Speedy Publications
21.3K subscribers
1.61K photos
2 videos
188 files
1.03K links
For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes-
---
Follow WhatsApp Channel-
https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
---
JOIN Telegram Channel –
https://tx.me/speedypatna
अथवा
टेलीग्राम चैनल पर speedypatna सर्च कर चैनल JOIN करे।
Download Telegram
Current Affairs MCQs - May 23, 2025
++++++

1. Prime Minister Narendra Modi inaugurated how many model railway stations built under the Amrit Bharat Station Scheme from Bikaner, Rajasthan?

A) 75

B) 103

C) 125

D) 150

2. The National Commission for Women (NCW) launched a nationwide AI literacy mission in Bareilly to ensure women's participation in the digital age. What is this mission named?

A) Shakti AI

B) Yashoda AI

C) Nari Tech

D) DigiSakhi

3. Which leading green finance institution in India received an 'Excellent' rating from the Department of Public Enterprises for FY 2023-24?

A) PFC (Power Finance Corporation)

B) REC (Rural Electrification Corporation)

C) IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency)

D) SIDBI (Small Industries Development Bank of India)

4. India's apex food regulator, FSSAI, launched a special enforcement drive against the use of which banned chemical for ripening fruits like mangoes?

A) Ethylene Glycol

B) Calcium Carbide

C) Sodium Benzoate

D) Formaldehyde

5. US President Donald Trump unveiled a next-generation, space-enabled missile defence system. What is it named?

A) Star Shield

B) Iron Fortress

C) Golden Dome

D) Celestial Guard


6. The Supreme Court has mandated how many years of legal practice as a prerequisite for entry into judicial service?

A) Two years

B) Three years

C) Five years

D) Seven years

7. Who has been appointed as the Chief Justice of the Manipur High Court?

A) Justice Rajesh Bindal

B) Justice Ujjal Bhuyan

C) Justice Kempaiah Somshekhar

D) Justice Sudhanshu Dhulia

8. A new butterfly species, 'Euthalia Malaccana', was recently discovered in which Indian state?

A) Sikkim

B) Arunachal Pradesh

C) Kerala

D) Meghalaya

9. Which state has become the first in India to make robotics education compulsory for all Class 10 students?

A) Tamil Nadu

B) Karnataka

C) Kerala

D) Maharashtra

10. Union Minister Sarbananda Sonowal unveiled an initiative to promote women's participation in the maritime sector. What is it called?

A) Samudra Shakti

B) Sagar Lakshmi

C) Sagar Mein Samman

D) Maritime Maids

11. Which renowned science communicator and founder of India's Science Museum Movement recently passed away?

A) Dr. C.N.R. Rao

B) Dr. Yash Pal

C) Dr. Saroj Ghosh

D) Prof. U.R. Rao

12. The NCW launched an initiative to raise awareness about gender sensitization and prevention of sexual harassment. What is its name?

A) Safe Space Now

B) Gender Justice

C) Campus Calling

D) Speak Up India

13. Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan announced a ₹380 crore package for the welfare of farmers in which state?

A) Manipur

B) Mizoram

C) Nagaland

D) Assam

14. Which state government launched the 'Indira Solar Giri Jal Vikas Yojana' for solar-powered irrigation for tribal farmers?

A) Andhra Pradesh

B) Odisha

C) Telangana

D) Chhattisgarh


15. Which state government announced plans to establish five seed parks to achieve self-reliance in seed production?

A) Punjab

B) Haryana

C) Uttar Pradesh

D) Madhya Pradesh

16. Which bean from the Khejri tree in Rajasthan, known as the 'Kalpavriksha of the Thar Desert', received a GI tag?

A) Ker Bean

B) Sangri Bean

C) Moth Bean

D) Gawar Phali

17. The Indian Army conducted the military exercise 'Teesta Prahar' at the Teesta Field Firing Range located in which state?

A) Sikkim

B) West Bengal

C) Assam

D) Biha

18. 'Tsarap Chu', spanning 1,585 sq km, has been declared India's largest conservation reserve. In which state is it located?

A) Uttarakhand

B) Himachal Pradesh

C) Jammu & Kashmir

D) Ladakh
++++++
For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes-
---
Follow WhatsApp Channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
----
JOIN Telegram Channel – https://tx.me/speedypatna
Or
Search 'speedypatna' on Telegram channel & JOIN the channel.
---
Follow facebook - https://www.facebook.com/RajivKumarSahuOfficial/
+++
Also share this with your friends
+++++++++
Answer Key:
+++++++++
1. B
2. B
3. C
4. B
5.
1👍1
C
6. B
7. C
8. B
9. C
10. C
11. C
12. C
13. C
14. C
15. C
16. B
17. B
18. B
👍1
करेंट अफेयर्स MCQs - 23 मई, 2025
++++++

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्मित कितने मॉडल रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया?

A) 75

B) 103

C) 125

D) 150

2. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने डिजिटल युग में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बरेली में एक राष्ट्रव्यापी AI साक्षरता मिशन शुरू किया। इस मिशन का नाम क्या है?

A) शक्ति AI

B) यशोदा AI

C) नारी टेक

D) डिजीसखी

3. भारत में किस अग्रणी ग्रीन फाइनेंस संस्थान को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सार्वजनिक उद्यम विभाग से 'उत्कृष्ट' रेटिंग मिली?

A) PFC (पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन)

B) REC (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम)

C) IREDA (भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी)

D) SIDBI (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक)

4. भारत के शीर्ष खाद्य नियामक, FSSAI ने आम जैसे फलों को पकाने के लिए किस प्रतिबंधित रसायन के उपयोग के खिलाफ एक विशेष प्रवर्तन अभियान शुरू किया?

A) एथिलीन ग्लाइकॉल

B) कैल्शियम कार्बाइड

C) सोडियम बेंजोएट

D) फॉर्मलडिहाइड

5. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अगली पीढ़ी की, अंतरिक्ष-सक्षम मिसाइल रक्षा प्रणाली का अनावरण किया। इसका नाम क्या है?

A) स्टार शील्ड

B) आयरन फोर्ट्रेस

C) गोल्डन डोम

D) सेलेस्टियल गार्ड

6. सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायिक सेवा में प्रवेश के लिए कितने वर्षों की कानूनी प्रैक्टिस को अनिवार्य बनाया है? A) दो वर्ष

B) तीन वर्ष

C) पाँच वर्ष

D) सात वर्ष

7. मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) न्यायमूर्ति राजेश बिंदल

B) न्यायमूर्ति उज्जल भुयान

C) न्यायमूर्ति केम्पैया सोमशेखर

D) न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया

8. हाल ही में किस भारतीय राज्य में एक नई तितली प्रजाति, 'यूथालिया मलक्काना' की खोज की गई?

A) सिक्किम

B) अरुणाचल प्रदेश

C) केरल

D) मेघालय

9. भारत में कौन सा राज्य कक्षा 10 के सभी छात्रों के लिए रोबोटिक्स शिक्षा अनिवार्य करने वाला पहला राज्य बन गया है?

A) तमिलनाडु

B) कर्नाटक

C) केरल

D) महाराष्ट्र

10. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने समुद्री क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक पहल का अनावरण किया। इसे क्या कहा जाता है?

