Speedy Publications
13.5K subscribers
1.53K photos
1 video
135 files
668 links
For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes-
---
Follow WhatsApp Channel-
https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
---
JOIN Telegram Channel –
https://tx.me/speedypatna
अथवा
टेलीग्राम चैनल पर speedypatna सर्च कर चैनल JOIN करे।
Download Telegram
11 अप्रैल, 2024 को भारत की डॉ. गगनदीप कांग को वैश्विक स्वास्थ्य अनुसंधान में उनकी उपलब्धियों के लिए 'जॉन डर्क्स कनाडा गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड 2024' से सम्मानित किया गया है।

डॉ. कांग को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीका विकास और बच्चों में आंत्र रोगों पर शोध के लिए सम्मानित किया गया है।

डॉ. कांग क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, (वेल्लोर) में सहायक प्रोफेसर और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में एंटरिक, डायग्नोस्टिक्स, जीनोमिक्स और महामारी विज्ञान के निदेशक हैं।
---
On April 11, 2024, Dr. Gagandeep Kang of India has been awarded the 'John Dirks Canada Gairdner Global Health Award 2024' for her achievements in global health research.

Dr. Kang has been honored in India and internationally for his research on vaccine development and intestinal diseases in children.

Dr. Kang is Assistant Professor at Christian Medical College, (Vellore) and Director of Enteric, Diagnostics, Genomics and Epidemiology at the Bill & Melinda Gates Foundation.
12 अप्रैल, 2024 को वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स द्वारा जारी 100 देशों की सूची में भारत साइबर अपराध के मामले में 10वें स्थान पर है।

टॉप पर रूस, दूसरे नंबर पर यूक्रेन तीसरे पायदान पर चीन और चौथे स्थान पर अमेरिका है।

नेटवर्क और कंप्यूटर के जरिए की जाने वाली अवैध गतिविधियों जैसे ऑनलाइन ब्लैकमेल करना या अनऑथराइज पैसे ट्रांसफर करना साइबर क्राइम कहलाता है।
---
India is ranked 10th in terms of cyber crime in the list of 100 countries released by the World Cyber Crime Index on April 12, 2024.

Russia is on top, Ukraine is at second place, China is at third place and America is at fourth place.

Illegal activities carried out through networks and computers such as online blackmailing or unauthorized money transfer are called cyber crimes.
12 अप्रैल, 2024 को जारी ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2024 के अनुसार भारत 67 यूनिकॉर्न कंपनियों के साथ अमेरिका और चीन के बाद तीसरे पायदान पर है।

अमेरिका 703 यूनिकॉर्न के साथ सबसे आगे है, वहीं चीन 340 यूनिकॉर्न के साथ दूसरे स्थान पर है।

109 यूनिकॉर्न कंपनियों के साथ भारतीय देश के बाहर यूनिकॉर्न कंपनियां खड़ी करने में सबसे आगे हैं।

गौरतलब है कि यूनिकॉर्न मूल रूप से कम से कम 1 अरब डॉलर (लगभग 83 अरब रुपये) मूल्य के स्टार्टअप होते हैं और किसी सार्वजनिक एक्सचेंज में सूचीबद्ध नहीं होते हैं।
---
According to the Global Unicorn Index 2024 released on April 12, 2024, India ranks third after America and China with 67 unicorn companies.

America leads with 703 unicorns, while China is at second place with 340 unicorns.

With 109 unicorn companies, Indians are at the forefront in creating unicorn companies outside the country.

It is noteworthy that unicorns are basically startups worth at least $ 1 billion (about Rs 83 billion) and are not listed on any public exchange.
11 अप्रैल, 2024 को ग्वालियर में आयोजित 51वीं राष्ट्रीय कैरम चैंपियनशिप के महिला फाइनल में तीन बार की विश्व चैंपियन रश्मि कुमारी ने के नागाजोथी को हराकर 12 वी बार यह ख़िताब जीता।

ONGC में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत बिहार की रश्मी के लिए यह रिकॉर्ड 12वां राष्ट्रीय महिला एकल खिताब है।
---
In the women's final of the 51st National Carrom Championship held in Gwalior on April 11, 2024, three-time world champion Rashmi Kumari won the title for the 12th time by defeating K Nagajothi.

This is the record 12th national women's singles title for Rashmi from Bihar, who works as Chief Manager in ONGC.
15 अप्रैल, 2024 को वितीय विश्व युद्ध के बाद इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर डेरेक अंडरवुड का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

अंडरवुड ने 86 टेस्ट में 297 विकेट झटके, जो इंग्लैंड के किसी भी स्पिनर के सर्वाधिक विकेट हैं।

अंडरवुड ने गावस्कर को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 12 बार आउट किया।
---
On April 15, 2024, Derek Underwood, England's best spinner since World War II, died at the age of 78.

