OXFORD ClASSES
1.09K subscribers
1.12K photos
57 videos
2.13K files
3.24K links
Download Telegram
OXFORD CLASSES BIHAR SHARIF

Adele's Dose 23 June 2020


1. World Hydrography Day is organized on which of the following days?
a. 22 April
b. 15 March
c. 21 June
d. 12 May☑️

2. Recently which football association has announced to withdraw from the bid to host the 2023 Women's World Cup?
a. Japan☑️
b. Russia
c. Brazil
d. India
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
3. Indian Weightlifting Federation (IWF) has recently banned the use of equipment of which country?
a. Bangladesh
b. China☑️
c. Russia
d. Japan

4. Reliance Industries chairman Mukesh Ambani has reached which place in the list of world's richest people?
a. Third
b. Fourth
c. Seventh
d. Ninth☑️
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
5. Recently which state government has announced testing in every house of the state within 90 days?
a. Bihar
b. Punjab
c. Andhra Pradesh☑️
d. Jharkhand

6.Mahanadi Coalfields Limited (MCL) has recently prepared a plan to invest Rs 60,000 crore in which state?
a. Odisha☑️
b. Punjab
c. Bihar
d. Uttar Pradesh
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
7. Vijay Khanduja has been appointed as the next Ambassador of India to which country?
a. Nepal
b. China
c. Russia
d. Zimbabwe☑️

8.Which music day is celebrated on which of the following days?
a. 21 June☑️
b. 15 January
c. 20 March
d. 11 May

9. Padmashri Awardee Vidyaben Shah passed away recently, she was associated with which field?
a. doctor
b. Social worker☑️
c. lawyer
d. Actress
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
10.Which bank recently approved an amount of US $ 1.05 billion for which country?
a. Nepal
b. China
c. Bangladesh☑️
d. Russia



1.c. 21 June
World Hydrography Day is organized on 21 June every year. The main purpose of organizing this day is to highlight the importance and relevance of hydrography in the present times. Hydrography refers to the branch of science in which the physical characteristics of navigable portions of the Earth's surface and the coastal areas adjacent to it are measured and described. Under this, along with measuring the oceans, seas, coastal areas, lakes and rivers, etc., the various changes coming in the future are explained.
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
2.a. Japan
The Japan Football Association (JFA) on Monday announced its withdrawal from the bid to host the 2023 Women's World Cup. The withdrawal of Japan has cleared the way for joint claim of Australia and New Zealand. The last tournament of the Women's World Cup was played in France in 2019. Australia and New Zealand's joint bid received the best assessment points from FIFA earlier this month. Japan's claim was second while Colombia was ranked third.

3.b. China
The Indian Weightlifting Federation has called for a boycott of Chinese sports equipment, describing the equipment coming from China as bad. The federation had ordered four weightlifting sets from Chinese company 'ZKC' last year. The federation said that the equipment turned out to be defective and the lifters were not using them. According to media reports, 20 Indian soldiers have died in a violent clash with the Chinese army in the Galvan Valley of eastern Ladakh.
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
4.d. Ninth
Mukesh Ambani, chairman of Reliance Industries, is ranked 9th in the Forbes real-time list of billionaires. Amazon chief Jeff Bezos ranks first in Forbes' top ten wealthiest list. He has assets of around $ 160 billion. After this comes Bill Gates of Microsoft. Gates has total assets of $ 108.7 billion. Bernard Arnault of France and his family are third on this list. He has assets of $ 103.2 billion.

5.c. Andra Pradesh
The Andhra Pradesh government has announced testing in every house in the state within 90 days. Andhra Pradesh ranks first in the entire country in the case of Corona virus testing. According to Jawahar Reddy, Special Chief Secretary, Health Department, Andhra Pradesh, Corona test labs have been set up in all districts. So far, more than 6.76 lakh tests have been conducted across the state and an average of 12,675 people per 10 l
akh people have been tested corona.
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
6.a. Odisha
Mahanadi Coalfields Limited (MCL), one of the eight subsidiaries of Coal India Limited, has informed that the company has prepared an investment plan of Rs 60,000 crore for Odisha. Currently around 30 coal mines are operated by MCL in Odisha. Over the next few years, the company aimed to increase coal production to 300 million tonnes per year, for which it would develop and operate three new MDO (mine, development and operation) projects in the state.