A) समुद्र शक्ति

B) सागर लक्ष्मी

C) सागर में सम्मान

D) समुद्री नौकरानियाँ

11. किस प्रसिद्ध विज्ञान संचारक और भारत के विज्ञान संग्रहालय आंदोलन के संस्थापक का हाल ही में निधन हो गया?

A) डॉ. सी.एन.आर. राव

B) डॉ. यशपाल

C) डॉ. सरोज घोष

D) प्रो. यू.आर. राव

12. NCW ने लैंगिक संवेदनशीलता और यौन उत्पीड़न की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक पहल शुरू की। इसका नाम क्या है?

A) सेफ स्पेस नाउ

B) जेंडर जस्टिस

C) कैंपस कॉलिंग

D) स्पीक अप इंडिया

13. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस राज्य में किसानों के कल्याण के लिए ₹380 करोड़ के पैकेज की घोषणा की?

A) मणिपुर

B) मिजोरम

C) नागालैंड

D) असम

14. किस राज्य सरकार ने आदिवासी किसानों के लिए सौर ऊर्जा से सिंचाई के लिए 'इंदिरा सौर गिरि जल विकास योजना' शुरू की?

A) आंध्र प्रदेश

B) ओडिशा

C) तेलंगाना

D) छत्तीसगढ़

15. किस राज्य सरकार ने बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए पाँच बीज पार्क स्थापित करने की योजना की घोषणा की?

A) पंजाब

B) हरियाणा

C) उत्तर प्रदेश

D) मध्य प्रदेश

16. राजस्थान में खेजड़ी के पेड़ की किस फली को, जिसे 'थार रेगिस्तान का कल्पवृक्ष' कहा जाता है, GI टैग मिला है?

A) केर बीन

B) सांगरी बीन

C) मोथ बीन

D) गवार फली

17. भारतीय सेना ने किस राज्य में स्थित तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अभ्यास 'तीस्ता प्रहार' का आयोजन किया?

A) सिक्किम

B) पश्चिम बंगाल

C) असम

D) बिहार

18. 1,585 वर्ग किलोमीटर में फैले 'त्सराप चू' को भारत का सबसे बड़ा संरक्षण रिजर्व घोषित किया गया है। यह किस राज्य में स्थित है?

A) उत्तराखंड

B) हिमाचल प्रदेश

C) जम्मू और कश्मीर

D) लद्दाख
++++++
For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes-
---
Follow WhatsApp Channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
----
JOIN Telegram Channel – https://tx.me/speedypatna
Or
Search 'speedypatna' on Telegram channel & JOIN the channel.
---
Follow facebook - https://www.facebook.com/RajivKumarSahuOfficial/
+++
Also share this with your friends
+++++++++
Answer Key:
+++++++++
1. B
2. B
3. C
4. B
5. C
6. B
7. C
8. B
9. C
10. C
11. C
12. C
13. C
14. C
15. C
16. B
17. B
18. B
3👍3
RRB Malda 21-5-2006

The 'Doctrine of Lapse' occurred during the time of Lord Dalhousie.

In humans, genetic information is obtained from DNA.

Lignite coal is called brown coal.

India's first female ruler was Razia Sultan.

The first India-made missile is Prithvi.

The Meteorology Research Institute is in New Delhi.

The main reason for the formation of a mirage is total internal reflection.

Crookes glass is used in sunglasses.

The depth of the sea is measured with a fathometer.

The closest planet to the Sun is Mercury (Budh).

Tartaric acid is found in tamarind (Imli).

The idea of a two-nation theory was first mentioned by Muhammad Iqbal.

The Kosi River is called the 'Sorrow of Bihar.'

The Damodar River is called a biological desert.

Sikkim became the 22nd state of India on 26 April 1975 (36th Amendment).

Blight disease is related to paddy (rice).
======
आरआरबी मालदा 21-5-2006

'डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स' लॉर्ड डलहौजी के समय में हुआ था।

मनुष्यों में आनुवंशिक जानकारी डीएनए से प्राप्त होती है।

लिग्नाइट कोयले को भूरा कोयला कहा जाता है।

भारत की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान थीं।

भारत में बनी पहली मिसाइल पृथ्वी है।

मौसम विज्ञान अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में है।

मृगतृष्णा के बनने का मुख्य कारण पूर्ण आंतरिक परावर्तन है।

धूप के चश्मे में क्रुक्स ग्लास का उपयोग किया जाता है।

समुद्र की गहराई को फेदोमीटर से मापा जाता है।

सूर्य के सबसे निकट का ग्रह बुध (बुध) है।

इमली में टार्टरिक अम्ल पाया जाता है।

दो-राष्ट्र सिद्धांत का विचार सबसे पहले मुहम्मद इकबाल ने बताया था।

कोसी नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है।

दामोदर नदी को जैविक रेगिस्तान कहा जाता है।

सिक्किम 26 अप्रैल 1975 (36वां संशोधन) को भारत का 22वां राज्य बना।

ब्लाइट रोग धान (चावल) से संबंधित है।
4👍2
RRB Allahabad 27-5-2006

Original: China's oldest civilization is the Shang.

In Egypt, the temple of Abu Simbel was dedicated to the Sun God.

The Strait of Magellan is located at the southern tip of South America.

The language of Lakshadweep is Malayalam.

The author of 'Hind Swaraj' is Mahatma Gandhi.

Biogas is a mixture of methane, hydrogen, carbon dioxide, and hydrogen sulfide.

The chemical formula of magnetite is Fe₃O₄.

Hormones travel to different parts of the body through the blood.

The main chemical components of liquefied petroleum gas (LPG) are propane (C₃H₈) and butane (C₄H₁₀).

'Pediatrics' is related to the study of childhood diseases.

'Satyameva Jayate' is taken from the Mundaka Upanishad.

In 1905 AD, the partition of Bengal was carried out by Lord Curzon.

Satyashodhak Samaj was founded by Jyotirao Govindrao Phule.

In polar regions, the snow line is located at sea level.

If the length of a simple pendulum is doubled, its time period will increase.

Peaty soil (peat soils) is found in Kerala.
=====
आरआरबी इलाहाबाद 27-5-2006

मूल: चीन की सबसे पुरानी सभ्यता शांग है।

मिस्र में, अबू सिंबल का मंदिर सूर्य देवता को समर्पित था।

मैगेलन जलडमरूमध्य दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे पर स्थित है।

लक्षद्वीप की भाषा मलयालम है।

'हिंद स्वराज' के लेखक महात्मा गांधी हैं।

बायोगैस मीथेन, हाइड्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन सल्फाइड का मिश्रण है।

मैग्नेटाइट का रासायनिक सूत्र Fe₃O₄ है।

हार्मोन रक्त के माध्यम से शरीर के विभिन्न भागों में जाते हैं।

द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के मुख्य रासायनिक घटक प्रोपेन (C₃H₈) और ब्यूटेन (C₄H₁₀) हैं।

'बाल चिकित्सा' बचपन की बीमारियों के अध्ययन से संबंधित है।

'सत्यमेव जयते' मुंडक उपनिषद से लिया गया है।

1905 ई. में बंगाल का विभाजन लॉर्ड कर्जन ने किया था।

सत्यशोधक समाज की स्थापना ज्योतिराव गोविंदराव फुले ने की थी।

ध्रुवीय क्षेत्रों में हिम रेखा समुद्र तल पर स्थित होती है।

यदि किसी सरल लोलक की लंबाई दोगुनी कर दी जाए तो उसका आवर्तकाल बढ़ जाएगा।

केरल में पीट मिट्टी (पीट मिट्टी) पाई जाती है।
👍2
RRB Allahabad 28-5-2006

The world's first driverless train was started in Singapore in 2003.

