Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.4K photos
78 videos
4.39K files
9.31K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
48वीं "जी7" की बैठक कहां पर आयोजित हुई?
Anonymous Quiz
72%
जर्मनी
28%
स्वीडन
👍5822🤩13🎉6😁5
👍234
👍264😁2
ऑब्जेक्शन लगा सकते हैं.....

राजस्थान बोर्ड 10 वीं पुस्तक - पेज नम्बर-63 👇👇👇👇

👉मंदिरनुमा काष्ठकलाकृति जिसमें कई द्वार/कपाट होते हैं.... कावड़ कहलाती है ।

👉 बेवाण -यह भी लकड़ी की मंदिरनुमा सरंचना होती है, लेकिन कपाट नहीं होते ।
ठाकुर जी को देव झुलनी एकादसी पर बेवाण में ही विराजमान करवाया जाता है और जलाशय ले जाकर स्नान करवाया जाता है।
👍75😁9🤩43🎉3
👍38🤩6
Taiyari Karlo (Rajasthan)
Photo
ये भी ऑब्जेक्शन लगा सकते हो अगर गलत क्वेश्चन की प्रूफ है तो आप मुझे 8529429129 पर व्हाट्सएप कर दे

विजय रोझ इन्स्पेक्टर राज पुलिस
👍737🎉5🤩3😁1
👍253
👍26😁2
राजस्थान के वन्य जीव (Wild Life in Rajasthan)

वनों के समान वनों में निवास करने वाले वन्य जीव प्राकृतिक पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं तथा जैव विविधता के प्रतीक है। राजस्थान के भौगोलिक पर्यावरण की विविधता अर्थात् जलवायु, उच्चावच, वनस्पति, मृदा, जल राशियों की भिन्नता के
कारण यहाँ विविध प्रकार के वन्य जीवों का आवास है, किन्तु इन वन्य जीवों को वर्तमान में संकट का सामना करना पड़ रहा है, यहाँ तक कि कई जीवों के अस्तित्व को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। राज्य में एक ओर जहाँ जंगली जानवरों की विविधता है तो दूसरी ओर शाकाहारी जीव तथा रेंगने वाले जीव भी हैं तथा विविध प्रकार के पक्षी यहाँ देखे जा सकते हैं।
मांसाहारी पशुओं में बाघ, तेन्दुआ, खरगोश, जरख, जंगली बिल्ली, बिज्जू, भेडिया, सियार, लोमड़ी, जंगली कुत्ता आदि हैं। बाघ मुख्यतया अलवर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, सिरोही, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बूंदी तथा डंगरपुर के जंगलों में पाए जाते हैं। जबकि पेन्थर सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, करौली, झालावाड़, कोटा एवं अजमेर जिलों में पाए जाते हैं। तेन्दुआ मुख्यतः भरतपुर, अलवर, जालौर, उदयपुर तथा चित्तौड़गढ़ जिलों में है।

शाकाहारी पशुओं में काला हिरण, चिंकारा, साँभर, नीलगाय, चीतल, चौसिंघा, भाल, जंगली सूअर, खरगोश, बन्दर, लंगूर प्रमुख हैं।

काला हिरण-चूरू, भरतपुर, सिरोही, जयपुर, बाड़मेर, अजमेर, कोटा में।

चिंकारा-भरतपुर, सवाई माधोपुर, जालौर, सिरोही, जयपुर, जोधपुर में।

साँभर-भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ जयपुर, बाड़मेर, अजमेर, डूंगरपुर व बाँसवाड़ा में।

नीलगाय-किशनगढ़, करौली, भरतपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, गंगानगर में।

चीतल–भरतपुर में।

अनेक जिलों में, जहाँ वन एवं झाड़ियाँ हैं, खरगोश आदि देखे जा सकते हैं।
राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण है, जो दुर्गभ प्रजाति की श्रेणी में है। यह बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर क्षेत्रों में है। इसके अतिरिक्त मोर, तीतर, काला तीतर, तिजौर, बटेर, सारस, बुलबुल, नीलकंठ, दईयर, बाज, गिद्ध, मैना, नोता, कबूतर, चील, कौआ आदि अनेक पक्षी हैं। घना के पक्षी विहार को पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है, यहाँ का मुख्य आकर्षण प्रवासी साइबेरियन क्रेन है, जो यहाँ शीतकाल में आते हैं। इसी प्रकार फलौदी के निकट खींचन में कुरजां पक्षियों का प्रवास पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। वास्तव में राजस्थान जंगली पशु-पक्षियों की विविधता का स्रोत है।
👍508😁3🎉3🤩1
कुम्भलगढ़ दुर्ग(Kumbhalgarh Fort)

