Q. 'चंदन नलकूप' जिसे थार का घड़ा का जाता है, कहां है ?
Anonymous Quiz
20%
A. बाड़मेर
71%
B. जैसलमेर
6%
C. जोधपुर
2%
D. गंगानगर
👍33🎉6❤3🥰3
Q. झीलों की नगरी किसे कहा जाता है ?
Anonymous Quiz
2%
A. जयपुर
94%
B. उदयपुर
4%
C. राजसमंद
0%
D. नागौर
👍33❤4👏4🥰3🔥2
Q. निम्नलिखित में से वह कौनसा जिला है जो राजस्थान की किसी भी राज्य व अन्य देश के साथ सीमा रेखा नहीं बनाता ?
Anonymous Quiz
8%
A. बाड़मेर
16%
B. बीकानेर
9%
C. जैसलमेर
67%
D. जोधपुर
👍41❤9🥰4👏2🔥1
Q. राजस्थान की नवगठित 33वे जिले प्रतापगढ़ का गठन किन-किन जिलों के क्षेत्रों को मिलाकर किया गया है ?
Anonymous Quiz
28%
A. डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा
35%
B. बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
26%
C. चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा
11%
D. उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर
👍41🔥6❤5🤩2🤔1
Q. 'सेर' पर्वत चोटी की ऊंचाई क्या है ?
Anonymous Quiz
16%
A. 1722 मीटर
70%
B. 1597 मीटर
10%
C. 1380 मीटर
3%
D. 1496 मीटर
👍50🥰7❤6🔥3🤔2🙏1
5_6192928505336960242.pdf
335.2 KB
RPSC: लाइब्रेरियन (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023 का रिजल्ट जारी
❤7👍7🥰1
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है।
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो,
अगर हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना।
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई
मंज़िल मेरी, मेरा हौंसला देख कर।
इंसान को कठिनाइयों की
आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद
उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं।
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है।
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो,
अगर हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना।
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई
मंज़िल मेरी, मेरा हौंसला देख कर।
इंसान को कठिनाइयों की
आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद
उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं।
❤128👍47💯7🎉4💔1
01. हाल ही में राजस्थान का पहला खनन विश्वविद्यालय किस जिले में खोला जाएगा?
Anonymous Quiz
46%
(A) उदयपुर
38%
(B) नागौर
15%
(C) बारां
1%
(D) इनमें से कोई नहीं
👍29🥰5🤔5❤1
02. हाल ही में राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी श्रीगंगानगर का अध्यक्ष किसे मनोनीत किया है?
Anonymous Quiz
46%
(A) परमजीत सिंह रंधावा
15%
(B) रवि सिंह
38%
(C) मनिंद्र सिंह बग्गा
1%
(D) इनमें से कोई नहीं
👍25❤14
04. राजस्थान के जैसलमेर जिले की चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में 30 अगस्त को किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
Anonymous Quiz
9%
(अ) हेलेना
20%
(ब) आकाश
69%
(स) उपरोक्त दोनों
1%
(द) इनमें से कोई नही
👍26❤7🎉1
01. राजस्थान में हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देने हेतु राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार हेतु किसका चयन किया गया है?
Anonymous Quiz
4%
(A) जेबु निशा
29%
(B) मोहम्मद यासीन
65%
(C) उपरोक्त दोनों
2%
(D) इनमें से कोई नहीं
👍20❤6
02. हाल ही में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के द्वारा घोषित इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड के अंतर्गत राज्य पुरस्कारों में राजस्थान का कौन सा स्थान रहा है?
Anonymous Quiz
16%
(A) तीसरा
49%
(B) पहला
34%
(C) दूसरा
2%
(D) इनमें से कोई नही
👍26🔥4
03. हाल ही जारी नेस्कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की 26 टियर टू सिटीज तेजी से टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित हो रही है, इसमें राजस्थान का कौनसा शहर दूसरे स्थान पर है?
Anonymous Quiz
26%
(अ) जयपुर
44%
(ब) कोटा
30%
(स) उदयपुर
1%
(द) इनमें से कोई नही
👍30❤7
04. हाल ही में राजस्थान से किसने अपना नाम लंदन हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है?
Anonymous Quiz
21%
(A) अनिता चौधरी
52%
(B) सोनाली शर्मा
26%
(C) रिया राघानी
1%
(D) इनमें से कोई नही
👍33
05. हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा विमुक्त घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तू जनजातियों के विकास के लिए कितने करोड़ रूपए के कोष की स्थापना की गई है।
Anonymous Quiz
15%
(A) 10 करोड़ रूपए
52%
(B) 50 करोड़ रूपए
32%
(C) 100 करोड़ रूपए
1%
(D) इनमें से कोई नही
👍28❤3