The Pole Star (Dhruvatara) is part of the Little Bear (Laghu Saptarshi) constellation.

The age of fossils is determined by the radiocarbon dating technique.

'Tornado' is a center of very low pressure.

The Krishna Project is located in Andhra Pradesh.

Nagarjuna was a Buddhist philosopher.

Krishnadevaraya was a contemporary of Babur.

Bibi Ka Maqbara in India is located in Aurangabad (Maharashtra).

By the 42nd Amendment, the words 'Socialist, Secular, and Integrity' were added to the Constitution.

The first spacecraft to land on the surface of Mars and send photos from there was Viking 1.

The unit for measuring the distance of stars is the light-year.

The Malaprabha Project is located in Karnataka state.

Bandipur National Park is in Karnataka.

The day the Sun is closest to the Earth, the Earth is said to be at perihelion (Upsaur).

Most weather phenomena occur in the troposphere (Kshobhmandal).

At the time of India's independence, the President of the Congress was J. B. Kripalani.

The demarcation between India and Pakistan was done by Mr. Radcliffe.
======
आरआरबी इलाहाबाद 28-5-2006

दुनिया की पहली चालक रहित ट्रेन 2003 में सिंगापुर में शुरू की गई थी।

ध्रुव तारा (ध्रुवतारा) लिटिल बियर (लघु सप्तर्षि) तारामंडल का हिस्सा है।

जीवाश्मों की आयु रेडियोकार्बन डेटिंग तकनीक द्वारा निर्धारित की जाती है।

'टोरनेडो' बहुत कम दबाव का केंद्र है।

कृष्णा परियोजना आंध्र प्रदेश में स्थित है।

नागार्जुन एक बौद्ध दार्शनिक थे।

कृष्णदेवराय बाबर के समकालीन थे।

भारत में बीबी का मकबरा औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में स्थित है।

42वें संशोधन द्वारा संविधान में 'समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता' शब्द जोड़े गए।

मंगल की सतह पर उतरने और वहां से तस्वीरें भेजने वाला पहला अंतरिक्ष यान वाइकिंग 1 था।

तारों की दूरी मापने की इकाई प्रकाश वर्ष है।

मालाप्रभा परियोजना कर्नाटक राज्य में स्थित है।

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक में है।

जिस दिन सूर्य पृथ्वी के सबसे निकट होता है, उस दिन पृथ्वी को उपसौर (उपसौर) कहा जाता है।

अधिकांश मौसमी घटनाएँ क्षोभमंडल (क्षोभमंडल) में होती हैं।

भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस के अध्यक्ष जे.बी. कृपलानी थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमांकन श्री रेडक्लिफ द्वारा किया गया था।
👍3
RRB Kolkata 11-6-2006

The largest producer state of onions in India is Maharashtra.

The time taken for the disintegration (decay) of half the atoms of a radioactive substance is called half-life.

The electrochemical cell was made by the scientist Georges Leclanché.

Ultrasonic sound is used for checking the human fetus.

α (alpha) rays emitted from heavy nuclei are positive.

"The Poverty of Philosophy" is a famous work of Karl Marx.

If an object is at infinity from a convex lens, then its image will be formed at the focus.

Phosphorus ignites spontaneously upon coming into contact with air.

The salary of the members of the Union Public Service Commission (UPSC) is paid from the Consolidated Fund of India.

The document of the Netherlands government is called the Orange Book.

In the Preamble of the Indian Constitution, the name of the country is Bharat.

Before becoming the Sultan of the Delhi Sultanate, Iltutmish was the administrator (governor) of Badaun.
======
आरआरबी कोलकाता 11-6-2006

भारत में प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य महाराष्ट्र है।

रेडियोधर्मी पदार्थ के आधे परमाणुओं के विघटन (क्षय) में लगने वाले समय को अर्धायु कहते हैं।

इलेक्ट्रोकेमिकल सेल का निर्माण वैज्ञानिक जॉर्जेस लेकलेंच ने किया था।

मानव भ्रूण की जांच के लिए अल्ट्रासोनिक ध्वनि का उपयोग किया जाता है।

भारी नाभिक से निकलने वाली α (अल्फा) किरणें धनात्मक होती हैं।

"द पॉवर्टी ऑफ फिलॉसफी" कार्ल मार्क्स की एक प्रसिद्ध रचना है।

यदि कोई वस्तु उत्तल लेंस से अनंत पर है, तो उसका प्रतिबिंब फोकस पर बनेगा।

फास्फोरस हवा के संपर्क में आने पर स्वतः प्रज्वलित हो जाता है।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्यों का वेतन भारत की संचित निधि से दिया जाता है।

नीदरलैंड सरकार के दस्तावेज को ऑरेंज बुक कहा जाता है।

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में देश का नाम भारत है।

दिल्ली सल्तनत का सुल्तान बनने से पहले इल्तुतमिश बदायूं का प्रशासक (गवर्नर) था।
👍2
RRB Ahmedabad 11-6-2006

The radius of curvature of a plane mirror is infinite.

'Absolute zero temperature' is called −273°C.

The main constituent/protector of proteins is carbon.

'Dry ice' is called solid carbon dioxide.

The name of the 'Imperial Bank of India' was changed to the State Bank of India in 1955 AD.

A-320 Airbuses were bought by India from France.

The longitude of the Prime Meridian line is 0°.

The Rajasthan Canal gets water from the Sutlej River.

O blood group is known as the 'universal donor.'

Article 368 of the Indian Constitution gives Parliament the power to amend the Constitution.

The ultimate source of energy on the Earth's surface is solar energy.

The focal length of a concave mirror depends on the distance of both the object and the image from the mirror.

In the field of automobiles, the full form of BHP is brake horsepower.

The Yamuna Expressway is from Greater Noida to Agra.

'Sagar Samrat' is an oil drilling vessel/ship (Jalyan).
======
आरआरबी अहमदाबाद 11-6-2006

समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या अनंत होती है।

'परम शून्य तापमान' को -273°C कहते हैं।

प्रोटीन का मुख्य घटक/संरक्षक कार्बन है।

'शुष्क बर्फ' को ठोस कार्बन डाइऑक्साइड कहते हैं।

1955 ई. में 'इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया' का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर दिया गया।

भारत ने फ्रांस से A-320 एयरबस खरीदे थे।

प्राइम मेरिडियन लाइन का देशांतर 0° है।

राजस्थान नहर को सतलुज नदी से पानी मिलता है।

O रक्त समूह को 'सार्वभौमिक दाता' के रूप में जाना जाता है।

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 368 संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति देता है।

पृथ्वी की सतह पर ऊर्जा का अंतिम स्रोत सौर ऊर्जा है।

अवतल दर्पण की फोकस दूरी, दर्पण से वस्तु और छवि दोनों की दूरी पर निर्भर करती है।

ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में, BHP का पूर्ण रूप ब्रेक हॉर्सपावर है।

यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा से आगरा तक है।

'सागर सम्राट' एक तेल ड्रिलिंग पोत/जहाज (जलयान) है।
👍3
Current Affairs of 24th and 25th May, 2025
++++++

1. Question: Prime Minister Narendra Modi chaired the 10th Governing Council meeting of NITI Aayog in New Delhi. What was the theme of this meeting?