कुम्भलगढ़ दुर्ग राजसमन्द ज़िला, उदयपुर की
केलवाड़ा तहसील में स्थित है।
यह उदयपुर के उत्‍तर-पश्‍चिम में लगभग 80 कि.मी. दूर अरावली पर्वत शृंखला के बीच स्‍थित है।
सामरिक महत्त्व के कारण इसे राजस्थान के
द्वितीय महत्त्वपूर्ण क़िले का स्‍थान दिया जाता है।
इसके निर्माण का श्रेय महाराणा कुम्भा को
जाता है, जिन्‍होंने 1443 से 1458 के बीच प्रसिद्ध
वास्‍तुकार मंडन के पर्यवेक्षण में इसका निर्माण करवाया।
ऐसा विश्‍वास किया जाता है कि इस क़िले का निर्माण प्राचीन महल के स्‍थल पर ही करवाया गया था, जो ईसा पूर्व दूसरी शताब्‍दी के जैन राजकुमार ‘सम्प्रति’ से संबद्ध था।

निर्माण

कुम्भलगढ़ राजस्थान ही नहीं, अपितु भारत के सभी दुर्गों में विशिष्ट स्थान रखता है।
उदयपुर से 70 कि.मी दूर समुद्र तल से 1087 मीटर ऊँचा और 30 कि.मी. व्यास में फैला है
यह दुर्ग मेवाड़ के महाराणा कुम्भा की सूझबूझ व प्रतिभा का अनुपम स्मारक है।
इस दुर्ग का निर्माण सम्राट अशोक के दुसरे पुत्र सम्प्रति के बनाये दुर्ग के अवशेषों पर 1443 से शुरू होकर 15 वर्षों बाद 1458 में पूरा हुआ था।
दुर्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर महाराणा कुम्भा ने सिक्के भी ढलवाये, जिन पर दुर्ग और उसका नाम अंकित था।
वास्तुशास्त्र के नियमानुसार बने इस दुर्ग में प्रवेश द्वार, प्राचीर, जलाशय, बाहर जाने के लिए संकटकालीन द्वार, महल, मन्दिर, आवासीय इमारते, यज्ञ वेदी, स्तम्भ और छत्रियाँ आदि बने हुए है


design

कुम्भलगढ़ दुर्ग की दीवार कुम्भलगढ़ क़िले का ‘आरेठ पोल’ नामक दरवाज़ा केलवाड़े के कस्बे से पश्चिम में कुछ दूरी पर 700 फुट ऊँची नाल चढ़ने पर बना है।
हमेशा यहाँ राज्य की ओर से पहरा हुआ करता था। इस स्थान से क़रीब एक मील (लगभग 1.6 कि.मी.) की दूरी पर ‘हल्ला पोल’ है, जहाँ से थोड़ा और आगे चलने पर ‘हनुमान पोल’ पर जाया जा सकता है।
हनुमान पोल के पास ही महाराणा कुम्भा द्वारा स्थापित भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान की मूर्ति है।
इसके बाद ‘विजय पोल’ नामक दरवाज़ा आता है, जहाँ की कुछ भूमि समतल तथा कुछ नीची है। यहीं से प्रारम्भ होकर पहाड़ी की एक चोटी बहुत ऊँचाई तक चली गई है।
उसी पर क़िले का सबसे ऊँचा भाग बना हुआ है। इस स्थान को ‘कहारगढ़’ कहते हैं
विजय पोल से आगे बढ़ने पर भैरवपोल, नीबू पोल, चौगान पोल, पागड़ा पोल तथा गणेश पोल आते है।
मन्दिर निर्माण शैली
हिन्दुओं तथा जैनों के कई मन्दिर विजय पोल के पास की समतल भूमि पर बने हुए हैं।
नीलकंठ महादेव का बना मन्दिर यहाँ पर अपने ऊँचे-ऊँचे सुन्दर स्तम्भों वाले बरामदे के लिए जाना जाता है।
इस तरह के बरामदे वाले मन्दिर प्रायः नहीं मिलते।
मन्दिर की इस शैली को कर्नल टॉड जैसे इतिहासकार ग्रीक (यूनानी) शैली बतलाते हैं। लेकिन कई विद्वान इससे सहमत नहीं हैं।