Underwood took 297 wickets in 86 Tests, which is the most wickets of any England spinner.

Underwood dismissed Gavaskar a maximum of 12 times in Test cricket.
15 अप्रैल, 2024 को स्पेस इंडिया ने वालीवुड अभिनेत्री और मॉडल संजना सांघी को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

' दिल बेचारा ' और ' कड़क सिंह ' एक्ट्रेस संजना सांघी को हाल ही में यूएनडीपी इंडिया के लिए यूथ चैंपियन के खिताब से नवाजा गया है।

अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और शिक्षा प्रा. लिमिटेड, जिसे स्पेस इंडिया के नाम से भी जाना जाता है, यह ISRO के एक पंजीकृत अंतरिक्ष ट्यूटर है।

2001 में स्थापित, स्पेस इंडिया ने 1.5 मिलियन से अधिक छात्रों को प्रेरित किया है।
---
On April 15, 2024, Space India has appointed Bollywood actress and model Sanjana Sanghi as its brand ambassador.

'Dil Bechara' and 'Kadak Singh' actress Sanjana Sanghi has recently been awarded the title of Youth Champion for UNDP India.

Space Technology & Education Pvt. Ltd., also known as Space India, is a registered space tutor of ISRO.

Established in 2001, Space India has inspired over 1.5 million students.
15 अप्रैल, 2024 को भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी ने अपने नई पुस्तक 'नाइफ़' लांच किया।

सलमान रुश्दी ने अपने नए संस्मरण 'नाइफ़' में 2022 में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक घातक छुरा घोंपने की घटना का जिक्र किया है, जिससे उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी।

उस दौरान उनका इलाज कैसे हुआ था इसकी जानकारी इस किताब में दी गई है।
---
On April 15, 2024, Indian-origin British-American writer Salman Rushdie launched his new book 'Knife'.

In his new memoir 'Knife', Salman Rushdie recounts a fatal stabbing at a public event in 2022 that left him blind in one eye.

Information about how he was treated during that time is given in this book.
15 अप्रैल, 2024 को एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा जारी दुनिया के टॉप व्‍यस्‍त एयरपोर्टों की सूची में दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट को 10 वें स्‍थान पर रखा है।

साल 2023 यह 9वें स्‍थान पर था।

इस लिस्‍ट में नंबर 1 पोजिशन पर अटलांटा हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा है।

उसके बाद दुबई इंटरनेशनल और डलास फोर्ट वर्थ हैं।
---
Delhi's IGI Airport has been ranked 10th in the list of world's top busiest airports released by Airports Council International (ACI) on April 15, 2024.

In the year 2023 it was at 9th place.

Atlanta Hartsfield-Jackson International Airport is at number 1 position in this list.

After that there are Dubai International and Dallas Fort Worth.
15 अप्रैल, 2024 को IPL 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए हैं।

ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

इससे पहले भी यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के पास ही था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे।
---
In the 30th match of IPL 2024 on April 15, 2024, Sunrisers Hyderabad have scored 287 runs at the loss of 3 wickets in 20 overs against Royal Challengers Bangalore.

This is the biggest score in the history of IPL.

Even before this, this record was held by Sunrisers Hyderabad only.

Sunrisers Hyderabad recently scored 277 runs against Mumbai Indians.
15 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 50 साल की उम्र में, एकता विश्नोई ने 165 किग्रा की सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट के साथ डेडलिफ़ में रजत पदक जीता।

इसके साथ ही विश्नोई ने स्क्वाट में 132.5 किमी, बेंच प्रेस में 70 किग्रा और डेडलिफ्ट में 165 किग्रा की सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट के साथ कुल मिलाकर कांस्य पदक जीता।

1999 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी, विश्नोई वर्तमान में फिट इंडिया मूवमेंट के मिशन निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
---
At the age of 50, Ekta Vishnoi won a silver medal in deadlift with a best lift of 165 kg at the National Senior Powerlifting Championships on April 15, 2024.

Along with this, Vishnoi won the overall bronze medal with the best lift of 132.5 kg in squat, 70 kg in bench press and 165 kg in deadlift.