Answer: Developed States for Developed India @ 2047

2. Question: Who has been appointed as the brand ambassador of Mysore Sandal Soap manufactured by state-owned Karnataka Soaps and Detergents Limited (KSDL)?

Answer: Tamannaah Bhatia

3. Question: Which ministry has launched a nationwide campaign to create Tobacco Free Educational Institutions (ToFEI)?

Answer: Union Education Ministry

4. Question: Who has been appointed as the new director of Marine Products Export Development Authority (MPEDA)?

Answer: Ram Mohan M.K.

5. Question: Who inaugurated the 'Rising North East Investors Summit' at Bharat Mandapam in New Delhi?

Answer: Narendra Modi

6. Question: Where was the 'World Hydrogen Summit 2025' held recently?

Answer: Rotterdam (Netherlands)

7. Question: Which country has assumed the presidency of the 67th Governing Body Meeting (GBM) of the Asian Productivity Organization held in Jakarta?

Answer: India

8. Question: President Draupadi Murmu honored how many brave soldiers of the country with Kirti Chakra and Shaurya Chakra awards?

Answer: 39 (6 Kirti Chakra and 33 Shaurya Chakra)

9. Question: Which country has recently handed over the sovereignty of the strategically important Chagos Archipelago, located in the Indian Ocean, to Mauritius?

Answer: Britain

10. Question: The Ministry of Housing and Urban Affairs has introduced what percentage of reservation for Divyang Government employees in Central Housing Allotment?

Answer: 4%

11. Question: Global rating agency Fitch Ratings has raised India's GDP growth forecast for the next five years from 6.2% to how many percent?

Answer: 6.4 percent

12. Question: Which country has launched 'TourRise' to shape the future of global tourism?

Answer: Saudi Arabia

13. Question: Which state government has officially agreed to the merger of Konkan Railway Corporation Limited (KRCL) with Indian Railways?

Answer: Maharashtra

14. Question: Recently, the autobiography 'The Diary of a Cricketer's Wife' written by the wife of which cricketer has been released?

Answer: Cheteshwar Pujara (This autobiography is written by his wife Puja Pabari).

15. Question: Who has recently broken South African cricketer Jacques Kallis' record of scoring the fastest 13,000 runs in Test cricket?

Answer: Joe Root (England)

16. Question: Which country hosted the 24th Indian Ocean Rim Association (IORA) Council of Ministers (COM) meeting?

Answer: Sri Lanka

17. Question: With what name has the country's first AI-powered device been launched at Hyderabad's Niloufer Hospital, which conducts blood tests without a needle?

Answer: Amrit Swasth Bharat

18. Question: Who has recently been included as the 9th member country of the New Development Bank (NDB) established by the BRICS countries?

Answer: Algeria

19. Question: Where has India's first 'Mahout Village' been built for elephant keepers recently?

Answer: Theppakadu (Tamil Nadu)

20. Question: IIT Bombay has announced to launch its first international campus in Japan in partnership with which university?

Answer: Tohoku University

21. Question: Which state has become the first state in the country to offer jungle safari experience through Vistadome train?

Answer: Uttar Pradesh (from Katarniaghat Wildlife Sanctuary to Dudhwa Tiger Reserve)

22. Question: Which day is being celebrated on May 25, 2025?

Answer: Africa Day or African Liberation Day
++++++
For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes-
---
Follow WhatsApp Channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
----
JOIN Telegram Channel – https://tx.me/speedypatna
Or
Search 'speedypatna' on Telegram channel & JOIN the channel.
---
Follow facebook - https://www.facebook.com/RajivKumarSahuOfficial/
+++
Also share this with your friends
👍4
24 एवं 25 मई, 2025 का करेंट अफेयर्स
++++++

1. प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक का विषय क्या था?
उत्तर: विकसित भारत के लिए विकसित राज्य @ 2047

2. प्रश्न: सरकारी स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) द्वारा निर्मित मैसूर सैंडल साबुन का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: तमन्ना भाटिया

3. प्रश्न: किस मंत्रालय ने तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान (ToFEI) बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है?
उत्तर: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय

4. प्रश्न: समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (MPEDA) के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: राम मोहन एम.के.

5. प्रश्न: नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर: नरेंद्र मोदी

6. प्रश्न: हाल ही में 'विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2025' कहाँ आयोजित किया गया?
उत्तर: रॉटरडैम (नीदरलैंड)

7. प्रश्न: किस देश ने जकार्ता में आयोजित एशियाई उत्पादकता संगठन की 67वीं शासी निकाय बैठक (GBM) की अध्यक्षता संभाली है?
उत्तर: भारत

8. प्रश्न: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के कितने वीर सैनिकों को कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र पुरस्कारों से सम्मानित किया?
उत्तर: 39 (6 कीर्ति चक्र और 33 शौर्य चक्र)

9. प्रश्न: हाल ही में किस देश ने हिंद महासागर में स्थित, रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चागोस द्वीपसमूह की संप्रभुता मॉरीशस को सौंप दी है?
उत्तर: ब्रिटेन

10. प्रश्न: आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने केंद्रीय आवास आवंटन में दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की शुरुआत की है?
उत्तर: 4%

11.प्रश्न: वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने अगले पांच वर्षों के लिए भारत के जीडीपी विकास पूर्वानुमान को 6.2% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
उत्तर: 6.4 प्रतिशत

12. प्रश्न: किस देश ने वैश्विक पर्यटन के भविष्य को आकार देने के लिए 'टूराइज' (TourRise) लॉन्च किया है?
उत्तर: सऊदी अरब

13. प्रश्न: किस राज्य सरकार ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) के भारतीय रेलवे में विलय के लिए आधिकारिक तौर पर सहमति व्यक्त की है?
उत्तर: महाराष्ट्र

14. प्रश्न: हाल ही में किस क्रिकेटर की पत्नी द्वारा लिखित आत्मकथा 'द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर्स वाइफ' (The Diary of a Cricketer's Wife) का विमोचन किया गया है?
उत्तर: चेतेश्वर पुजारा (यह आत्मकथा उनकी पत्नी पूजा पाबरी द्वारा लिखी गई है)।

15. प्रश्न: हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जैक्स कैलिस के रिकॉर्ड को किसने तोड़ा है?
उत्तर: जो रूट (इंग्लैंड)

16. प्रश्न: किस देश ने 24वीं हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) मंत्रिपरिषद (COM) की बैठक की मेजबानी की?
उत्तर: श्रीलंका

17. प्रश्न: हैदराबाद के निलोफर अस्पताल में किस नाम से देश का पहला AI-संचालित उपकरण लॉन्च किया गया है, जो बिना सुई के रक्त परीक्षण करता है?
उत्तर: अमृत ​​स्वस्थ भारत (Amrit Swasth Bharat)

