Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.39K files
9.32K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
👍4210🤩4🔥2🙏1
1744701567.pdf
122 KB
Stenographer 2024 : Press Note for cancellation of Phase-II exam dated on 19.03.2025 and 20.03.2025
👍18
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 CURRENT AFFAIRS 💮

🎯. भारतीय नौसेना और तंजानिया ने तंजानिया के दार एस सलाम में पहली अफ्रीका-भारत प्रमुख समुद्री सहभागिता 2025 की सह मेजबानीकी।

🎯. केरल के कासरगोड में पिलिकोड रायरामंगलम मंदिर के गर्भगृह (नालम्बलम) को पहली बार सभी जातियों के लिए खोल दियागया है।

🎯. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी 29 अप्रैल को वेगा-सी रॉकेट के जरिए बायोमास मिशन प्रक्षेपित करेगी। यह मिशन हमारे वनों की स्थिति, उनमें हो रहे परिवर्तन और कार्बन चक्र में वनों की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देगा।

🎯. हैदराबाद की कंपनी मिवी एआई ने 'हाई मिवी' नाम का पहला स्वदेशी एआई ईयर बड बनाया है। यह इंटरनेट से कनेक्ट होने पर अपने आपचलेगा।

🎯. ओपन एआई का चैटबॉट, चैट जीपीटी दुनिया का सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला एप बन गया है। इसे मार्च में 4.6 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया।

🎯. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली IPL में 1000 चौके और छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। विराट कोहली ने 721 चौके और 279 छक्कों के साथ यह उपल्ब्धि हासिल की।


🎯. अमरीका के फ्लोरिडा में हुई तीरंदाजी विश्वकप स्टेज-1 स्पर्धा में भारत के ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा वेन्नाम ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने यह पदक कम्पाउंड मिक्स्ड टीम स्पर्धा में हासिल किया।

🎯. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली फिर से ICC पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष चुने गए। वहीं वीवीएस लक्ष्मण भी पैनल के सदस्य बने रहेंगे।

🎯. डीआरडीओ ने MK-II(A) लेजर डायरेक्टेड एनर्जी वेपन सिस्टम का परीक्षण किया। यह मिसाइलों, ड्रोन और छोटे प्रोजेक्टाइल को निष्क्रिय करेगा।

🎯. कथक कलाकार और कोरियोग्राफर कुमुदिनी लाखिया का अहमदाबाद में उनके आवास पर निधन हो गया। कुमुदिनी लाखिया की उम्र 95 साल थी।

🎯. तिरुवनंतपुरम के SCTIMST ने एक नया, सस्ता और तेज rt-LAMP टेस्ट विकसित किया है, जो टीबी का जल्दी और सही तरीके से निदान करता है।

🎯. मंत्रा रेसिंग के 15 बार के राष्ट्रीय चैंपियन हेमंत मुडप्पा ने द वैली रन 2025 में अमेरिका के 13 बार के विश्व चैंपियन रिकी गैडसन को हराया। उन्होंने BMW S1000rr पर 9.477 सेकंड में सबसे तेज समय निकाला।



@Target_Si_Exam
👍27
RPSC: PTI और लाइब्रेरियन भर्ती की संशोधित परीक्षा तिथियों के संबंध में सूचना
🎉18👍8
🥰26👍12🔥3🤩2🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
इक्वेडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ दूसरे कार्यकाल के लिए पुनः निर्वाचित हुए
👍53
💐 "सुपर सिंघम बैच" और "चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोर्स" के साथ सफलता की गारंटी!💐

🥳 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल "सुपर सिंघम बैच"
🥳 राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बैच

लाइव / रिकॉर्डेड क्लासेज़
एक्सक्लूसिव टेस्ट सीरीज़
स्पेशल बुक्स (सिंघम बुक / चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बुक)


📌Ashu Sir के मार्गदर्शन में बने सलेक्शन मशीन!

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
🔥14👍112