7.d. Zimbabwe
Vijay Khanduja has been appointed as the next Ambassador of India to Zimbabwe. He is currently working as a Director in the Ministry of External Affairs (MEA). Vijay Khanduja has been appointed in place of R Maskui, who will be the next Ambassador of India to Romania.
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
8.a. 21 June
World Music Day is celebrated every year on 21 June. The main purpose of organizing this day is to promote peace and goodwill through music. World Music Day was first celebrated in France on 21 June 1982.

9.b. Social Worker
Padmashri Awardee and social worker Vidyaben Shah died recently. He established the Mahatma Gandhi Sanskrit Center in the 1970s to facilitate cultural exchange between the residents of the city. Vidyaben Shah was awarded the National Award for outstanding services in the field of child welfare, followed by the Padma Shri Award in 1992. He also served as the President of the Indian Child Welfare Council (ICCW).
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
10.c. Bangladesh
The World Bank has approved an amount of US $ 1.05 billion for three projects to create employment and promote economic recovery in Bangladesh in the wake of the COVID-19 epidemic. These three projects are Private Investment and Digital Entrepreneurship (PRIDE), Digital Government and Economy (EDGE) and the second Programmatic Jobs Development Policy Credit. These are expected to help in the creation of jobs, economy and encourage direct private investment in Special Economic Zones.
OXFORD CLASSES BIHAR SHARIF

❄️डेली का डोज 23 जून 2020


1.विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day) का आयोजन निम्न में से किस दिन किया जाता है?
a. 22 अप्रैल
b. 15 मार्च
c. 21 जून✔️
d. 12 मई

2.हाल ही में किस फुटबॉल संघ ने 2023 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की दावेदारी से हटने की घोषणा की है?
a. जापान✔️
b. रूस
c. ब्राजील
d. भारत
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
3.भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने हाल ही में किस देश के उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है?
a. बांग्लादेश
b. चीन✔️
c. रूस
d. जापान

4.रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में किस स्थान पर पहुँच गए हैं?
a. तीसरे
b. चौथे
c. सातवें
d. नौवें✔️
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 90 दिन के अंदर राज्य के हर घर में टेस्टिंग करने की घोषणा की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. आंध्र प्रदेश✔️
d. झारखंड

6.महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने हाल ही में किस राज्य में 60,000 करोड़ रुपये की निवेश करने की योजना तैयार की है?
a. ओडिशा✔️
b. पंजाब
c. बिहार
d. उत्तर प्रदेश
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
7.विजय खंडूजा को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. जिम्बाब्वे✔️

8.विश्व संगीत दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 21 जून✔️
b. 15 जनवरी
c. 20 मार्च
d. 11 मई

9.पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित विद्याबेन शाह का हाल ही में निधन हो गया, वे किस क्षेत्र से जुड़ी थीं?
a. डॉक्टर
b. सामाजिक कार्यकर्ता✔️
c. वकील
d. अभिनेत्री
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
10.विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश के लिए 1.05 बिलियन अमरीकी डॉलर की राशि मंजूर की?
a. नेपाल
b. चीन
c. बांग्लादेश✔️
d. रूस

उत्तर-👇🇮🇳

1.c. 21 जून
प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस का आयोजन किया जाता है. इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मौजूदा समय में हाइड्रोग्राफी के महत्त्व और उसकी प्रासंगिक को रेखांकित करना है. हाइड्रोग्राफी का अभिप्राय विज्ञान की उस शाखा से है, जिसमें पृथ्वी की सतह के नौगम्य भाग और उससे सटे तटीय क्षेत्रों की भौतिक विशेषताओं को मापा जाता है एवं उसका वर्णन किया जाता है. इसके अंतर्गत महासागरों, समुद्रों, तटीय क्षेत्रों, झीलों और नदियों आदि को मापने के साथ-साथ आगामी समय में इनमें आने वाले विभिन्न परिवर्तनों की व्याख्या की जाती है.
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
2.a. जापान
जापान फुटबॉल संघ (जेएफए) ने सोमवार को 2023 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की दावेदारी से हटने की घोषणा की. जापान के हटने से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त दावेदारी का रास्ता साफ हो गया है. महिला वर्ल्ड कप का पिछला टूर्नमेंट 2019 में फ्रांस में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त दावेदारी को इस महीने की शुरुआत में फीफा से सर्वश्रेष्ठ आकलन अंक मिले थे। जापान की दावेदारी दूसरे जबकि कोलंबिया की तीसरे स्थान पर आंकी गई थी.