A 1999 batch Indian Revenue Service officer, Vishnoi currently serves as the Mission Director of the Fit India Movement.
15 अप्रैल, 2024 को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम अत्याधुनिक 'हाइब्रिड पिच' वाला बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त पहला स्टेडियम बन गया है।

नीदरलैंड की 'एसआईएस ग्रास' कंपनी को इसका जिम्मा दिया गया है।

आईपीएल के दो मैच इसी नई ‘हाइब्रिड पिच’ पर खेले जायेंगे।

यह पिच अधिक टिकाऊ, स्थिर और हाई परफॉर्मिंग होगी।

भारत में हाइब्रिड पिच तकनीक का आगमन क्रिकेट के लिये बहुत महत्वपूर्ण पल है।
---
On April 15, 2024, Himachal Pradesh Cricket Association's beautiful HPCA Stadium in Dharamsala has become the first BCCI-recognized stadium with a state-of-the-art 'Hybrid Pitch'.

The responsibility for this has been given to 'SIS Grass' company of Netherlands.

Two IPL matches will be played on this new 'hybrid pitch'.

This pitch will be more durable, stable and high performing.

The advent of hybrid pitch technology in India is a very important moment for cricket.
14 अप्रैल, 2024 को नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत ने 2023-24 में 18.48 गीगावाट की रिकॉर्ड रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ी है।

यह इससे पिछले वित्त वर्ष में जोड़ी गई 15.27 गीगावाट क्षमता से 21 प्रतिशत अधिक है।

आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक भारत की स्थापित रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता 143.64 गीगावाट है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने 2030 तका 500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी डेवलप करने का लक्ष्य रखा है।
---
According to data released by the Ministry of New and Renewable Energy on April 14, 2024, India has added a record renewable energy capacity of 18.48 GW in 2023-24.

This is 21 percent more than the 15.27 gigawatt capacity added in the previous financial year.

According to the data, India's installed renewable energy capacity as of March 31, 2024 is 143.64 GW.

It is noteworthy that the Government of India has set a target of developing 500 GW of renewable energy capacity by 2030.
15 अप्रैल, 2024 को लॉरेंस वोंग सिंगापुर के चौथे प्रधानमंत्री बने है।

लॉरेंस वोंग सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत थे।

उन्होंने ली सीन लूंग का स्थान लिया।

इससे पहले सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने 20 वर्षों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

गौरतलब है, ली सीन लूंग ने 12 अगस्त 2004 में सिंगापुर के तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
---
On April 15, 2024, Lawrence Wong became the fourth Prime Minister of Singapore.

Lawrence Wong served as the Deputy Prime Minister of Singapore.

He replaced Lee Hsien Loong.

Earlier, Singapore Prime Minister Lee Hsien Loong had resigned from his post after 20 years.

It is noteworthy that Lee Hsien Loong was sworn in as the third Prime Minister of Singapore on 12 August 2004.
14 अप्रैल, 2024 को रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

इससे पहले विश्व क्रिकेट में सिर्फ चार ही बल्लेबाज ऐसे थे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे किए हैं।

रोहित शर्मा ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं।

इस लिस्ट में पहले स्थान पर क्रिस गेल का नाम है।

उन्होंने टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा छक्के जड़े हैं।
---
On April 14, 2024, Rohit Sharma became the first Indian batsman to hit 500 sixes in T20 cricket.

Rohit achieved this feat during the match against Chennai Super Kings in IPL 2024.

Earlier, there were only four batsmen in world cricket who had completed 500 sixes in T20 cricket.

Rohit Sharma has become the 5th player to do so.

Chris Gayle's name is at the first place in this list.

He has hit more than 1000 sixes in T20 cricket.
14 अप्रैल, 2024 को इंडोनेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी जोनाटन क्रिस्टी ने चीनी खिलाड़ी ली शी फेंग को हराकर 41वीं बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2024 में पुरुष एकल का ख़िताब जीता है।

41वीं बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप चीन के प्रांत झेजियांग में स्थित तटीय शहर निंगबो में 9 से 14 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।
---
On April 14, 2024, Indonesian badminton player Jonathan Christie defeated Chinese player Li Shi Feng to win the men's singles title at the 41st Badminton Asia Championships 2024.