18. प्रश्न: हाल ही में ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के 9वें सदस्य देश के रूप में किसे शामिल किया गया है?
उत्तर: अल्जीरिया

19. प्रश्न: हाल ही में हाथी पालकों के लिए भारत का पहला 'महावत गांव' कहाँ बनाया गया है?
उत्तर: थेप्पाकाडु (तमिलनाडु)

20. प्रश्न: आईआईटी बॉम्बे ने किस विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी में जापान में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर शुरू करने की घोषणा की है?
उत्तर: तोहोकू विश्वविद्यालय

21. प्रश्न: विस्टाडोम ट्रेन के माध्यम से जंगल सफारी का अनुभव प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश (कतरनियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से दुधवा टाइगर रिजर्व तक)

22. प्रश्न: 25 मई, 2025 को कौन सा दिवस मनाया जा रहा है?
उत्तर: अफ्रीका दिवस या अफ्रीकी मुक्ति दिवस
++++++
For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes-
---
Follow WhatsApp Channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
----
JOIN Telegram Channel – https://tx.me/speedypatna
Or
Search 'speedypatna' on Telegram channel & JOIN the channel.
---
Follow facebook - https://www.facebook.com/RajivKumarSahuOfficial/
+++
Also share this with your friends
👍42😁1
RRB Allahabad 17-6-2006

The abolition of untouchability is related to Article 17.

The Battle of Talikota occurred in 1565.

The first general election was held in 1951-52.

The easternmost peak of the Himalayas is Namcha Barwa.

'Loho' or 'Laho' is a folk dance of Meghalaya.

Martyr's Day was celebrated after Mahatma Gandhi's death.

The currency of China is the Yuan.

The intensity of motion is measured by momentum.

An angstrom is a unit of wavelength.

The full form of HTML is HyperText Markup Language.

The number of Puranas is 18.

Methane is called marsh gas.

The Vijayanagara Empire was founded by Harihara and Bukka.

The founder of the Tughlaq dynasty was Ghiyasuddin Tughlaq.

Twenty-three pairs of chromosomes are found in humans.

The National Calendar was adopted on March 22, 1957.

India's latitudinal extent is 8°4' to 37°6' North latitude.

The Great Bath was found in Mohenjo-daro.

Lepchas are found in Sikkim state.

The 'Uber Cup' is related to badminton.
=====
आरआरबी इलाहाबाद 17-6-2006

अस्पृश्यता उन्मूलन अनुच्छेद 17 से संबंधित है।

तालिकोटा की लड़ाई 1565 में हुई थी।

पहला आम चुनाव 1951-52 में हुआ था।

हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी नमचा बरवा है।

'लोहो' या 'लाहो' मेघालय का लोक नृत्य है।

महात्मा गांधी की मृत्यु के बाद शहीद दिवस मनाया गया।

चीन की मुद्रा युआन है।

गति की तीव्रता को संवेग से मापा जाता है।

एंगस्ट्रॉम तरंगदैर्घ्य की एक इकाई है।

HTML का पूर्ण रूप हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है।

पुराणों की संख्या 18 है।

मीथेन को मार्श गैस कहा जाता है।

विजयनगर साम्राज्य की स्थापना हरिहर और बुक्का ने की थी।

तुगलक वंश का संस्थापक गयासुद्दीन तुगलक था।

मनुष्यों में गुणसूत्रों के तेईस जोड़े पाए जाते हैं।

राष्ट्रीय कैलेंडर 22 मार्च, 1957 को अपनाया गया था।

भारत का अक्षांशीय विस्तार 8°4' से 37°6' उत्तरी अक्षांश तक है।

मोहनजोदड़ो में ग्रेट बाथ पाया गया था।

लेपचा सिक्किम राज्य में पाए जाते हैं।

'उबर कप' बैडमिंटन से संबंधित है।
👍4
RRB Ranchi 17-6-2006

'National Environmental Research Institute' is in Nagpur.

The book 'Geography of India' was written by Ptolemy.

After the Sun, the closest star to Earth is Proxima Centauri.

'Island of Pearls' is said to be Bahrain.

India's borders are connected with seven countries.

The age of the Earth is estimated using uranium dating.

'Space Applications Centre' is in Ahmedabad.

India's first woman IAS officer is Anna George.

War criminals of the Second World War were tried in St. Petersburg.

India's longest dam is Hirakud Dam, located on the Mahanadi River in Odisha.

In 18-carat gold, pure gold is 75%.

The highest peak of the Maikal mountain range is Amarkantak.

'Mother Teresa Women's University' is in Kodaikanal (Tamil Nadu).

The author of 'Andher Nagari Chaupat Raja' is Bhartendu Harishchandra.

The Urdu language is written in Kharosthi script.

The leading country in uranium production is Canada.

The samadhi (final resting place/memorial) of Guru Gobind Singh is in Nanded.

The 'Sheesh Mahal Trophy' is related to the game of cricket.

'Madagascar' is located in the Indian Ocean.
======
आरआरबी रांची 17-6-2006

'राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान संस्थान' नागपुर में है।

'भारत का भूगोल' पुस्तक टॉलेमी द्वारा लिखी गई थी।

सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा प्रॉक्सिमा सेंटॉरी है।

'मोतियों का द्वीप' बहरीन को कहा जाता है।

भारत की सीमाएँ सात देशों से जुड़ी हुई हैं।

पृथ्वी की आयु का अनुमान यूरेनियम डेटिंग का उपयोग करके लगाया जाता है।

'अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र' अहमदाबाद में है।

भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी अन्ना जॉर्ज हैं।

द्वितीय विश्व युद्ध के युद्ध अपराधियों पर सेंट पीटर्सबर्ग में मुकदमा चलाया गया था।

