Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में फार्मर रजिस्ट्री में राजस्थान ने प्राप्त किया देश में सर्वोच्च स्थान
फार्मर रजिस्ट्री में प्रदेश के 73 लाख से अधिक किसानों का हुआ रजिस्ट्रेश
फार्मर रजिस्ट्री में प्रदेश के 73 लाख से अधिक किसानों का हुआ रजिस्ट्रेश
👍36❤7
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀सारंगपुर का युद्ध : 1437 ई. में मालवा के महम्मूद खिलजी - प्रथम तथा मेवाड़ के महाराणा कुंभा के बीच, महाराणा कुंभ विजयी।
🍀गागरोण का युद्ध : 1519 ई. में मालवा के महमूद खिलजी-द्वितीय तथा मेवाड में महाराणा सांगा के बीच, महाराणा सांगा विजयी ।
🍀बयाना का युद्ध : 1527 ई. में बाबर के सेनापति मेहंदी ख्वाजा तथा मेवाड़ के महाराणा सांगा के बीच, सांगा विजयी।
🍀मावली का युद्ध : 1540 ई. में मेवाड़ के उदयसिंह तथा मेवाड़ के ही दासी पुत्र बनवीर के बीच। मारवाड़ के मालदेव ने उदयसिंह का साथ दिया। महाराणा उदयसिंह विजयी हुए थे
🍀गागरोण का युद्ध : 1519 ई. में मालवा के महमूद खिलजी-द्वितीय तथा मेवाड में महाराणा सांगा के बीच, महाराणा सांगा विजयी ।
🍀बयाना का युद्ध : 1527 ई. में बाबर के सेनापति मेहंदी ख्वाजा तथा मेवाड़ के महाराणा सांगा के बीच, सांगा विजयी।
🍀मावली का युद्ध : 1540 ई. में मेवाड़ के उदयसिंह तथा मेवाड़ के ही दासी पुत्र बनवीर के बीच। मारवाड़ के मालदेव ने उदयसिंह का साथ दिया। महाराणा उदयसिंह विजयी हुए थे
👍54❤7🙏1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 CURRENT AFFAIRS 💮
✅. बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से जानाजाता था।
✅. कनाडा ने अमेरिका पर 25% टैरिफ लागू कर दिया है। यह टैरिफ उन गाड़ियों पर लगेगा जो US-Mexico-Canada व्यापार समझौते के अनुरूप नहीं हैं।
✅. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी ने चावल के दाने जितना दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर बनाया। इसे शरीर में बिना सर्जरी के इंजेक्ट कर सकते है।
✅. एमपी के शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को विक्रम अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। उन्होंने दो ओलंपिक्स और एशियन गेम्स में भारत के लिए कई मेडल जीते हैं।
✅. हरियाणा के पंचकूला में। पहला सीजन आयोजित होगा। यह वर्ल्ड एथलेटिक्स की गोल्ड कैटेगरी प्रतियोगिता होगी, जिसमें दुनिया के सबसे बेहतरीन जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेंगे।
✅. अब पब्लिक प्रोविडेंट फंड में नॉमिनी अपडेट करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
✅. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने एवर्टन को 1-0 से हराकर प्रीमियर लीग में अपनी 100वीं जीत हासिल की। इस जीत के साथ लिवरपूल 73 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है।
✅. अमेजन के प्रोजेक्ट क्यूपर के तहत पहली बार 27 सैटेलाइट्स फ्लोरिडा से लॉन्च होंगे। इनका उद्देश्य विश्वभर में इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
✅. जर्मनी ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार अन्य देश में सैनिकों की स्थायी तैनाती शुरू की है। सेना की 45वीं आर्मर्ड ब्रिगेड लिथुआनिया में तैनात की है।
✅. आयरलैंड सबसे मजबूत पासपोर्ट वाला देश बना। नॉमेड पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार स्विट्जरलैंड और ग्रीस दूसरे स्थान पर हैं। भारत 148 रैंक पर।
✅. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जुलाई में पहली बार विदेश में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। वेस्टइंडीज बोर्ड के साथ आखिरी मैच में पिंक बॉल उपयोग होगा।
✅ दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता रविकुमार का चेन्नई में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। उनकी फिल्मों में संगीत और निर्देशन का अहम योगदान था।
✅इटली में जन्मे बच्चों को स्थानीय नागरिकता पाने के लिए 3 साल तक वहां रहना होगा। इसके बाद ही वे नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे।
✅. फीफा 2031 महिला विश्व कप की मेजबानी अमेरिका करेगा। इसके बाद 2035 में ब्रिटेन महिला विश्व कप का मेजबान हो सकता है।
👍32❤2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
TARGET SI EXAM 2025
Photo
1. वक्फ संशोधन विधेयक - समानता, पारदर्शिता एवं सुशासन की दिशा में ऐतिहासिक कदम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 को समानता और पारदर्शिता के लिए एक बड़ा सुधारात्मक कदम बताया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का इस विधेयक के लिए आभार जताया।
विधेयक के तहत वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
अब सभी धर्मों के धार्मिक स्थानों को समान अधिकार मिलेंगे।
वक्फ बोर्ड से संबंधित संपत्तियों की निगरानी एवं पंजीकरण में पारदर्शिता बढ़ेगी।
यह विधेयक राष्ट्रीय स्तर पर समान कानून की दिशा में एक कदम है।
📔2. पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य योजना - RJHS (Rajasthan Journalists Health Scheme)
राजस्थान सरकार ने पत्रकारों के लिए विशेष स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की।
अधिसूचित पत्रकारों और उनके परिवारों को 10 लाख रुपये तक का वार्षिक चिकित्सा बीमा मिलेगा।
आरजेएचएस योजना के तहत मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुफ्त इलाज मिलेगा।
आयुष्मान योजना की तरह इसमें भी मानव चिकित्सा, आईसीयू और अन्य सेवाएं कैशलेस होंगी।
सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
इस योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी दी जाएगी।
👍21❤8🙏8