3.b. चीन
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने चीन से आने वाले उपकरणों को खराब बताते हुए चीनी खेल उपकरणों के बहिष्कार की मांग की है. महासंघ ने चीनी कंपनी ‘ जेडकेसी’ से पिछले साल चार भारोत्तोलन सेट मंगवाये थे. महासंघ ने कहा कि उपकरण खराब निकले और भारोत्तोलक उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए हिंसक संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई है.
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
4.d. नौवें
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी Forbes की अरबपतियों की रियल टाइम लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स के शीर्ष दस धनकुबेरों की सूची में अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस पहले स्थान पर है. उनके पास करीब 160 अरब डॉलर की संपत्ति है. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स का स्थान आता है. गेट्स के पास कुल 108.7 अरब डॉलर की संपत्ति है. फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट और उनका परिवार इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उनके पास 103.2 अरब डॉलर की संपत्ति है.

5.c. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने 90 दिन के अंदर राज्य के हर घर में टेस्टिंग करने की घोषणा की है. कोरोना वायरस टेस्टिंग के मामले में आंध्र प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है. आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के विशेष मुख्य सचिव जवाहर रेड्डी के अनुसार, सभी जिलों में कोरोना टेस्ट लैब स्थापित किए गए हैं. राज्यभर में अब तक 6.76 लाख से अधिक टेस्ट करने और प्रति दस 10 लाख लोगों में औसतन 12,675 लोगों को कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
6.a. ओडिशा
कोल इंडिया लिमिटेड की आठ सहायक कंपनियों में से एक महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने सूचित किया है कि कंपनी ने ओडिशा के लिए 60,000 करोड़ रुपये की
निवेश की योजना तैयार की है. वर्तमान में लगभग 30 कोयला खदानें ओडिशा में एमसीएल द्वारा संचालित हैं. अगले कुछ वर्षों में, कंपनी ने कोयला उत्पादन को प्रति वर्ष 300 मिलियन टन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा था, जिसके लिए वह राज्य में तीन नए एमडीओ (खदान, विकास और संचालन) परियोजनाओं का विकास और संचालन करेगी.

7.d. जिम्बाब्वे
विजय खंडूजा को जिम्बाब्वे में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में विदेश मंत्रालय (MEA) में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. विजय खंडूजा की नियुक्ति आर मसकुई की जगह की गई है, जो रोमानिया में भारत के अगले राजदूत होंगे.
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
8.a. 21 जून
प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व संगीत दिवस (World Music Day) मनाया जाता है. इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य संगीत के माध्यम से शांति और सद्भावना को बढ़ावा देना है. विश्व संगीत दिवस सर्वप्रथम 21 जून, 1982 को फ्रांस में मनाया गया था. 

9.b. सामाजिक कार्यकर्ता
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और सामाजिक कार्यकर्ता विद्याबेन शाह का हाल ही में निधन हो गया. उन्होंने 1970 के दशक में शहर के निवासियों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान की सुविधा के लिए महात्मा गांधी संस्कृत केंद्र की स्थापना की. विद्याबेन शाह को बाल कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इसके बाद 1992 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने भारतीय बाल कल्याण परिषद (ICCW) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था.
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
10.c. बांग्लादेश
विश्व बैंक ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर बांग्लादेश में रोजगार सृजन करने और आर्थिक सुधार को बढ़ावा देने के लिए तीन परियोजनाओं के लिए 1.05 बिलियन अमरीकी डालर की राशि मंजूरी की है. यह तीन परियोजनाए निजी निवेश और डिजिटल उद्यमिता (PRIDE), डिजिटल सरकार और अर्थव्यवस्था (EDGE) और दूसरा प्रोग्रामेटिक जॉब्स डेवलपमेंट पॉलिसी क्रेडिट है. इनसे नौकरियों के सृजन अर्थव्यवस्था में मदद करने और विशेष आर्थिक क्षेत्र में प्रत्यक्ष निजी निवेश को प्रोत्साहित करने की उम्मीद है.
*भारत - चीन सीमा विवाद 2020*