The 41st Badminton Asia Championships was held from April 9 to 14 in Ningbo, a coastal city in China's Zhejiang province.
12 अप्रैल, 2024 को बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान ( IISc) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उनके शोधकर्ताओं ने पानी से माइक्रोप्लास्टिक हटाने के लिए एक टिकाऊ हाइड्रोजेल डिजाइन किया है।

माइक्रोप्लास्टिक मानव स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है।

ये छोटे प्लास्टिक अवशेष हमारे द्वारा पीने वाले पानी के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ा सकते हैं।

वे एक पर्यावरणीय ख़तरा भी हैं, यहां तक कि ध्रुवीय बर्फ की चोटियों और गहरे समुद्र की खाइयों जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में भी पाए जाते हैं, वे जलीय और स्थलीय जीवन को खतरे में डालते हैं।
---
On April 12, 2024, the Bengaluru-based Indian Institute of Science (IISc) said in a press release that their researchers have designed a sustainable hydrogel to remove microplastics from water.

Microplastics are a major threat to human health.

These tiny plastic residues can enter our bodies through the water we drink and increase the risk of diseases.
16 अप्रैल, 2024 को कुवैत के अमीर ने शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।

यह निर्णय 7 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद सबा अल-सलेम अल-सबा के इस्तीफे के बाद लिया गया है।

नए प्रधानमंत्री शेख अहमद, कुवैत के अर्थशास्त्री हैं।

2006 से 2011 तक स्‍वास्‍थ्‍य, तेल और सूचना मंत्री के रूप में सेवा देने के पहले वे 1999 से 2005 तक वित्‍त और संचार मंत्री रहे हैं।
---
On April 16, 2024, the Amir of Kuwait has appointed Sheikh Ahmed Abdullah Al-Ahmad Al-Sabah as the new Prime Minister of the country.

The decision was taken following the resignation of former Prime Minister Sheikh Mohammed Sabah Al-Salem Al-Sabah on April 7.

The new Prime Minister Sheikh Ahmed is an economist from Kuwait.

He was the Minister of Finance and Communications from 1999 to 2005, before serving as the Minister of Health, Oil and Information from 2006 to 2011.
15 अप्रैल, 2024 को भारत और उजबेकिस्‍तान के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास डस्‍टलिक (DUSTLIK) उजबेकिस्‍तान के तरमेज में शुभारम्भ हुआ।

28 अप्रैल तक चलने वाले इस संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास में भारत की ओर से साठ और उजबेकिस्‍तान की तरफ से सौ सैनिक भाग लेंगे।

सैन्‍य अभ्‍यास का मुख्‍य उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सैन्‍य सहयोग बढाना है।

इस अभियान के जरिए दोनों देश अपनी बेहतर सैन्‍य क्षमताओं को एक दूसरे के साथ साझा करेंगे।
---
On April 15, 2024, the joint military exercise DUSTLIK between India and Uzbekistan began in Tarmez, Uzbekistan.

Sixty soldiers from India and 100 soldiers from Uzbekistan will participate in this joint military exercise which will run till April 28.

The main objective of the military exercise is to increase military cooperation in the defense sector between the two countries.

Through this campaign, both the countries will share their superior military capabilities with each other.
17 अप्रैल, 2024 को देशभर में चैत्र रामनवमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजे रामलला का सूर्य की किरणों से सूर्य तिलक किया गया।

जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का यह पहला सूर्य तिलक है।

दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य तिलक किया गया और मस्तक पर 3 मिनट तक सूर्य की किरणें पड़ीं।

इस दृश्य को वहां उपस्थित श्रद्धालु देखकर अभिभूत हो गए।
---
The festival of Chaitra Ram Navami is being celebrated with great enthusiasm across the country on April 17, 2024.

On this occasion, Surya Tilak was applied to Ramlala, seated in the Shri Ram Janmabhoomi temple, with the rays of the sun.

This is the first Surya Tilak of Ramlala after his consecration in the Janmabhoomi temple.

At 12 noon in Abhijeet Muhurta, Surya Tilak of Ramlala was done and the sun rays fell on his forehead for 3 minutes.

The devotees present there were overwhelmed by this scene.
13 अप्रैल, 2024 को ईरान की सेना ने इजराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से हमला किया।

ईरान ने इजराइल पर इस हमले को 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस' नाम दिया।

इजरायल ने ईरानी हमले को रोकने के बाद अपने डिफेंस ऑपरेशन का नाम 'आयरन शील्ड' दिया है।

1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी।

इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे।

इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर हमला किया है।
---
On April 13, 2024, Iran's army attacked Israel with about 300 drones and missiles.

Iran named this attack on Israel 'Operation True Promise'.

Israel has named its defense operation 'Iron Shield' after stopping the Iranian attack.

On April 1, Israel conducted an airstrike near the Iranian Embassy in Syria.

In this, 13 people including two top army commanders of Iran were killed.

After this, Iran attacked Israel to take revenge.