Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.4K photos
78 videos
4.39K files
9.31K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
👍59🥰12🔥5🤩54
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
CURRENT AFFAIRS

💮01. पहली पब्लिक पॉलिसी लैब : भारतीय रेलवे के सहयोग से दिल्ली विश्वविद्यालय में देश की पहली पब्लिक पॉलिसी लैब स्थापित की गई। यह अनूठी लैब उच्च शिक्षा में चिंतन और अनुसंधान को बढ़ावा देगी।

💮02. ISS जाने वाले पहले भारतीय: इंडियन एस्ट्रोनॉट

शुमांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तहत मई में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे। ग्रुप कैप्टन शुमांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले और अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय नागरिक बनेंगे।

💮03. आरक्षण में सब कोटा :

आंध्र देश में एससी आरक्षण में सब कोटा लागू होगा। राज्य की कैबिनेट में अध्यादेश भी जारी हो गया है। इससे पहले तेलंगाना और हरियाणा सरकार SC कोटे में सब कोटा लागू कर चुकी है।

💮04. ग्लोबल लीडर 2025 :

मोदी सरकार में सबसे युवा कैबिनेट मंत्री राम मोहन नायडू को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) द्वारा यंग ग्लोबल लीडर 2025 के रूप में चुना गया है। यह सम्मान 40 वर्ष से कम उम्र के प्रभावशाली बदलावकर्ताओं को दिया जाता है।

💮05. फोनपे ने नाम बदला : फोनपे ने IPO से पहले खुद को प्राइवेट से पब्लिक कंपनी में बदल लिया है। कंपनी ने प्रमोटर्स की जनरल मीटिंग में नाम फोनपे प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर फोनपे लिमिटेड कर दिया है।


💮06. पहला स्वर्ण पदक : हिमांशु जाखड़ ने सऊदी अरब के दम्माम में अंडर-18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियवशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीताहै। वह इस प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

💮07. पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर : फ्रेंच लग्जरी ब्रांड CHANEL (शनेल) ने बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अनन्या CHANEL (शनेल) की ब्रांड एंबेसडर बनने वाली पहली भारतीय महिला होंगी।

💮08. अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत आएंगे: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 21 अप्रैल को जयपुर दौरे पर आएंगे। वे तीन दिन जयपुर में रहेंगे। वेंस भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ आमेर महल और जंतर मंतर जैसी हेरिटेज साइट देखने भीजाएंगे।

💮09. मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारत ने जॉर्डन के अम्मान में

💮आयोजित होने वाली एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी
चैंपियनशिप के लिए 56 सदस्यीय टीम उतारी है।
👍406