*IMPORTANT TOPIC*


*देखना ना भूलें*


👇👇👇👇👇👇👇👇

https://youtu.be/S6ET3BKkeXE

*हमारे चैनल को subscribe कर bell icon दबा दे ताकि आपको मेरा video का notification मिलता रहे*

📚*Share 🔜💯🆓🆓🆓🆓*📚


*आप इसे अन्य विद्यार्थियों तक अवश्य शेयर करें। उन्हें इससे लाभ मिलेगा तो वो भी आपको दुआएं देंगे।*

━━━━━━━━━━━━━━━━━
* Important events of 24 June *

1206 - Qutbuddin Aibak, the first Sultan of Delhi Sultanate, was crowned in Lahair (now Pakistan).
1564 - Queen Durgavati, the heroine of India, was martyred during the war with the Mughals.
1717 - Premier Grand Lodge of England, 'Modern' and the first Free-Maison Grand Lodge (which merged with the Grand Lodge of England in 1813 with the Grand Lodge of England) was established in London.
1725 - First meeting of Grand Lodge of Ireland takes place in Dublin. It became the second most senior Grand Lodge in Freemasonry in the world.
1731 - William Allen, Freemason and Mayor of Philadelphia, is appointed Provincial Grand Master of Pennsylvania.
1735 - Effective date of Great Britain's Witchcraft Act 1735 that declared claimants criminals, accusing individuals who practiced witchcraft or possessed magical powers.
1748 - Kingswood School opened in Bristol by John Wesley and his brother Charles Wesley.
1778 - David Rittenhouse receives a total solar eclipse in Philadelphia.
1793 - France adopted the Republican Constitution for the first time.
1794 - Bowdoin College established in Brunswick, Maine.
1812 - French dictator Napoleon Bonaparte invades Russia with an army of three and a half million.
1812 - Caracas, the capital of Venezuela, becomes the right of eminent freedom-loving leader Simon Bolivar during the independence movement.
1843 - Vincenzo Soliva declares that no Jew can live outside the ghetto in Italy.
1859 - Austria's Solforino War with France and Sardenia.
1918 - First airmail service starts from Montreal to Toronto in Canada.
1922 - The American Professional Football Association renames the National Football League.
1948 - World Health Organization's first World Health Council was held in Geneva.
1961 - India's first indigenous HF24 supersonic fighter aircraft took off.
1963 - Department of Posts and Telegraph launches National Telex Service.
1966 - 117 people killed when an Air India aircraft going from Mumbai to New York crashed in Mount Blanc, Switzerland.
1974 - Indian team was reduced to 42 against England in the second innings of the Lodgers Test. This is India's minimum score in the Test and he lost by an innings and 285 runs.
1975 - 113 people are killed in an Eastern 727 plane crash at JFK Airport in New York.
1986 - Government of India also approved maternity benefit for unmarried women.
1995 - South Africa won the Rugby World Cup.
2002 - 281 people killed in train accident in African country Tanzania.
2004 - John Negropote becomes the first US ambassador to Iraq.
2005 - Recognition of US claim of permanent membership of Security Council by India.
2006 - Death penalty ends in Philippines.
2007 - Iraqi High Tribunal sentences Fansi to three people, including Saddam Hussein's cousin Ali Hassan Al Majid alias Chemical Ali.
2008 - Prime Minister of Nepal Girija Prasad Koirala resigns from his post.
2010 - The longest match in tennis history at Wibbledon lasted 11 hours and 5 minutes. This historic match took place between John Isner of Marika and Nicola Mayu of France.
2012 - Mohammed Mursi, leader of the Muslim Brotherhood, becomes President of Egypt.
2019 - Viral Acharya, Deputy Governor of Reserve Bank of India, resigned from his post even before the completion of his term.
2019 - Mohammad Aulad Ghazouni elected as the President of Mauritania.
2019 - China successfully tests an unmanned cargo aircraft capable of carrying more than five hundred kilograms.
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
* Person born on 24 June *

