Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.4K files
9.32K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 CURRENT AFFAIRS 💮

01. भारत 2026 तक आंध्र प्रदेश में प्रोजेक्ट वर्षा के तहत नया नौसैनिक अड्डा शुरू करेगा। इसमें परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियां और युद्धपोत रखे जाएंगे, जिसमें पानी में छिपकर काम करने की क्षमता बढ़ेगी।

02. स्पेस एक्स के फ्रेम 2 मिशन पर अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में पहला मेडिकल एक्स रे लिया। यह मिशन उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों के ऊपर से पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष यान है।

03. रूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड में शामिल होने का न्योता भेजा है। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर जीत की एनीवर्सरी के मौके पर होती है।

04. आईसीसी खुद का मोबाइल क्रिकेट गेम लाने की योजना बना रहा है। इसके जरिए आईसीसी मोबाइल गेमिंग के बढ़ते बाजार से कमाई करेगा।

05. लंदन के लिसेस्टर स्क्वायर में शाहरुख खान और काजोल की कांस्य प्रतिमा लगाई जाएगी। ये सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के एक प्रसिद्ध सीन पर आधारित होगी।

06. कन्नड़ भाषा में भानु मुश्ताक की लिखी और दीपा भारती द्वारा अंग्रेजी में ट्रांसलेट की गई हार्ट लैंप किताब को लंदन में होने वाले इंटरनेशनल बुकर प्राइज के लिए शार्टलिस्ट किया गया।

07. साल 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलिंपिक में पहली बार टीम इवेंट्स में महिला और पुरुषों दोनों की बराबर टीमें होंगी।

08. हरियाणा ने राज्य पुलिस में अग्निवीरों के लिए आरक्षण बढ़ा कर 20% किया। हरियाणा अग्निवीरों की सेवा अवधि समाप्त होने के बाद नौकरी में आरक्षण देने वाला पहला राज्य है।

09. वैश्विक ऊर्जा थिंक टैंक एम्बर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2024 में जर्मनी को पछाड़कर पवन और सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन में तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।

10. वित्त मंत्रालय जल्द ही "वन स्टेट, वन आरआरबी" रणनीति लाएगा। इसके तहत 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को घटाकर 28 किया जाएगा।

11. चेन्नई के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने आरसीबी के भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा है।

12. आईआईएम अहमदाबाद अब दुबई में अपना पहला इंटरनेशनल कैंपस खोलेगा। यह कैंपस दुबई इंटरनेशनल एकेडमिक सिटी में बनेगा। इससे भारतीय शिक्षा का विश्वस्तर पर विस्तार होगा।
👍365
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮मिशन पंच रत्न राजीविका द्वारा एक पहल है, जो ग्रामीण भारत में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के साथ काम करने वाली संस्था है, जिसका उद्देश्य पाँच प्रमुख स्तंभों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना है:


📜बिक्री के लिए भौतिक आउटलेट, सरकारी खरीद, ई-कॉमर्स, निर्यात के अवसर और ग्रामीण सेवाओं का पुनरोद्धार । इसका उद्देश्य एसएचजी महिलाओं को बाजार तक पहुँच, स्थिर आय और विकास के अवसर प्रदान करके उनके जीवन को बदलना है।
यहां पांच स्तंभों का अधिक विस्तृत विवरण दिया गया है:

📜भौतिक दुकानों के माध्यम से बिक्री:
यह स्तंभ भौतिक दुकानों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करके एसएचजी महिलाओं के लिए अधिक बाजार पहुंच बनाने पर केंद्रित है।

📜सरकारी प्रापण:
यह स्तंभ यह सुनिश्चित करता है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद सीधे सरकार द्वारा खरीदे जाएं, जिससे उन्हें एक विश्वसनीय और स्थिर आय का स्रोत मिल सके।

📜ई-कॉमर्स/ऑनलाइन बिक्री:
यह स्तंभ स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने में सक्षम बनाकर व्यापक दर्शकों तक पहुंचने का अधिकार देता है।

📜निर्यात क्षमता यह स्तंभ स्वयं सहायता समूहों को आवश्यक प्रमाणपत्र और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नेटवर्क से संपर्क प्रदान करके अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अवसर तलाशने में मदद करता है।

📜ग्रामीण सेवाओं का पुनरुद्धार:
यह स्तंभ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर्मियों को उपलब्ध कराकर कौशल और अवसर के बीच की खाई को पाटने पर केंद्रित है, जो आवश्यक सेवाएं प्रदान कर सकें।



👍364🔥2
89👍16🙏14
👉तीन दिवसीय वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के 9वें संस्करण का उद्घाटन 10 अप्रैल 2025 को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नई दिल्ली में किया। 10-12 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाला वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन भू-प्रौद्योगिकी पर भारत का प्रमुख संवाद है। यह भारत सरकार के नेताओं और भारत और विदेशों से उद्योग, शिक्षा और नागरिक समाज के विचारकों को प्रौद्योगिकी की बदलती प्रकृति और वैश्विक भू-राजनीति पर इसके प्रभाव पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
👍22🥰2
👍333
👍12214🙏9🥰7
♦️ Pre BSTC ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक 16 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है

परीक्षा का आयोजन 01 जून को किया जाएगा
43👍9🔥2
🎓Join now @Taiyari_karlo
🙏1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 CURRENT AFFAIRS 💮

01. नई दिल्ली में ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट 2025 आयोजित किया जा रहा है। समिट 12 अप्रैल तक चलेगा, जिसकी थीम 'पॉसिबिलिटी' रखी गई है।

02. भारतीय शूटर सुरुचि सिंह और सौरम चौधरी ने वर्ल्ड कप के एयर पिस्टल मिक्सड में कांस्य पदक जीता। उन्होंने ओलिंपिक डबल मेडलिस्ट मनु भाकर और रविंदर सिंह को हराया। यह सुरुचि का इस वर्ल्ड कप में दूसरा पदक है।

03. सरकार आधार अधिनियम, 2016 में संशोधन करेगी, ताकि इसे अधिनियमित डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम के अनुरूप बनाया जा सके।

04. RBI ने अपनी रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 में जीडीपी वृद्धि दर 6.5% रहने का अनुमान लगाया है।



05. कैप्टन श्रद्धा भारतीय सेना की चीता हेलीकॉप्टर फ्लीट की पहली महिला पायलट बनी। श्रद्धा अब तक 165 घंटे की सोलो फ्लाइंग कर चुकी हैं।

06. अयोध्या के राम मंदिर में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर राम दरबार को प्रथम मंजिल के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।

07. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इंटर एम्स रेफरेल पोर्टल की शुरुआत की। इसके जरिए एक एम्स से दूसरे एम्स में मरीजों को रेफरकरना आसान होगा।

08. निर्माता नीरज घेवन की फीचर फिल्म 'होमबाउंड' को इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में अनसर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में शामिल किया गया है।

09. पंचायती राज मंत्रालय ने पंचायत उन्नति सूचकांक लॉन्च किया है, जो भारत भर में 2.5 लाख से ज़्यादा ग्राम पंचायतों की प्रगति को मापेगा।

10. लद्दाख इको-टूरिज्म बढ़ाने के लिए खुबानी फूल महोत्सव आयोजित करेगा। यह लद्दाख केविभिन्न क्षेत्रों में मनाया जाएगा।

11. स्काइट्रैक वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स में दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लगातार सातवीं बार दक्षिण एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट गया। चुना

12. दिग्ग्ज बास्केटबॉल खिलाड़ी व पूर्व भारतीय कप्तान हरिदत्त कापड़ी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें अर्जुन व लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

13. भारतीय मूल के निखिल राठी दूसरी बार ब्रिटिश वित्तीय प्राधिकरण ( एफसीए) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बने। एफसीए ब्रिटेन के वित्तीय बाजारों और 40 हजार वित्तीय सेवा फर्मों की नियामक संस्था है।
👍375🙏1