यज्ञ स्थल

वेदी यहाँ का दूसरा उल्लेखनीय स्थान है, महाराणा कुम्भा. जो शिल्पशास्त्र के ज्ञाता थे, उन्होंने यज्ञ आदि के उद्देश्य से शास्त्रोक्त रीति से बनवाया था।
राजपूताना में प्राचीन काल के यज्ञ-स्थानों का यही एक स्मारक शेष रह गया है।
एक दो मंजिलें भवन के रूप में इसकी इमारत है, जिसके ऊपर एक गुम्बद बनी हुई है।
इस गुम्बद के नीचे वाले हिस्से से जो चारों तरफ़ से खुला हुआ है, धुँआ निकलने का प्रावधान है। इसी वेदी पर कुम्भलगढ़ की प्रतिष्ठा का यज्ञ भी हुआ था।
क़िले के सबसे ऊँचे भाग
पर भव्य महल बने हुए हैं।

कुंड तथा प्रशस्तियाँ

नीचे वाली भूमि में ‘भालीवान’ (बावड़ी) और ‘मामादेव का कुंड’ है। महाराणा कुम्भा इसी कुंड पर बैठे अपने ज्येष्ठ पुत्र उदयसिंह (ऊदा) के हाथों मारे गये थे। ‘कुम्भास्वामी’ नामक एक भगवान विष्णु का मन्दिर महाराणा ने इसी कुंड के निकट ‘मामावट’ नामक स्थान पर बनवाया था, जो अभी भी टूटी-फूटी अवस्था में है।?मन्दिर के बाहरी भाग में विष्णु के अवतारों, देवियों, पृथ्वी, पृथ्वीराज आदि की कई मूर्तियाँ स्थापित की गई थीं। पाँच शिलाओं पर राणा ने प्रशस्तियाँ भी खुदवाई थीं, जिसमें उन्होंने मेवाड़ के राजाओं की वंशावली, उनमें से कुछ का संक्षिप्त परिचय तथा अपने भिन्न-भिन्न विजयों का विस्तृत-वर्णन करवाया था। राणा रायमल के प्रसिद्ध पुत्र वीरवर पृथ्वीराज का दाहस्थान मामावट के निकट ही बना हुआ है।गणेश पोल के सामने वाली समतल भूमि पर गुम्बदाकार महल तथा देवी का स्थान है। महाराणा उदयसिंह की रानी झाली का महल यहाँ से कुछ सीढियाँ और चढ़ने पर था, जिसे ‘झाली का मालिया’ कहा जाता था। गणेश पोल के सामने बना हुआ महल अत्यन्त ही भव्य है ऊँचाई पर होने के कारण गर्मी के दिनों में भी यहाँ ठंडक बनी रहती है।
👍4711😁2
🔺भारत का एकमात्र जैविक राज्य >>>> सिक्किम

🔺भारत का एकमात्र जैविक केंद्र शासित प्रदेश >>>> लक्षद्वीप

♦️ राजस्थान का एकमात्र जैविक जिला>>>> डूंगरपुर

♦️ राजस्थान का एकमात्र जैविक गांव >>>> दादिया जयपुर

♦️ राजस्थान का एकमात्र जैविक उत्कृष्टता केंद्र >>>> झालावाड़ा

@Taiyari_karlo
👍8622🤩10
हाल में चर्चा मे रही "नारी को नमन " योजना का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
@Taiyari_karlo
Anonymous Quiz
63%
राजस्थान
37%
हिमाचल प्रदेश
👍65🤩219😁3🎉3
जानिए कब होगा ,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल

VIDEO LINK :- https://youtu.be/kkTAEcMPmpw
👍17
विजयपाल सर अभी लाइव है👆
👍468🎉8