Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.41K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🔆मुख्य समाचार:

1. ग्लोबल रैंकिंग में अमेरिका शीर्ष पर – हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, अमेरिका में 870 अरबपति हैं, जो चीन (823 अरबपति) से अधिक हैं। भारत 284 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर है।


2. AICTE का 2025 को AI वर्ष घोषित – अक्टूबर में AI महाकुंभ का आयोजन होगा, जिसमें शिक्षा, उद्योग और लीडर्स एक मंच पर आएंगे।


3. रौशनी नाडर शीर्ष 10 अमीर महिलाओं में शामिल – एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रौशनी नाडर को दुनिया की शीर्ष 10 अमीर महिलाओं में शामिल किया गया है।


4. खेलो इंडिया पैरा गेम्स – दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में 1300+ पैरा-एथलीट्स ने हिस्सा लिया। हरियाणा 34 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा।


5. भारत ने चाय निर्यात में श्रीलंका को पछाड़ा – 2024 में भारत ने 254 मिलियन किलो चाय का निर्यात किया और वैश्विक नंबर 1 बन गया।


6. कोलंबिया विश्वविद्यालय की नई रिसर्च – मानव मस्तिष्क की माइक्रोचिपिंग पर शोध से पता चला कि मस्तिष्क की विभिन्न गतिविधियों को मापा जा सकता है।


7. भारत में पहला नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स रोड शो – बेंगलुरु में आयोजित इस शो का उद्देश्य नैनोटेक्नोलॉजी में इनोवेशन को बढ़ावा देना था।


8. रूस का न्यूक्लियर-पावर्ड सबमरीन लांच – राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने "परस" नामक न्यूक्लियर-पावर्ड सबमरीन को लॉन्च किया, जो हाईपरसोनिक मिसाइलों से लैस है।


9. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में नया शब्द 'गिगिल' – तागालोग भाषा का यह शब्द, किसी चीज़ या व्यक्ति को देखकर खुशी के भाव को व्यक्त करता है।


10. भारत-श्रीलंका व्यापार को बढ़ावा – लंका इंडिया बिजनेस एसोसिएशन (LIBA) की स्थापना से व्यापार और निवेश में बढ़ोतरी होगी।


11. स्वदेशी तेजस Mk2 लड़ाकू विमान का असेंबली कार्य शुरू – हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 60% स्वदेशी उपकरणों के साथ तेजस Mk2 का उत्पादन शुरू किया।


👍3310
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🔆 इंडिया टुडे द्वारा राजस्थान पर्यटन विभाग को तीन श्रेणियों में इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स 2025 प्रदान किए गए हैं।

🔆समारोह नई दिल्ली के एक होटल में आयोजित हुआ, जहां केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह पुरस्कार प्रदान किए इस अवसर पर राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ विरासत स्थलों, सर्वश्रेष्ठ पर्वतीय गंतव्य और सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक गंतव्य श्रेणियों में सम्मानित किया गया।

🔆राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से सचिव स्वप्निल रवि जैन ने यह पुरस्कार ग्रहण किए। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिनका यह पुरस्कार प्रमाण है।

@Target_Si_Exam
👍381
MARCH END SALE

!! मार्च एंड सेल – तैयारी का गोल्डन चांस

😍 TAIYARI KARLO PUBLICATION लेकर आया है सभी books ऑफर

🚨 Book होम डिलीवरी FREE

📚 घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से बुक ऑर्डर करें

✓ आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध


"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें  -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
👍195
💮डिल्मा वाना रूसेफ को एनडीबी का अध्यक्ष फिर से चुना गया💮

🔆23 मार्च, 2025 को, ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा वाना रूसेफ को एनडीबी बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन के बाद 2030 तक विस्तारित अवधि के लिए न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) (जिसे पहले ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक के रूप में जाना जाता था) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया। यह निर्णय रूस द्वारा कज़ान (रूस) में 2024 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान विस्तार का प्रस्ताव रखने के बाद आया। उनका कार्यकाल जुलाई 2025 में समाप्त होने वाला है।
👍36🥰5
17👍4🔥3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
अटल ई-गवर्नेस स्टेट अवार्ड 2025 🪧

• राज्यस्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव ( 28 मार्च 2025 ) के अवसर पर
• आयोजन - भीलवाड़ा में

पांच व्यक्तियों को सम्मानित किया गया -

• श्री आलोक रंजन ( जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ )
• श्री अंकित कुमार सिंह ( जिला कलक्टर डूंगरपुर )
• श्री के.के. पाठक ( शासन सचिव कार्मिक )
• श्री शरद कविराज ( महानिदेशक साइबर क्राइम )
• श्री ओमप्रकाश ( महानिदेशक बीकानेर रेंज
)
👍45
🤩42👍15
📝📙❤️
69👍21
MARCH END SALE

!! मार्च एंड सेल – तैयारी का गोल्डन चांस!

सभी लाइव,रिकॉर्डेड कोर्सेज टेस्ट सीरीज पर विशेष छूट

कोर्सेज की विशेषताएं :-
• राजस्थान की श्रेष्ठ विषय विशेषज्ञ टीम
• समय समय पर मूल्यांकन
• समय समय पर मोटीवेशन क्लासेज
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• नए जिलों की अपडेटेड क्लास
• पिछली परीक्षाओं के आधार पर अध्यापन

🚨ऑफर के अंतिम 02 दिन शेष

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
👍152🙏1