1863 - Vishwanath Kashinath Rajwade - Famous Indian writer, historian, best orator and scholar.
1869 - Damodar Hari Chapekar - was one of the revolutionary immortal martyrs of India.
1885 - Tara Singh - Famous politician and staunch Sikh leader.
1897 - Omkarnath Thakur - Famous educationist, musician and Hindustani classical singer.
1904 - American singer, actor and comic artist Phil Harris is born. Harris voiced Ballu of The Jungle Book and Little John of Robin Hood.
1970 Atul Agnihotri - Indian Actor.
1987 - Lionel Me
ssi - Players Argentina.

https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
* Died on 24 June *

1564 - Rani Durgavati - one of the famous Veeraganna queens of Indian history.
1881 - Pandit Shraddharam Sharma - Author of 'Om Jai Jagdish Hare' Aarti and famous Hindi, Punjabi litterateur and freedom fighter.
1984- Navakrishna Chaudhary - Former Chief Minister of Odisha.
2014 Eli Wallach - United States of America Actor.
2019 - Rajasthan BJP state president and Rajya Sabha member Madanlal Saini dies.

* Important occasions and celebrations of 24 June *

Veerangana Rani Durgavati Sacrifice Day.
Shri Damodar Hari Chapekar Jayanti.
Pandit Shri Shraddharam Sharma Memorial Day.
Sri Navakrishna Chaudhary Memorial Day.
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
OXFORD CLASSES BIHAR SHARIF

💠💠💠 🕉 💠💠💠
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..*

*📝आज दिनांक 👉*

*📜 24 जून 2020*
*बुधवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1942
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2077
*🇮🇳मास-* आषाढ़
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* तृतीया-10:16 तक
*🗒पश्चात्-* चतुर्थी
*🌠नक्षत्र-* पुष्य-13:10 तक
*🌠पश्चात्-* आश्लेषा
*💫करण-* गर-10:16 तक
*💫पश्चात्-* वणिज
*योग-* व्याघात-09:07 तक
*पश्चात्-* हर्शण
*🌅सूर्योदय-* 05:24
*🌄सूर्यास्त-* 19:22
*🌙चन्द्रोदय-* 08:05
*🌛चन्द्रराशि-* कर्क-दिनरात
*🌞सूर्यायण-* दक्षिणायन
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* कोई नहीं
*🤖राहुकाल-* 12:23 से 14:08
*🎑ऋतु-* वर्षा
*दिशाशूल-* उत्तर

