ARYAN Digital Seva
2.9K subscribers
287 photos
3 videos
64 files
751 links
नमस्कार दोस्तों ARYAN Digital Seva में आपका स्वागत है में त्रिलोचन कुमार महतो आपका स्वागत करता हूँ
Download Telegram
Hi, Trilochan Kumar has sent you a special gift 🎁

Save *extra 15%* 🎊 using the code: ENJUVFT554

Join Trilochan Kumar and shop Best Quality Products at Lowest Prices and Free Delivery.

Download now 👇: https://meesho.com/invite/ENJUVFT554
*इन दोनों लिस्ट में जिन VLE ने अभी तक अपना CSC Academy प्रोफाइल अपडेट नहीं किए है कृपया आज ही अपडेट करें l*

जिस Academy कि सेंटर में जो सुविधाएं उपलब्ध हैं l वही डिटेल्स डाले l VLE अपने सेंटर कि गलत डिटेल्स नहीं डाले l क्यूंकि जब एग्जाम होती हैं तो VLE के पास सुविधाएं कि कमी हो जाती है जिसके कारण एग्जाम नहीं हो पाती हैं l

*Profile update करने के लिए इस App के लिंक पे क्लिक करेंl*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cscacademy
*टेली-लॉ योजना के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना।*

1. सभी VLE से अनुरोध है कि वे अपने PLV को सक्रिय करें और अपने ग्राम पंचायत में सेवा के बारे में अधिकतम जागरूकता करें।


2. टेली-लॉ सर्विस के तहत उचित मामले दर्ज करें।

3. यदि मामले उचित नहीं हैं, तो ऐसा करने वाले वीएलई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके CSCID को HO टीम द्वारा सीधे ब्लॉक कर दिया जाएगा और एक बार CSCID ब्लॉक हो जाने के बाद यह किसी भी सेवा के लिए खुला नहीं रहेगा।

4. इस सेवा में आप जिस लाभार्थी का पंजीकरण कर रहे हैं, उन्हें सेवा के संबंध में उचित जानकारी दें और उन्हें बताएं कि उन्हें पैनल के वकील और विभाग से भी कॉल आएंगे। लाभार्थी को सेवा के बारे में सब सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए।*

5. बहुत जल्द हम सभी जिलों के लिए पीएलवी प्रशिक्षण शुरू करने जा रहे हैं, इस बारे में अपने पीएलवी को जागरूक करें और उन्हें प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के लिए कहें।

*नोट - PLV को पहले की तरह हर महीना 1500 रूपये मिलेंगे , बस हर महीना 20 केस रजिस्ट्रेशन करना होगा और सारे केस सही सही होना चाहिए* *
*📣📣एक महत्वपूर्ण सुचना Tele Law Service से संबंधित📣📣*

आप सभी लोगों को सुचित किया जाता है कि....*1अप्रैल 2022 से Tele Law Service में जो PLV की सेवा बंद होनी थी अब बंद नहीं करने का निर्णय लिया है ...*

*Tele - Law Service में झारखंड स्टेट के लिये PLV की सेवा को live रखा गया है.. और जैसे पहले PLV को 1500/- दिया जाता था अब आगे भी दिया जायेगा!*

*Tele-LAW सर्विस के अंतर्गत PLV रखने की guide lines :*

*1. PLV किसी महिला को ही बनाया जा सकता है।*
*2. PLV मिनिमम दशमी क्लास पास होनी चाहिए।*
*3. PLV PMGDISHA certify होनी चाहिए।*
*4. PLV VLE या उसका कोई रिस्तेदार नही हो सकता।*
*5. PLV को रेगुलर payment के लिए मिनिमम 20 cases VLE की ID से रजिस्टर करवानी होगी।*
*6. PLV का कमिशन 1500 रुपए फिक्स है।*

*Note : अधिक जानकारी के लिए आप मुझसे से सम्पर्क करे।*

*धन्यवाद*
🙏
📢 PMGDISHA - विशेष सूचना 📣
REMINDER

प्रिय VLEs,
ज़िले के कुछ VLEs के PMGDISHA ID पर PMGDISHA के अंतर्गत पंजीकरण के बावजुद संबंधित VLEs द्वारा exam नहीं कराया जा रहा है |

सभी VLEs से आग्रह है कि अपने PMGDISHA ID के माध्यम से तत्काल exam सुनिश्चित कराए अन्यथा candidates disable हो जाएंगे |

आप सभी जिनके id पर रजिस्ट्रेशन होना बाकी है.. वे सभी जल्दी जल्दी रजिस्ट्रेशन कीजिये और एग्जाम समय पर लीजिये.
CSC railway ticket booking new portal सीएससी के नये वेबसाइट से टिकेट कैसे बुक करे स्टेप by स्टेप जाने सिर्फ 5 मिनट में आप टिकेट बुक कर सकते है न्यू वेबसाइट से, चलिए जानते है CSC railway ticket बुक कैसे नये वेबसाइट से

अब तक सभी CSC VLE IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट से टिकेट बुक करते थे, अब CSC ने एक नया वेबसाइट को लेके आया है जहा से CSC railway ticket booking new portal के नाम से जाना जाता है, https://trainbooking.csccloud.in/ आज न्यू वेबसाइट से एक टिकेट बुक करना सीखेंगे
photo1653652576.jpeg
106 KB
Step 1, साइट खोलें। ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें और Check Box में Click करे Proceed to Login ‘ बटन पर क्लिक करें। अपना कनेक्ट यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। (CSC ID Password) और लॉग इन बटन पर क्लिक करें
Step 2, अपने स्टेशन का चयन करें जहां से आप अपनी यात्रा शुरू करना चाहते हैं। यात्रा की तिथि का Select करें। आप किस class में टिकेट बुक करना चाहते हैं उसे चुनें और ‘Search बॉक्स पर क्लिक करें।
Step 3, Search के बाद अवेलेबल ट्रेनों की लिस्ट में से ट्रेन का चयन करें और सीटों की स्थिति देखेंगे। उस ट्रेन का चयन करें जिसके लिए आप अपना टिकट बुक करना चाहते हैं और आगे बढ़ने के लिए चेकबॉक्स में ‘ओके’ करे अब Book Now पर क्लिक करें।
Step 4,यात्री passenger का विवरण दर्ज करें याद रहे मोबाइल नंबर केवल यात्री का मोबाइल नंबर ही दर्ज करें। सभी विवरण भरने के बाद, आगे बढ़ने के लिए Continue to Proceed पर क्लिक करें।
Step 5, फिर सीएससी वॉलेट के उपयोग करके भुगतान के लिए आगे Pay बटन पर क्लिक करें। सीएससी वॉलेट भुगतान वॉलेट पासवर्ड और पिन दर्ज करें और payment ‘ पर क्लिक करें।
Step 6, Successfully Payment होने के बाद अगले पेज में अपना IRCTC AGENT ID Password से लॉग इन करे इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें। ‘कैप्चा’ कोड दर्ज करें और आगे बढ़ने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें