Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.41K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
👍20🙏1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 CURRENT AFFAIRS 💮

01. भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की वरिष्ठ अधिकारी सीमा अग्रवाल को अग्रिशमन एवं बचाव सेवाओं का नया DGP/निदेशक नियुक्त किया गया है।

02. शूटिंग वर्ल्ड कप में चैन सिंह ने भारत को पहला पदक दिलाया। पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन इवेंट में चैन सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

03. पीएम मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, मिश्रा विभूषण से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान भारत और श्रीलंका के बीच दीर्घकालिक ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने में योगदान के लिए मिला।

04. केंद्र सरकार आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए 440 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) स्थापित करेगी। इसका उद्देश्य 50% से अधिक अनुसूचित जनजाति आबादी वाले ब्लॉक्स में शिक्षा को बेहतर बनाना है।

05. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सोहिनी राजोला को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। वे NPCI के भुगतान समाधान को बेहतर बनाने और बैंकों के साथ साझेदारी बढ़ाने काकाम करेंगी।

06. तमिलनाडु ने 2024-25 में सबसे अधिक वास्तविक आर्थिक विकास दर हासिल की है। राज्य की विकास दर 9.69% रही, जो देश में सबसे अच्छी है और 10 सालों में तमिलनाडु के लिए भी सबसे अधिक है।

07. अभिनेता रविकुमार का 71 वर्ष की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया। वे 1970 और 1980 के दशकों में मलयालम और तमिल फिल्मों में अपनी रोमांटिक भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध थे।

08. युवास्पार्क के संस्थापक आकर्ष श्रॉफ को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें आंगनवाड़ी डिजिटलीकरण और ग्रामीण शिक्षा में नवाचार के लिए यह सम्मान मिला।

09. Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, मुंबई ने भारतीय शहरों में सबसे कम फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड दर्ज की। वैश्विक स्तर पर मुंबई 123वें स्थान पर और दिल्ली 89वें स्थान पर रहा।

10. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के नए अध्यक्ष बने। वे श्रीलंका के शम्मी सिल्वा का स्थान लेंगे। उन्होंने एशियाई क्रिकेट को बढ़ावा देने का वादा किया है।

11. इंडिया पोस्ट ने निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के साथ मिलकर डोर-टू-डोर KYC सत्यापन सेवा शुरू की। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए निवेश प्रक्रिया को आसान बनाना है।
👍444🥰1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
👉1. नेगड़िया तालाब (Negadiya Talab)

लोकेशन: अजमेर ज़िले में स्थित, पुष्कर रोड से नजदीक।

👉2. कोडिया-2 डेम (Kodia-2 Dam)

लोकेशन: केकड़ी तहसील के पास, अजमेर ज़िला।

👉3. अजगरा तालाब (Ajgara Talab)

लोकेशन: अजगरा गाँव, अजमेर ज़िला।
---

👉4. अरनाली बड़ा खेड़ा तालाब (Aranali Bada Kheda Talab)

लोकेशन: किशनगढ़ के पास, अजमेर ज़िला।

👍50🎉97
🔥52🙏20👍4
🎓Join now @Taiyari_karlo
18👍12
🎉 "TAIYARI KARLO PUBLICATION" की नई बुक -"राजस्थान का भूगोल
नवीनतम आर्थिक समीक्षा (2024-25) पर आधारित


🚨हस्तलिखित क्लास नोट्स

विशेष :
• सभी समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
• 41 जिलों व 7 संभागों पर आधारित
• To The Point क्लास आधारित नोट्स

➥ अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश
➥ RSSB & RPSC के नवीन प्रश्न पैटर्न पर आधारित
➥ PYQ प्रश्नों का समावेश


📚 घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से बुक ऑर्डर करें

✓ आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें  - http://bit.ly/TAIYARIKAPP

📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
👍5943🔥1🤩1
🔥21👍81🤩1
1744007988.pdf
110.8 KB
1744007988.pdf

🧶 चतुर्थ श्रेणी परीक्षा 🤩

Syllabus
👍7711🙏5