*विशेष👉*

*_🔅आज बुधवार को 👉 आषाढ़ सुदी तृतीया 10:16 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत ( कल गुरुवार को भी ) , सर्वदोषनाशक रवि योग 13:10 से , विघ्नकारक भद्रा 21:32 से , मूल संज्ञक नक्षत्र 13:10 से , पुष्य नक्षत्र 13:10 तक , गुड़ीचा महोत्सव ( पुरी ) , वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस , श्री दामोदर हरी चापेकर जयन्ती , श्री नवकृष्ण चौधरी स्मृति दिवस व पंडित श्री श्रद्धाराम शर्मा स्मृति दिवस।_*
*_🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 आषाढ़ सुदी चतुर्थी 08:49 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत ( आज भी ) , ब्रह्मावर्त ( बिठूर ) में सिद्ध श्री गणेश मन्दिर में अभिषेक , शुक्र मार्गी 12:19 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 12:27 तक , विघ्नकारक भद्रा 08:48 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह जयन्ती , कैप्टन मनोज कुमार पांडेय जयन्ती ( परमवीर चक्र सम्मानित ) , श्री शिवचरण माथुर स्मृति दिवस , अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस व विश्व विटिलिगो दिवस ( World Vitiligo Day )।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*जरा रूपं हरति हि धैर्यमाशा*
*मृत्युः प्राणान् धर्मचर्यामसूया।*
*क्रोधः श्रियं शीलमनार्यसेवा*
*ह्रियं कामः सर्वमेवाभिमानः ॥*
*भावार्थ👉*
_वृद्धावस्था खूबसूरती को नष्ट कर देती है, उम्मीद धैर्य को, मृत्यु प्राणों को, निंदा धर्मपूर्ण व्यवहार को, क्रोध आर्थिक उन्नति को, दुर्जनों की सेवा सज्जनता को, काम -भाव लाज -शर्म को तथा अहंकार सबकुछ नष्ट कर देता है।_
🌹
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
*24 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1206 – दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहाैर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई।
1564 – भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई।
1717 - इंग्लैंड का प्रीमियर ग्रैंड लॉज, 'आधुनिक' और पहला फ्री-मैसन ग्रांड लॉज (जो 1813 में इंग्लैंड के प्राचीन ग्रैंड लॉज की इंग्लैंड के साथ ग्रैंड लॉज के साथ विलय) लंदन में स्थापित किया गया।
1725 - डब्लिन में आयरलैंड के ग्रैंड लॉज की पहली बैठक हुई। यह विश्व का फ्रीमिसनरी में दूसरा सबसे वरिष्ठ ग्रांड लॉज बना।
1731 - फिलाडेल्फिया के फ्रीमेसन और मेयर विलियम एलेन को पेंसिल्वेनिया के प्रांतीय ग्रैंड मास्टर नियुक्त किया गया।
1735 - ग्रेट ब्रिटेन के जादूगर अधिनियम 1735 की प्रभावी तिथि जो कि जादूगरों का अभ्यास करने वाले या जादुई शक्तियां रखने वाले व्यक्तियों पर आरोप लगाते हुए दावेदारों को अपराधी घोषित करता था।
1748 - किंग्सवुड स्कूल ब्रिस्टल में जॉन वेस्ले और उनके भाई चार्ल्स वेस्ले द्वारा खोला गया।
1778 - डेविड रितनहाउस ने फिलाडेल्फिया में कुल सौरग्रहण ग्रहण किया।
1793 - फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान को अपनाया।
1794 - बाउडूइन कॉलेज की स्थापना ब्रंसविक, मेन में हुई।
1812 – फ्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने साढ़े तीन लाख की सेना के साथ रूस पर आक्रमण आरंभ किया।
1812 – वेनेज़ोएला की राजधानी काराकास पर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान विख्यात स्वतंत्रता प्रेमी नेता साइमन बोलिवर का अधिकार हो गया।
1843 - वीन्सेन्ज़ो सॉलिवा ने घोषणा किया की कोई यहूदी इटली में यहूदी बस्ती के बाहर नहीं रह सकता।
1859 – फ़्रांस और सारदेनिया के साथ ऑस्ट्रिया का सोल्फ़ोरीनो युद्ध हुआ।
1918 – कनाडा में मॉ​न्ट्रियल से टोरंटो के बीच पहली एयरमेल सेवा की शुरुआत हुई।
1922 - अमेरिकन प्रोफेशनल फुटबॉल एसोसिएशन ने नेशनल फुटबॉल लीग का नाम बदला।
1948 - विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहली विश्व स्वास्थ्य परिषद जीनेवा में आयोजित की गई।
1961 – भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी।
1963 – डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की।
1966 – मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत।
1974 – भारतीय टीम लॉडर्स टेस्ट की दूसरी
पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमट गई। ये टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और वह पारी और 285 रन से हारा।
1975 – न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर ईस्टर्न 727 विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये।
1986 – भारत सरकार ने अविवाहित महिलाओं के लिए भी मातृत्व लाभ को स्वीकृति दी।
1995 - दक्षिण अफ्रीका ने रग्बी विश्व कप जीता।
2002 – अफ्रीकी देश तंजानिया में ट्रेन दुर्घटना में 281 लोगाें की मौत।
2004 - जॉन नेग्रोपोटे ईराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने।
2005 - अमेरिका द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मान्यता।
2006 - फ़िलिपीन्स में मौत की सज़ा समाप्त।
2007 - इराकी हाई ट्रिब्यूनल ने सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद उर्फ़ केमिकल अली सहित तीन लोगों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई।
2008 - नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2010 – विबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और 5 मिनट तक चला। मेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोला मायू के बीच यह ऐतिहासिक मैच हुआ था।
2012 – मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने।
2019 - भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
2019 - मोहम्मद औलद ग़ज़ाउनी को मॉरिटानिया के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया।
2019 - चीन ने पांच सौ किलोग्राम से ज्यादा वजनी सामान ले जाने में सक्षम एक मानवरहित मालवाहक विमान का सफल परीक्षण किया।
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
*24 जून को जन्मे व्यक्ति👉*

