Taiyari Karlo (Rajasthan)
123K subscribers
12.4K photos
72 videos
3.52K files
7.96K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀

👉. अमेरिका ब्रिटेन में व्यापार समझौता : अमेरीकी राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौता किया है। इससे चुनिंदा ब्रिटिश कारों पर आयात करमें कमी इस्पात के शुल्क-मुक्त आयात शामिल हैं।

👉. श्रीलंका को वर्ल्ड बैंक का सहायता पैकेज : विश्व बैंक ने

अगले तीन वर्षों के दौरान श्रीलंका में रोजगार और निजी क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए करीब 8500 करोड़ रुपए के सहायता पैकेज की घोषणा की।

👉. तीरंदाजी विश्य कप: शंघाई में तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे

चरण में भारत की दीपिका कुमारी और पार्थ सुशांत साळुंखे महिला और पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे।

👉. ड्रोन रोधी प्रणाली खरीदेगा पंजाब: पंजाब सरकार

9 ड्रोन रोधी प्रणालियां खरीदेगी। इन्हें बीएसएफ के जरिए नाकों आतंकवाद पर नजर रखने के लिए तैनात किया जाएगा।

👉. अंतरिम अमेरिकी अटॉर्नी :

अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क की पूर्व अभियोजक जीनिन पिरो को वाशिंगटन डीसी के लिए अंतरिम अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में नियुक्त किया।

👉. अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप : दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप अरुणाचल प्रदेश में शुरु हुई। टूर्नामेंट में छह देश भाग ले रहे हैं।

👉. पाकिस्तानी फिल्में बैन :

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को पाकिस्तान की वेब सीरीज, फिल्में और अन्य सामग्री हटाने का निर्देश दिया है।

👉. दिल्ली में क्लाउड सीडिंग

को मंजूरी: दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग ट्रायल (कृत्रिम बारिश) को मंजूरी दी है।

👉. विकसित कृषि संकल्प

योजना आधुनिक प्रौद्योगिकी और बीज की नयी किस्मों के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए सरकार विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाएगी।

👉. अडानी-भूटान जलविद्युत

समझौताः अडानी समूह व भूटान के डूक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन ने भूटान में 5,000 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाओं के लिए साझेदारी की।
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
◾️Raj Upchar (राज उपचार) मोबाइल ऐप

✓ ऐप के माध्यम से चिकित्सा के परामर्श हेतु घर बैठे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक किया जाता है।
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
क्षेत्रीय एकीकृत बहु-खतरा पूर्व चेतावनी प्रणाली (राइम्स) ने आपदा तैयारियों में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए सर्वसम्मति से एक घोषणा पत्र को मंजूरी दे दी है।

श्रीलंका में 7 से 9 मई के बीच आयोजित हुए चौथे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भारत ने सह-अध्यक्ष के रूप में भाग लिया। राइम्स एक अंतर-सरकारी संस्था है, जो अपने सदस्य देशों को पूर्व चेतावनी सेवाएँ, आपदा जोखिम न्यूनीकरण रणनीतियाँ और क्षमता निर्माण प्रदान करता है।

भारत वर्तमान में राइम्स परिषद की अध्यक्षता कर रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन की अध्यक्षता में परिषद की बैठक 7 मई को हुई और मंत्रिस्तरीय घोषणा के मसौदे को अंतिम रूप दिया गया।
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
👉भारत में सतत विकास लक्ष्य 2030 की प्राप्ति की दिशा में मातृ और शिशु मृत्यु दर में लगातार गिरावट देखी गई है

👉 भारत के महापंजीयक (आरजीआई) द्वारा जारी नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) रिपोर्ट 2021 के अनुसार, मातृ मृत्यु दर प्रति लाख जीवित जन्मों पर 130 से घटकर 93 हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शिशु मृत्यु दर भी 2014 में प्रति 1000 जीवित जन्मों पर 39 से घटकर 2021 में प्रति 1000 जीवित जन्मों पर 27 रह‍ गई है, जबकि नवजात मृत्यु दर 2014 में प्रति हजार जीवित जन्मों पर 26 से घटकर 2021 में प्रति हजार जीवित जन्मों पर 19 हो गई है।

👉रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर 2014 में प्रति हजार जीवित जन्मों पर 45 से घटकर 2021 में प्रति हजार जीवित जन्मों पर 31 हो गई है।

👉जन्म के समय लिंग अनुपात 2014 में 899 से सुधरकर 2021 में 913 हो गया है। कुल प्रजनन दर 2021 में 2.0 पर स्थिर है, जो 2014 में 2.3 से उल्लेखनीय सुधार है
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में, 'विकसित राजस्थान 2047' की दिशा में राज्य सरकार, तेजी से आगे बढ़ रही है। इस लक्ष्य को पाने में अक्षय ऊर्जा, राज्य की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रही है। वर्ष 2030 तक 125 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है।
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने ‘वीकली योगा पॉडकास्ट’ नामक एक नई डिजिटल पहल की शुरुआत की है। यह पॉडकास्ट मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) द्वारा तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य हर घर तक योग की पवित्र और प्रभावशाली परंपरा को आधुनिक जीवनशैली के अनुरूप पहुंचाना है
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
गुलाबो पद्मश्री महोत्सव:लोक कला रत्न सम्मान 2025

▪️आयोजन - जवाहर कला केंद्र (जयपुर)

गुलाबो सपेरा (कालबेलिया नृत्य की कलाकार)

▪️2016 में पद्मश्री पुरस्कार मिला।
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मई 2025 में, हरियाणा के मुख्यमंत्री (सीएम) नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य कैबिनेट ने राज्य के वरिष्ठ कलाकारों और विद्वानों के कल्याण के लिए “पंडित लखमी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना” नामक एक नई योजना को लागू करने का फैसला किया है। नई योजना के तहत, पात्र कलाकारों को सरकार से वित्तीय सहायता के रूप में 10,000 रुपये का मासिक मानदेय मिलेगा।
5_6127452003787348313.pdf
160.5 KB
RSSB exam calendar 🗓️