Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.43K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
💮श्रीहरिकोटा में बनेगा तीसरा लॉन्च पैड, 3984.86 करोड़ रुपये की लागत से 4 साल में होगा तैयार💮

👉केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में तीसरा लॉन्च पैड (TLP) स्थापित करेगा।

👉इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 3984.86 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है और इसे अगले चार वर्षों में पूरा किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ISRO अपने नए ‘नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च व्हीकल’ (NGLV) पर काम कर रहा है, जो 90 मीटर ऊंचा और 1000 टन वजनी होगा। मौजूदा लॉन्च पैड इस तरह के भारी और बड़े रॉकेट लॉन्च करने के लिए सक्षम नहीं हैं, इसलिए नया लॉन्च पैड बनाया जा रहा है।

👉 इस लॉन्च पैड को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि इसमें भविष्य में भारत के मानवयुक्त चंद्र मिशन के लॉन्च की भी सुविधा हो। उन्होंने कहा कि नए लॉन्च पैड में ‘टिलटेबल अंबिलिकल टावर’ (TUT) होगा, जिससे रॉकेट को क्षैतिज रूप में तैयार कर उसे वर्टिकल स्थिति में लाया जा सकेगा।
👍493🎉3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में फार्मर रजिस्ट्री में राजस्थान ने प्राप्त किया देश में सर्वोच्च स्थान

फार्मर रजिस्ट्री में प्रदेश के 73 लाख से अधिक किसानों का हुआ रजिस्ट्रेश
👍367
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀सारंगपुर का युद्ध : 1437 ई. में मालवा के महम्मूद खिलजी - प्रथम तथा मेवाड़ के महाराणा कुंभा के बीच, महाराणा कुंभ विजयी।

🍀गागरोण का युद्ध : 1519 ई. में मालवा के महमूद खिलजी-द्वितीय तथा मेवाड में महाराणा सांगा के बीच, महाराणा सांगा विजयी ।

🍀बयाना का युद्ध : 1527 ई. में बाबर के सेनापति मेहंदी ख्वाजा तथा मेवाड़ के महाराणा सांगा के बीच, सांगा विजयी।

🍀मावली का युद्ध : 1540 ई. में मेवाड़ के उदयसिंह तथा मेवाड़ के ही दासी पुत्र बनवीर के बीच। मारवाड़ के मालदेव ने उदयसिंह का साथ दिया। महाराणा उदयसिंह विजयी हुए थे
👍547🙏1
पशु परिचर फाइनल आंसर key.pdf
4.6 MB
पशु परिचर फाइनल आंसर key.pdf
👍436
एक घंटा शेष अब जल्दबाजी मत करना इस बैच में मौका बार बार नहीं मिलेगा किसी से भी पूछ लेना
धक्का मुक्की ना करे एक घंटा भी काफी होता है
👍5710🙏6🤩5🔥3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 CURRENT AFFAIRS 💮



. बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से जानाजाता था।

. कनाडा ने अमेरिका पर 25% टैरिफ लागू कर दिया है। यह टैरिफ उन गाड़ियों पर लगेगा जो US-Mexico-Canada व्यापार समझौते के अनुरूप नहीं हैं।

. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी ने चावल के दाने जितना दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर बनाया। इसे शरीर में बिना सर्जरी के इंजेक्ट कर सकते है।


. एमपी के शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को विक्रम अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। उन्होंने दो ओलंपिक्स और एशियन गेम्स में भारत के लिए कई मेडल जीते हैं।

. हरियाणा के पंचकूला में। पहला सीजन आयोजित होगा। यह वर्ल्ड एथलेटिक्स की गोल्ड कैटेगरी प्रतियोगिता होगी, जिसमें दुनिया के सबसे बेहतरीन जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेंगे।

. अब पब्लिक प्रोविडेंट फंड में नॉमिनी अपडेट करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने एवर्टन को 1-0 से हराकर प्रीमियर लीग में अपनी 100वीं जीत हासिल की। इस जीत के साथ लिवरपूल 73 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है।

. अमेजन के प्रोजेक्ट क्यूपर के तहत पहली बार 27 सैटेलाइट्स फ्लोरिडा से लॉन्च होंगे। इनका उद्देश्य विश्वभर में इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

. जर्मनी ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार अन्य देश में सैनिकों की स्थायी तैनाती शुरू की है। सेना की 45वीं आर्मर्ड ब्रिगेड लिथुआनिया में तैनात की है।

. आयरलैंड सबसे मजबूत पासपोर्ट वाला देश बना। नॉमेड पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार स्विट्जरलैंड और ग्रीस दूसरे स्थान पर हैं। भारत 148 रैंक पर।

. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जुलाई में पहली बार विदेश में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। वेस्टइंडीज बोर्ड के साथ आखिरी मैच में पिंक बॉल उपयोग होगा।

दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता रविकुमार का चेन्नई में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। उनकी फिल्मों में संगीत और निर्देशन का अहम योगदान था।

इटली में जन्मे बच्चों को स्थानीय नागरिकता पाने के लिए 3 साल तक वहां रहना होगा। इसके बाद ही वे नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे।

. फीफा 2031 महिला विश्व कप की मेजबानी अमेरिका करेगा। इसके बाद 2035 में ब्रिटेन महिला विश्व कप का मेजबान हो सकता है।
👍322
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
6👍6