भारत का सबसे लंबा बाँध हीराकुंड बाँध है, जो ओडिशा में महानदी नदी पर स्थित है।

18 कैरेट सोने में शुद्ध सोना 75% होता है।

मैकल पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी अमरकंटक है।

'मदर टेरेसा महिला विश्वविद्यालय' कोडाईकनाल (तमिलनाडु) में है।

'अंधेर नगरी चौपट राजा' के लेखक भारतेंदु हरिश्चंद्र हैं।

उर्दू भाषा खरोष्ठी लिपि में लिखी जाती है।

यूरेनियम उत्पादन में अग्रणी देश कनाडा है।

गुरु गोबिंद सिंह की समाधि (अंतिम विश्राम स्थल/स्मारक) नांदेड़ में है।

'शीश महल ट्रॉफी' क्रिकेट के खेल से संबंधित है।

'मेडागास्कर' हिंद महासागर में स्थित है।
👍32
RRB Mumbai 18-6-2006.
The state of Uttar Pradesh in India is known as the 'Sugar Bowl of India.'
The Nagarjuna Sagar Dam is located on the Krishna River.
Lichens that grow on rocks are called 'saxicolous.'
The Gulf of Mannar is located to the east (or southeast) of Tamil Nadu.
Kerala has the highest sex ratio (more females per 1,000 males) among Indian states.
Rajasthan is the largest state in India by area.
Kerala is the leading state in India for rubber production.
The Hunter Commission was formed to investigate the Jallianwala Bagh massacre.
The idea of a 'federal system' (with a strong central government) in the Indian Constitution was borrowed from Canada.
The length of the coastline of mainland India is about 6,100 kilometers.
J. B. Kripalani was the President of the Indian National Congress at the time of India's independence (1947).
The 38th parallel line divides North Korea and South Korea.
Seawater has a high amount of sodium (mainly as sodium chloride, or common salt).
The Hindenburg Line was a German defensive line on the Western Front in France during World War I.
China is the world's largest producer of mercury.
The Periyar River flows in the state of Kerala.======
आरआरबी मुंबई 18-6-2006.
भारत में उत्तर प्रदेश राज्य को 'भारत का चीनी का कटोरा' कहा जाता है।
नागार्जुन सागर बांध कृष्णा नदी पर स्थित है।
चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को 'सैक्सिकोलस' कहा जाता है।
मन्नार की खाड़ी तमिलनाडु के पूर्व (या दक्षिण-पूर्व) में स्थित है।
भारतीय राज्यों में केरल का लिंगानुपात सबसे अधिक है (प्रति 1,000 पुरुषों पर अधिक महिलाएँ)।
क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है।
रबर उत्पादन के मामले में केरल भारत का अग्रणी राज्य है।
जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए हंटर आयोग का गठन किया गया था।
भारतीय संविधान में 'संघीय प्रणाली' (एक मजबूत केंद्रीय सरकार के साथ) का विचार कनाडा से लिया गया था।
मुख्य भूमि भारत की तटरेखा की लंबाई लगभग 6,100 किलोमीटर है।
भारत की स्वतंत्रता (1947) के समय जे. बी. कृपलानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे।
38वीं समानांतर रेखा उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को विभाजित करती है।
समुद्री जल में सोडियम (मुख्य रूप से सोडियम क्लोराइड या साधारण नमक के रूप में) की मात्रा अधिक होती है।
हिंडनबर्ग रेखा प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस में पश्चिमी मोर्चे पर एक जर्मन रक्षात्मक रेखा थी।
चीन दुनिया का सबसे बड़ा पारा उत्पादक है।
पेरियार नदी केरल राज्य में बहती है।
👍4
RRB Kolkata 18-6-2006

Diamond is the hardest substance found in nature.

By area, the world's smallest country is Vatican City.

When viewed from space (or the sky), the Earth appears blue.

Prithviraj Raso is called the first epic poem (Mahakavya) of the Hindi language.

The founder/promoter of the 'Young Bengal' movement was Vivian Derozio (Henry Louis Vivian Derozio).

The 'Helmet Cup' is related to tennis.

The football player Ronaldo is from Brazil.

Pondicherry (now Puducherry) was under French rule until 1954.

India's second President was Dr. Sarvepalli Radhakrishnan.

Stalin is called the 'Maker of Modern Russia.'

Swami Dayanand Saraswati translated the Rigveda and Yajurveda into Hindi.

The Quit India resolution was passed by the Congress party under the presidency of Maulana Abul Kalam Azad.

Sher Shah Suri died because of a fire that broke out in the gunpowder store/magazine at Kalinjar.

The ozone layer protects living beings from ultraviolet (UV) rays.
======
आरआरबी कोलकाता 18-6-2006

हीरा प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है।

क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है।

अंतरिक्ष (या आकाश) से देखने पर पृथ्वी नीली दिखाई देती है।

पृथ्वीराज रासो को हिंदी भाषा का पहला महाकाव्य कहा जाता है।

'यंग बंगाल' आंदोलन के संस्थापक/प्रवर्तक विवियन डेरोजियो (हेनरी लुइस विवियन डेरोजियो) थे।

'हेलमेट कप' टेनिस से संबंधित है।

फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो ब्राजील से हैं।

पांडिचेरी (अब पुडुचेरी) 1954 तक फ्रांसीसी शासन के अधीन था।

भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे।

स्टालिन को 'आधुनिक रूस का निर्माता' कहा जाता है।

स्वामी दयानंद सरस्वती ने ऋग्वेद और यजुर्वेद का हिंदी में अनुवाद किया।

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया गया था।

शेरशाह सूरी की मृत्यु कालिंजर में बारूद के भंडार/पत्रिका में लगी आग के कारण हुई थी।

ओजोन परत जीवित प्राणियों को पराबैंगनी (यूवी) किरणों से बचाती है।
👍3
RRB Ajmer 18-6-2006

Winston Churchill called Mahatma Gandhi a 'half-naked fakir.'

India's first satellite, Aryabhata, was launched on April 19, 1975.

The first woman to climb Mount Everest was Junko Tabei.

India's first woman Air Marshal was P. Bandopadhyay (Padmavathy Bandopadhyay).

The capital of Turkey is Ankara.

The philosopher Confucius was a contemporary of the Buddha.

The famous Jagannath Temple in Puri was built by a ruler of the Ganga dynasty.

The newspaper 'Abhyudaya' is associated with Madan Mohan Malaviya.

The founder of the Lingayat community/sect was Basava (also known as Basavanna).

Ajmer is called the 'Heart of Rajasthan.'

The flag of Nepal is in the shape of two stacked triangles (pennants).

Megasthenes resided in the court of Chandragupta Maurya.

Ashoka sent Mahendra and Sanghamitra to Sri Lanka to spread Buddhism.

Panchayati Raj (local self-government system) in India was first launched in the Nagaur district of Rajasthan.

The Chalukya dynasty of Vatapi (modern Badami) was founded by Jayasimha I.

Babur's famous artillerymen (master gunners) were Ustad Ali and Mustafa.
======
आरआरबी अजमेर 18-6-2006

विंस्टन चर्चिल ने महात्मा गांधी को 'अर्ध-नग्न फकीर' कहा था।

भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट 19 अप्रैल, 1975 को प्रक्षेपित किया गया था।

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला जुन्को ताबेई थीं।

भारत की पहली महिला एयर मार्शल पी. बंदोपाध्याय (पद्मावती बंदोपाध्याय) थीं।

तुर्की की राजधानी अंकारा है।

दार्शनिक कन्फ्यूशियस बुद्ध के समकालीन थे।

पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का निर्माण गंगा वंश के शासक ने करवाया था।

अभ्युदय समाचार पत्र मदन मोहन मालवीय से जुड़ा हुआ है।

लिंगायत समुदाय/संप्रदाय के संस्थापक बसव (जिसे बसवन्ना के नाम से भी जाना जाता है) थे।

अजमेर को 'राजस्थान का हृदय' कहा जाता है।

नेपाल का झंडा दो त्रिकोणों (पताका) के आकार का है।

मेगस्थनीज चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में रहते थे।

अशोक ने बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए महेंद्र और संघमित्रा को श्रीलंका भेजा था।

भारत में पंचायती राज (स्थानीय स्वशासन प्रणाली) की शुरुआत सबसे पहले राजस्थान के नागौर जिले में हुई थी।

वातापी (आधुनिक बादामी) के चालुक्य वंश की स्थापना जयसिंह प्रथम ने की थी।

बाबर के प्रसिद्ध तोपची (मास्टर गनर) उस्ताद अली और मुस्तफा थे।
👍102
Audio
26 मई, 2025 के करेंट अफेयर्स
👍2
Current Affairs: May 26, 2025 - MCQ
++++++

1. According to a Niti Aayog report, India has surpassed which country to become the world's fourth-largest economy, after the US, China, and Germany?