1863 - विश्वनाथ काशीनाथ राजवाडे - प्रसिद्ध भारतीय लेखक, इतिहासकार, श्रेष्ठ वक्ता और विद्वान् थे।
1869 - दामोदर हरी चापेकर - भारत के क्रांतिकारी अमर शहीदों में से एक थे।
1885 - तारा सिंह - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा कट्टर सिक्ख नेता।
1897 - ओंकारनाथ ठाकुर - प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक।
1904 – अमेरिकी गायक, अभिनेता और हास्‍य कलाकार फिल हैरिस का जन्‍म हुआ था। हैरिस ने द जंगल बुक के बल्‍लू और रॉबिन हुड के लिटिल जॉन को आवाज दी थी।
1970 अतुल अग्निहोत्री - भारतीय अभिनेता।
1987 - लियोनेल मेस्सी - खिलाड़ी अर्जेण्टीना ।

https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
*24 जून को हुए निधन👉*

1564 - रानी दुर्गावती - भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध वीरागंना रानियों में से एक।
1881 - पंडित श्रद्धाराम शर्मा - 'ओम जय जगदीश हरे' आरती के रचयिता तथा हिन्दी, पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी।
1984- नवकृष्ण चौधरी - ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री थे।
2014 एली वालच - संयुक्त राज्य अमेरिका अभिनेता ।
2019 - राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य मदनलाल सैनी का निधन।

*24 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस ।
श्री दामोदर हरी चापेकर जयन्ती ।
पंडित श्री श्रद्धाराम शर्मा स्मृति दिवस।
श्री नवकृष्ण चौधरी स्मृति दिवस।
https://youtu.be/S6ET3BKkeXE
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻

🌴 💎 🌴
OXFORD CLASSES BIHAR SHARIF

To the point-
#International News



यूएनएससी में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन करते हैं - रूसी विदेश मंत्री
👇


➡️ रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के बाद रूसी विदेश मंत्री ने कहा, "हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के स्थाई सदस्य के तौर पर भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करते हैं।"

➡️ हाल ही में भारत को यूएनएससी का अस्थाई सदस्य चुना गया जिसका दो वर्षीय कार्यकाल जनवरी 2021 से शुरू होगा।

https://youtu.be/S6ET3BKkeXE


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद-
👇
➡️ स्थापना - 1945 में
➡️ मुख्यालय - न्यूयॉर्क(USA) में

➡️ सदस्य - 15 सदस्य
👇
1️⃣ 5 स्थाई सदस्य - चीन, फ़्राँस, रूस, ब्रिटेन,अमेरिका
2️⃣ 10 अस्थाई सदस्य

➡️ यह संयुक्त राष्ट्र का सबसे शक्तिशाली निकाय है।
यह अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा कायम रखने का काम करती है।
➡️ स्थायी सदस्यों के पास वीटो पॉवर होती है।


https://youtu.be/S6ET3BKkeXE

रूस-
👇
➡️ राजधानी - मास्को
➡️ क्षेत्रफल - 17,098,246 km2
➡️ राष्ट्रपति - व्लादिमीर पुतिन
➡️ प्रधानमंत्री - मिखाइल मिसुस्तिन
➡️ संसद - ड्यूमा
बेरोजगारी दर ने तोड़ा पिछले 4 साल का रिकॉर्ड, देश में 20 से 24 साल के युवाओं के बीच बेरोजगारी दर 44.49% पहुंच गई.

#BreakingNews #India #unemployment


*Join Now*

https://t.me/oxford_classes