Taiyari Karlo (Rajasthan)
124K subscribers
13.6K photos
75 videos
3.69K files
8.29K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
🎓Join now @Taiyari_karlo
15👍3🔥1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🏆 विश्व चैंपियन – डी. गुकेश ने जीता रैपिड खिताब
🤩4617👍6🎉5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀कोटा में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान एवं वन महोत्सव का शुभारंभ।

▪️ शुभारंभ - लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा

▪️ लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कोटा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत 'वन महोत्सव' का शुभारंभ किया। सोमवार को उन्होंने रावतभाटा रोड स्थित मुकुंदरा अभ्यारण्य क्षेत्र में पौधारोपण किया।

▪️कार्यक्रम स्थल पर 10,000 पौधे लगाए गए, जबकि पूरे जिले में 25,000 पौधे लगाए गए।
25
नेवरी सर के जन्मदिवस पर महा ऑफर 🎂

😍 ऑफर 8 से 10 जुलाई तक

📌 ऐप पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के कोर्सेज उपलब्ध हैं

सभी लाइव,रिकॉर्डेड कोर्सेज & टेस्ट सीरीज व बुक्पर विशेष छूट!

🥳 10 जुलाई से नए बैच प्रारंभ

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - http://bit.ly/TAIYARIKAPP
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
14👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜

1. भारतीय महिला फुटबॉल टीम एशिया कप के लिए क्यालिफाई भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने इतिहास में पहली बार एएफसी एशियाई कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया। उन्होंने ग्रुप बी के आखिरी मैच में थाईलैंड को 2-1 से हराकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।

2. पहली डिजिटल जनगणना
2027 की जनगणना देश की पहली डिजिटल जनगणना गणना होगी। लोग खुद वेब पोर्टल के जरिए जानकारी दर्ज कर सकेंगे और मोबाइल ऐप से आंकड़े जुटाए जाएंगे।

3. फेस स्कैन से राशन वितरण-हिमाचल राशन के डिपो पर चेहरा स्कैन कर राशन देने वाला पहला राज्य बना। डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेस विभाग ने इसके लिए मोबाइल एप तैयार किया है।

4. साहिल किन्त्री RBI इनोवेशन हब के सीईओ साहिल किन्नी को रिजर्व बैंक इनोवेशन हब का सीईओ नियुक्त किया गया। साहिल किन्नी ने राजेश बंसल का स्थान लिया है।

5. कोलंबिया और उज्बेकिस्तान एनडीबी में- न्यू डेवलपमेंट बैंक में कोलंबिया और उज्बेकिस्तान भी शामिल हुए। इससे बैंक के सदस्य देशों की संख्या 11 हो गई है।

6. पेरू में 3500 साल पुराने शहर की खोज पेरू के बरांका प्रांत में 3,500 साल पुराना एक प्राचीन शहर 'पेनिको' मिला है। यह व्यापार का बड़ा केंद्र था, जो समुद्री और पहाड़ी इलाकों को जोड़ता था।

7. यूपीआई अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश- त्रिनिदाद और टोबैगो भुगतान के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करने वाला पहला कैरेबियाई और दुनिया का आठवां देश बना।

8. केरल का पहला स्किन बैंक केरल के तिरुवनंतपुरम में राज्य का पहला स्किन बैंक खुलेगा। यह बैंक जले हुए मरीजों के इलाज में मदद करेगा। इस बैंक में अंगदान से मिली त्वचा सुरक्षित रहेगी।

9. एशिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क- हरियाणा सरकार राज्य में एशिया का सबसे बड़ा सफाई पार्क बनाएगी। यह सफारी पार्क अरावली क्षेत्र में 10 हजार एकड़ में फैला होगा।

10. पूर्वोत्तर क्षेत्र जिला SDG सूचकांक नीति आयोग ने पूर्वोत्तर क्षेत्र जिला SDG सूचकांक 2023-24 जारी किया। इसमें मिजोरम का हनथियाल जिला 81.43 स्कोर के साथ टॉप पर रहा।
6
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
ब्राजील ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी देश की राजकीय यात्रा के दौरान अपने सर्वोच्च सम्मान, ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस से सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के लिए 26वां वैश्विक सम्मान था तथा 2 जुलाई से शुरू हुई उनकी पांच देशों की यात्रा का तीसरा सम्मान था।
2🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
भारतीय तटरक्षक बल और जापानी तटरक्षक बल चेन्नई तट के पास एक संयुक्त अभ्यास करेंगे, जिसका कोड नाम जा माता (जापानी भाषा में जिसका अर्थ है “बाद में मिलते हैं”) है। जापान तटरक्षक बल का प्रतिनिधित्व उसके जहाज इत्सुकुशिमा द्वारा किया जाएगा, जो 7 जुलाई 2025 को चेन्नई बंदरगाह पर पहुंचा था
🥰2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
शिशु और छोटे बच्चों के लिए उपयुक्त दुनिया के पहले मलेरिया रोधी उपचार को मंजूरी दे दी गई है। दवा निर्माता नोवार्टिस को कॉर्टेम नामक अपनी नई मलेरिया दवा के लिए स्विट्जरलैंड के प्रशासन से स्‍वीकृति मिल गई है। इस दवा की मंजूरी को बहुत महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है
16🔥4🙏3