दमोदर नदी कहा से निकलती है
-- छोटा नागपुर के पठार से

47. किस प्रकार की मिट्टी के लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है?
-- जलोढ़ मिट्टी

48. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से आच्छादित है?
-- 24%

49. जलोढ़ मिट्टी में जब बालू के कणों और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया जाता है?
-- दोमट

https://t.me/+K9Niq5yGPU5jYzRl
Forwarded from Gk Quiz
❇️पक्षियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोंतर ❇️

1. ‘बर्ड मैन ऑफ इण्डिया’ के नाम से कौन प्रसिद्ध् हैं?
Ans— डॉ. सलीम अली ( प्रसिद्ध् भारतीय पक्षी वैज्ञानिक )

2. ‘कोयल’ किस राज्य का राजकीय पक्षी है?Ans— झारखण्ड

3. ‘प्रकृति का हेलीकाप्टर’ किस पक्षी को कहा जाता है?
Ans— हमिंग बर्ड

4. पेंगिवन पक्षी का निवास स्थान कहाँ हैं?
Ans— अंटार्कटिका ( दक्षिणी ध्रुव )

5. भारत के किस राज्य ने अपने सभी पर्यटन स्थलों को चिडियों के नाम पर नामकरण किया है?
Ans— हरियाणा

6. हरे कबूतर राजस्थान के किस अभयारण्य में पाए जाते हैं?
Ans— सरिस्का अभ्यारण्य ( अलवर )

7. शांति का प्रतीक किस पक्षी को माना जाता हैं?
Ans— कबूतर

8. राष्ट्रीय पक्षी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
Ans— 12 नवम्बर ( डॉ. सलीम अली की जन्म तिथि )

9. घना ( केवलादेव ) पक्षी शरणस्थल कहाँ स्थित हैं?
Ans— भरतपुर ( राजस्थान )

10. सुन्दर एवं चपल नेत्रों के लिए कौन पक्षी प्रसिद्ध् हैं?
Ans— खंजन

Telegram पे क्वीज करने के लिए join करें


https://t.me/+c0CYlGN-Ij1lNjk1
💫 💥 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬  💥  💫

🌺🍁 𝐓𝐨𝐝𝐚𝐲 - 𝟎𝟖- 𝐒𝐞𝐩. 𝟐𝟎𝟐𝟑 🍁🌺

🌷   “ वक़्त तू कितना भी परेशान कर ले हमे लेकिन याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम ...!!

          •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•

𝟏. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस' कब मनाया गया हैं ?
💥👉 𝟎𝟕 सितंबर

𝟐. हाल ही में किस राज्य की रायगडा शॉल' को 𝐆𝐈 टैग मिला हैं ?
💥👉 ओडिशा

𝟑. हाल ही में किसे ब्रिटेन के टॉप नॉन फिक्शन पुरस्कारों की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया हैं ?
💥👉 डॉ सिद्धार्थ मुखर्जी

𝟒. हाल ही में फैशन ब्रांड '𝐖' ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया हैं ?
💥👉 अनुष्का शर्मा

𝟓. हाल ही में किसने लीडिंग फिनटेक पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीता हैं ?
💥👉 अदीब अहमद

𝟔. हाल ही में मालिनी राजुरकर का निधन हुआ हैं वे कौन थीं ?
💥👉 गायिका

𝟕. हाल ही में मिस इंटरनेशनल इंडिया 𝟐𝟎𝟐𝟑 कौन बनीं हैं ?
💥👉 प्रवीणा

𝟖. हाल ही में किस शहर की पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'सवेरा  योजना' शुरू की हैं ?
💥👉 प्रयागराज

𝟗. हाल ही में दुनियां के किस शहर ने खुद को दिवालिया घोषित किया हैं ?
💥👉 बर्मिघम

𝟏𝟎. हाल ही में '𝐈𝐍𝐒 सुमेधा' ने कहाँ एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-𝟐𝟑 में भाग लिया हैं ?
💥👉 मिस्र

𝟏𝟏. हाल ही में एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 𝟐𝟎𝟐𝟑 में भारतीय टीम ने कौनसा पदक जीता हैं ?
💥👉 कांस्य