(A) United Kingdom
(B) France
(C) Japan
(D) Canada
------
2. Which Indian insurance company recently set a Guinness World Record for selling the highest number of insurance policies in a single day?

(A) HDFC Life
(B) SBI Life
(C) Life Insurance Corporation of India
(D) ICICI Prudential
------
3. Following 'Operation Sindoor's' success, which Indian defense company, specializing in indigenous rocket launchers, secured a $17.52 million order from Israel?

(A) Bharat Dynamics Ltd.
(B) Naib Limited
(C) Kalyani Strategic Systems
(D) Adani Defence & Aerospace
------
4. Which educational board instructed its affiliated schools to establish 'Sugar Boards' to educate students on the risks of excessive sugar consumption?

(A) ICSE (Council for the Indian School Certificate Examinations)
(B) CBSE (Central Board of Secondary Education)
(C) NIOS (National Institute of Open Schooling)
(D) UGC (University Grants Commission)
------
5. What interest rate has the Central Government approved for Employees' Provident Fund (EPF) deposits for the financial year 2024-25?

(A) 8.10%
(B) 8.15%
(C) 8.25%
(D) 8.50%
------
6. Whom has the Board of Control for Cricket in India (BCCI) appointed as India's 37th Test captain?

(A) KL Rahul
(B) Jasprit Bumrah
(C) Shubman Gill
(D) Rishabh Pant
------
7. Which actor, known for roles in 'Son of Sardaar' and 'Jai Ho', reportedly passed away at the age of 54?

(A) Arshad Warsi
(B) Mukul Dev
(C) Sharman Joshi
(D) Sonu Sood
------
8. In which state did Union Minister Dr. Jitendra Singh inaugurate 'Sagar Bhavan' and 'Dhruv Bhavan' at the National Centre for Polar and Ocean Research (NCPOR)?

(A) Kerala
(B) Goa
(C) Maharashtra
(D) Tamil Nadu
-----
9. Which state recently launched the 'Yoga Andhra Abhiyan' initiative to promote yoga culture?

(A) Telangana
(B) Andhra Pradesh
(C) Karnataka
(D) Tamil Nadu
------
10. The Bihar government recently decided to rename the religiously and spiritually significant city of 'Gaya'. What is its proposed new name?

(A) Bodh Gaya Nagar
(B) Gaya Dham
(C) Gayaji
(D) Vishnu Gaya
------
11. The Central Government has announced that the Khelo India Northeast Games will be hosted annually on a rotational basis by one of how many states in Northeast India?

(A) Six
(B) Seven
(C) Eight
(D) Ten
------
12. Which tennis player made history by winning the Geneva Open 2025 title, which also marked his 100th career ATP Tour title?

(A) Rafael Nadal (Spain)
(B) Carlos Alcaraz (Spain)
(C) Novak Djokovic (Serbia)
(D) Daniil Medvedev (Russia)
------
13. Whom did China's Li Shifeng defeat to win the men's singles title at the Malaysia Masters Badminton Tournament 2025?

(A) Viktor Axelsen (Denmark)
(B) Lakshya Sen (India)
(C) Kidambi Srikanth (India)
(D) Lee Zii Jia (Malaysia)
++++++
For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes-
---
Follow WhatsApp Channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
----
JOIN Telegram Channel – https://tx.me/speedypatna
Or
Search 'speedypatna' on Telegram channel & JOIN the channel.
---
Follow facebook - https://www.facebook.com/RajivKumarSahuOfficial/
+++
Also share this with your friends
=======
Answer
========
1. Answer: (C) Japan 2. Answer: (C) LIC (Life Insurance Corporation of India) 3. Answer: (B) Naib Limited 4. Answer: (B) CBSE (Central Board of Secondary Education) 5. Answer: (C) 8.25%6. Answer: (C) Shubman Gill 7. Answer: (B) Mukul Dev 8. Answer: (B) Goa 9. Answer: (B) Andhra Pradesh 10. Answer: (C) Gayaji 11. Answer: (C) Eight 12. Answer: (C) Novak Djokovic (Serbia) 13. Answer: (C) Kidambi Srikanth (India)
👍43
करेंट अफेयर्स: 26 मई, 2025 - MCQ
++++++

1. हाल ही में जारी नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत किस देश को पीछे छोड़कर अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है?

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) कनाडा
------
2. किस भारतीय बीमा कंपनी ने हाल ही में एक दिन में सबसे अधिक बीमा पॉलिसियाँ बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

(A) एचडीएफसी लाइफ
(B) एसबीआई लाइफ
(C) भारतीय जीवन बीमा निगम
(D) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल
------
3. 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद, स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर में विशेषज्ञता रखने वाली किस भारतीय रक्षा कंपनी ने इज़राइल से 17.52 मिलियन डॉलर का ऑर्डर हासिल किया?

(A) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(B) नायब लिमिटेड
(C) कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम
(D) अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस
------
4. हाल ही में किस शैक्षणिक बोर्ड ने अपने संबद्ध स्कूलों को छात्रों को अत्यधिक चीनी की खपत के जोखिमों के बारे में शिक्षित करने के लिए 'शुगर बोर्ड' स्थापित करने का निर्देश दिया?

(A) ICSE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन)
(B) CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड)
(C) NIOS (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान)
(D) UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग)
------
5. केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा के लिए किस ब्याज दर को मंजूरी दी है?

(A) 8.10%
(B) 8.15%
(C) 8.25%
(D) 8.50%
------
6. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने किसे भारत का 37वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है?

(A) केएल राहुल
(B) जसप्रीत बुमराह
(C) शुभमन गिल
(D) ऋषभ पंत
------
7. 'सन ऑफ सरदार' और 'जय हो' में भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले किस अभिनेता का कथित तौर पर 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

(A) अरशद वारसी
(B) मुकुल देव
(C) शरमन जोशी
(D) सोनू सूद
------
8. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस राज्य में राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र (NCPOR) में 'सागर भवन' और 'ध्रुव भवन' का उद्घाटन किया?

(A) केरल
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
-----
9. हाल ही में किस राज्य ने हाल ही में योग संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 'योग आंध्र अभियान' पहल शुरू की है?

(A) तेलंगाना
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
------
10. बिहार सरकार ने हाल ही में धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण शहर 'गया' का नाम बदलने का फैसला किया है। इसका प्रस्तावित नया नाम क्या है?

(A) बोधगया नगर
(B) गया धाम
(C) गयाजी
(D) विष्णु गया धाम
------
11. केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि खेलो इंडिया नॉर्थईस्ट गेम्स का आयोजन प्रतिवर्ष पूर्वोत्तर भारत के कितने राज्यों में से एक द्वारा रोटेशन के आधार पर किया जाएगा? (A) छह
(B) सात
(C) आठ
(D) दस
------
12. किस टेनिस खिलाड़ी ने जिनेवा ओपन 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, जो उनके करियर का 100वां एटीपी टूर खिताब भी था?