𝟏𝟐. हाल ही में 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ हैं ?
💥👉 नई दिल्ली

𝟏𝟑. हाल ही में किसने दूरसंचार विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला हैं ?
💥👉 नीरज मित्तल

𝟏𝟒. हाल ही में केंद्र ने मेडिकल शिक्षा में सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी हैं ?
💥👉 𝟏𝟎 %

𝟏𝟓. हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने स्टेम कोशिकाओं से कृत्रिम  भ्रूण बनाया हैं ?
💥👉 इजरायल

          •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•        


𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬  पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇

𝐉𝐨𝐢𝐧 ➤    https://t.me/oxford_classes           

🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
  𝙱𝚈🔥 ⃝➥ @oxford_classes_quiz
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Daily Current Affairs | 08.09.2023


In which state city has it been announced to set up a dedicated monkey forest?
बंदरो के लिए समर्पित बन्दर वन किस राज्य के शहर में बनाएं जाने की घोषणा की गयी है ?
Answer: — Uttar Pradesh — Lucknow/उत्तर प्रदेश – लखनऊ

Who is presiding over the 23rd SOC summit?
SOC के 23वें शिखर सम्मलेन का आयोजन की अध्यक्षता कौन कर रहा है ?
Answer: — India/भारत

Who is the first woman player from Assam to make it to the Indian women's team?
भारतीय महिला टीम में जगह बनाने वाली असम की पहली महिला खिलाडी कौन हैं ?
Answer: — Uma Kshetri/उमा क्षेत्री

Who has recently become the CFO of SBI?
हाल ही में SBI के CFO कौन बने हैं ?
Answer: — Kameshwar Rao Kodawanti/कामेश्वर राव कोदावंती

Who has been appointed as the Deputy Governor of Reserve Bank of India recently?
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Answer: — Swaminathan Jankiraman/स्वामीनाथन जानकीरमन

Which state government has increased the retirement age of professors to 65 years?
किस राज्य सरकार ने प्रोफेसरों की सेवानिवृति की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है ?
Answer: — Jammu & Kashmir*/जम्मू कश्मीर

Who has been appointed as the chief of RAW recently?
हाल ही में रॉ का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
Answer: — Ravi Sinha/रवि सिन्हा

With which country did India conduct joint maritime exercise in Visakhapatnam recently?
हाल ही में विशाखापट्ट्नम में सयुंक्त समुद्री अभ्यास भारत ने किस देश के साथ किया ?
Answer: — France/फ़्रांस

In which state more than 205 species of birds were found in the recent bird census?
हाल ही में पक्षी गणना में पक्षियों की 205 से ज्यादा प्रजातियां किस राज्य में पायी गयीं ?
Answer: — Bihar/बिहार

Who has been re-appointed as India's ambassador to WTO?
WTO में भारत के राजदूत के रूप में फिर से किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer: — Bajendra Navneet/ब्रजेंद्र नवनीत

Which country has recently set up a new Ministry of Investment?
हाल ही में किस देश ने एक नया मंत्रालय निवेश मंत्रालय की स्थापना की है ?
Answer: — UAE

Who has been re-elected as the Director General of FAO?
FAO के महानिदेशक के रूप में फिर से किसे चुना गया है ?
Answer: — Q Dongyue/क्यू डोंग्यू

Who has been appointed as the National Cyber Security Coordinator?
नेशनल साइबर सिक्यूरिटी कोऑर्डिनेटर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer: — M. U. Nayar/एम यू नायर



•┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•        


𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬  पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇

𝐉𝐨𝐢𝐧 ➤    https://t.me/oxford_classes           

🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
  𝙱𝚈🔥 ⃝➥ @oxford_classes_quiz
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Forwarded from Gk Quiz
Forwarded from Gk Quiz
📖 कर्रेंट अफेयर्स ➜ 14-09-2023
Day :- Thursday

प्रश्न 1:- किसने इंडोनेशिया मास्टर्स जीतकर दूसरा Super 100 का Title जीता है?
उत्तर :- किरण जॉर्ज ने।

प्रश्न 2:- किस नगर निगम ने रद्दी और सूखे कचरे के बदले पैसा देने की व्यवस्था शुरू की है?
उत्तर :- पटना नगर निगम ने।