(A) राफेल नडाल (स्पेन)
(B) कार्लोस अल्काराज़ (स्पेन)
(C) नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
(D) डेनियल मेदवेदेव (रूस)
------
13. हाल ही में चीन के ली शिफेंग ने किसे हराकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में पुरुष एकल का खिताब जीता?

(A) विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क)
(B) लक्ष्य सेन (भारत)
(C) किदाम्बी श्रीकांत (भारत)
(D) ली ज़ी जिया (मलेशिया)
++++++
For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes-
---
Follow WhatsApp Channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
----
JOIN Telegram Channel – https://tx.me/speedypatna
Or
Search 'speedypatna' on Telegram channel & JOIN the channel.
---
Follow facebook - https://www.facebook.com/RajivKumarSahuOfficial/
+++
Also share this with your friends
====
उत्तर
====
1. उत्तर: (C) जापान 2. उत्तर: (C) LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) 3. उत्तर: (B) नायब लिमिटेड 4. उत्तर: (B) CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) 5. उत्तर: (C) 8.25%6. उत्तरः (C) शुभमन गिल 7. उत्तरः (B) मुकुल देव 8. उत्तरः (B) गोवा 9. उत्तरः (B) आंध्र प्रदेश 10. उत्तरः (C) गयाजी 11. उत्तरः (C) आठ 12. उत्तरः (C) नोवाक जोकोविच (सर्बिया) 13. उत्तरः (C) किदाम्बी श्रीकांत (भारत)
3👍2
Current Affairs: May 26, 2025
++++++

Question 1: According to a report by the government think tank Niti Aayog, which country has India surpassed to become the world's fourth-largest economy, following the US, China, and Germany?

Answer: Japan
------
Question 2: Which Indian insurance company recently set a Guinness World Record for selling the highest number of insurance policies in a single day?

Answer: LIC (Life Insurance Corporation of India)
------
Question 3: Following the success of 'Operation Sindoor', which Indian defense company specializing in indigenous rocket launchers has secured an order worth $17.52 million from Israel?

Answer: NIBE LIMITED
------
Question 4: Which educational board recently instructed its affiliated schools to establish 'Sugar Boards' to educate students on the health risks associated with excessive sugar consumption?

Answer: Central Board of Secondary Education (CBSE)
-----
Question 5: What interest rate has the Central Government approved for Employees' Provident Fund (EPF) deposits for the financial year 2024-25?

Answer: 8.25 percent
-----
Question 6: Whom has the Board of Control for Cricket in India (BCCI) appointed as India's 37th Test captain?

Answer: Shubman Gill
-----
Question 7: Which actor, known for his roles in films such as 'Son of Sardaar' and 'Jai Ho', recently passed away at the age of 54?

Answer: Mukul Dev
-----
Question 8: In which state did Union Minister Dr. Jitendra Singh inaugurate 'Sagar Bhavan' and 'Dhruv Bhavan' at the National Centre for Polar and Ocean Research (NCPOR)?

Answer: Goa
-----
Question 9: Which state recently launched the 'Yoga Andhra Abhiyan' initiative to promote yoga culture?

Answer: Andhra Pradesh
-----
Question 10: The Bihar government recently decided to rename the religiously and spiritually significant city of 'Gaya'. What is its proposed new name?

Answer: Gayaji
-----
Question 11: The Central Government has announced that the Khelo India Northeast Games will be hosted annually on a rotational basis by one of how many states in Northeast India?

Answer: Eight
-----
Question 12: Which tennis player made history by winning the Geneva Open 2025 title, which also marked his 100th career ATP Tour title?

Answer: Novak Djokovic (Serbia)
------
Question 13: Whom did China'sLi Shi Feng defeat to win the men's singles title at the Malaysia Masters Badminton Tournament 2025?

Answer: Kidambi Srikanth (India)
++++++
For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes-
---
Follow WhatsApp Channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
----
JOIN Telegram Channel – https://tx.me/speedypatna
Or
Search 'speedypatna' on Telegram channel & JOIN the channel.
---
Follow facebook - https://www.facebook.com/RajivKumarSahuOfficial/
+++
Also share this with your friends
👍43
26 मई, 2025 के करेंट अफेयर्स
++++++

प्रश्न: सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत किस देश को पछाड़कर अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है?

उत्तर: जापान
------
प्रश्न: हाल ही में, देश की किस बीमा कंपनी ने एक दिन में सबसे अधिक बीमा पॉलिसियाँ बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

उत्तर: LIC
------
प्रश्न: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद, किस स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर रक्षा कंपनी को इज़राइल से 17.52 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला है?

उत्तर: नाइब लिमिटेड
-----
प्रश्न: हाल ही में, किस बोर्ड ने अपने संबद्ध स्कूलों को छात्रों को अत्यधिक चीनी के सेवन के खतरों के बारे में शिक्षित करने के लिए 'शुगर बोर्ड' स्थापित करने का निर्देश दिया है?

उत्तर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
------
प्रश्न: केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (PF) जमा पर कितने प्रतिशत की ब्याज दर तय की है?

उत्तर: 8.25 प्रतिशत
-----
प्रश्न: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत का 37वां टेस्ट कप्तान किसे नियुक्त किया है?

उत्तर: शुभमन गिल
-----
प्रश्न: 'सन ऑफ सरदार' और 'जय हो' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके किस अभिनेता का 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

उत्तर: मुकुल देव
------
प्रश्न: केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने किस राज्य में स्थित 'राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं महासागर अनुसंधान केन्द्र (NCPOR)' में सागर भवन और ध्रुवीय भवन का उद्घाटन किया?

उत्तर: गोवा
------
प्रश्न: हाल ही में किस राज्य ने योग संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 'योग आंध्र अभियान' शुरू किया है?

उत्तर: आंध्र प्रदेश
-----
प्रश्न: हाल ही में बिहार सरकार ने राज्य के धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व वाले शहर 'गया' का नाम परिवर्तित कर क्या रखने का निर्णय लिया है? - गयाजी

उत्तर: गयाजी
-----
प्रश्न: केन्द्र सरकार ने पूर्वोत्तर भारत में स्थित कितने राज्यों में से किसी एक में हर साल खेलो इंडिया पूर्वोत्तर खेलों का आयोजन करने की घोषणा की है?

उत्तर: आठ
------
प्रश्न: जिनेवा ओपन 2025 का खिताब जीतने के साथ ही अपना 100वाँ एटीपी टूर खिताब जीतकर किस टेनिस खिलाड़ी ने इतिहास रचा है? - नोवाक जोकोविच (सर्बिया)

उत्तर: नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
-----
प्रश्न: चीन के षी फेंग ली ने किसे हराकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का ख़िताब जीता है?

उत्तर: किदाम्बी श्रीकांत (भारत)
++++++
For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes-
---
Follow WhatsApp Channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
----
JOIN Telegram Channel – https://tx.me/speedypatna
Or
Search 'speedypatna' on Telegram channel & JOIN the channel.
---
Follow facebook - https://www.facebook.com/RajivKumarSahuOfficial/
+++
Also share this with your friends
5👍5