प्रश्न 3:- किसने गुजरात विधानसभा में राष्‍ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन परियोजना का शुभारंभ किया है?
उत्तर :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने।

प्रश्न 4:- किस मंत्रालय द्वारा 'भविष्य के लिए पर्यटन' पर एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू की जाएगी?
उत्तर :- पर्यटन मंत्रालय द्वारा।

प्रश्न 5:- 14 सितंबर 2023 को कौन-कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस और हिंदी दिवस।

प्रश्न 6:- एशिया कप 2023 के अंतिम मुकाबले में पहुंचने वाला पहला टीम कौन-सा बना है?
उत्तर :- अपना प्यारा देश भारत।

प्रश्न 7:- दुनिया का सबसे ऊंचा लड़ाकू हवाई क्षेत्र किसके द्वारा लद्दाख में बनाया जाएगा?
उत्तर :- BRO द्वारा।

प्रश्न 8:- सबसे तेज 13 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने हैं?
उत्तर :- विराट कोहली।

प्रश्न 9:- किस राज्य में निपाह वायरस से संक्रमित तीन लोगों की पुष्टि की गई है?
उत्तर :- केरल राज्य में।

प्रश्न 10:- किस संस्था के वैज्ञानिकों ने कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने और उन्हें मारने की एक विधि विकसित की है?
उत्तर :- IISc के वैज्ञानिकों ने।

प्रश्न 11:- दिल्ली हाफ मैराथन को कब आयोजित किया जाएगा?
उत्तर :- 15 अक्टूबर 2023 को।

प्रश्न 12:- हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति के कार्यान्वयन की देखरेख के लिए गठित शासी परिषद के अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं?
उत्तर :- फिल्म अभिनेत्री मीता वशिष्ठ।

प्रश्न 13:- बांध सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन किस राज्य में आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर :- राजस्थान राज्य में।

प्रश्न 14:- किस रेलवे स्टेशन को प्लैटिनम रेटिंग के साथ IGBC का 'Green Railway Station' प्रमाणन प्राप्त हुआ है?
उत्तर :- विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को।

प्रश्न 15:- भारत ने किस देश को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं, 28 टन आपदा राहत और 200 टन दवाएं और अन्य चिकित्सा सामान उपलब्‍ध कराया है?
उत्तर :- अफगानिस्तान को।


Telegram पे क्वीज करने के लिए join करें


https://t.me/+c0CYlGN-Ij1lNjk1
Forwarded from Gk Quiz
Forwarded from Gk Quiz
🏵️🏆 *एशिया कप 2023* 🏆🎖️

❇️ संस्करण : 16वाँ
❇️ मेजबान देश : श्रीलंका
❇️ फाइनल मैच: श्रीलंका के कोलंबो में आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम।
🏏 अगला संस्करण (2024): कतर
🏏चैंपियंस: भारत
🏏 उपविजेता: श्री लंका
🏏श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: कुलदीप यादव (भारत)
🏏 सर्वाधिक रन: (2023)शुभमन गिल (भारत) – 302 रन।
🏏 सर्वाधिक विकेट: मथीशा पथिराना (श्रीलंका) - 11 विकेट।

🔸श्रीलंकाई कप्तान - दासुन शनाका।
🔸भारत के कप्तान - रोहित शर्मा
भारत आठ खिताबों के साथ सबसे सफल टीम है।
छह खिताब के साथ श्रीलंका दूसरी सबसे सफल टीम है

🔶 2023 एशिया कप पाकिस्तान से श्रीलंका स्थानांतरित हो गया।

🔸एशिया कप की स्थापना 1983 में हुई जब एशियाई क्रिकेट परिषद की स्थापना हुई।
🔶 एशिया कप में छह क्रिकेट टीमें भाग लेती हैं यानी नेपाल, श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।

🔶 एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का मुख्यालय कोलंबो, श्रीलंका में है।

 
*Join.*

https://t.me/+ll1PL0aadYU0ZDdl

═════ ♢.✰.♢ ═════

∴ ════ ∴ ❈ ∴ ════ ∴
Forwarded from Gk Quiz