Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.24K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🗓️ मिशन हरियालो राजस्थान🗓️
(2025 मानसून वृक्षारोपण अभियान)

🪀राज्य के 17 विभागों ने मिलकर इस बार 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।

🪀ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को सबसे ज्यादा – 200 लाख पौधों का लक्ष्य।

🪀हर व्यक्ति को क्यूआर कोड व रक्षा सूत्र के साथ पौधे से जोड़ा जाएगा।

🪀‘एक जिला एक प्रजाति’ के सिद्धांत पर स्थानीय पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी
30👍24
5_6131840644320073532.pdf
361.2 KB
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पदों के संख्या बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई है
🥰33👍11🎉11
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव श्री राजन विशाल की अध्यक्षता में सोमवार को पंत कृषि भवन में कृषक उपहार योजना के तहत कृषि विपणन विभाग द्वारा राज किसान पोर्टल पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई।

🪀योजना के तहत कृषि उपज मण्डी,

1️⃣कोटा से किसान श्री गोलू के 2 लाख 50 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार,
2⃣हनुमानगढ़ मण्डी के किसान श्री ओम प्रकाश के 1 लाख 50 हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार
3️⃣कोटा कृषि उपज मंडी मण्डी के किसान श्री रामभरोस के नाम 1 लाख रुपये का तृतीय पुरस्कार निकला।
👍27🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀नगर निगम ग्रेटर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में शत-प्रतिशत नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की वसूली के लिए सभी जोन में 15 मई 2025 से 31 जनवरी 2026 तक वार्डवार "समग्र सर्वे कैंप "आयोजित किए जायेंगे।
👍10🙏6
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में सरप्लस स्टेट बनाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार आगामी वर्षों में राज्य की नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 30 गीगावाट से बढ़ाकर 125 गीगावाट करेगी।
👍21
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
शिक्षा विभाग ने एक करोड़ रुपये या इससे अधिक राशि का दान करने पर "शिक्षा विभूषण" का अवार्ड देने का निर्णय किया है, वहीं तीस लाख से ज्यादा का दान करने पर" शिक्षा भूषण" का अवार्ड देने का निर्णय किया है
👍11
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा देशभर में "विकसित कृषि संकल्प अभियान "चलाया जाएगा।

🪀केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह अभियान 700 से ज्यादा जिलों में 29 मई से प्रारंभ होकर 12 जून तक चलेगा। इस दौरान हमारे कृषि वैज्ञानिक एवं मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय कृषिकर्मियों के साथ टीम बनाकर प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में पहुंचकर किसानों से सीधे संवाद करेंगे।
👍292
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀

📍. ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन इकाई शुरू: उत्तरप्रदेश में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल उत्पादन इकाई शुरू हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में इसका वर्चुअल उ‌द्घाटन किया।

📍. एसबीआई पर जुर्मानाः RBI ने नियमों के उल्लंघन के चलते SBI और जन लघु वित्त बैंक पर जुर्माना लगाया है। SBI पर 1.72 करोड़रुव वित्त बैंक पर 1 करोड़ रु काजुर्माना लगाया गया है।

📍. किसानों के लिए नई पहल: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व विश्व बैंक अध्यक्ष अजय बंगा ने कृषि नवाचार से जुड़ी नई पहल 'यूपी एग्रीस' और 'एआई प्रज्ञा' का शुभारंभ किया। इससे राज्य के करीब 10 लाख किसानों को फायदा मिलेगा।

📍. सबसे बड़ी विवेकानंद की प्रतिमा : मध्यप्रदेश में देश की सबसे ऊंची स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा बनेगी। यह प्रतिमा इंदौर के सिरपुर में बनेगी, जो 39.6 फीट ऊंची और 14 टन वजनी होगी।

📍. कोहली का टेस्ट से संन्यास : भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लिया। उन्होंने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए हैं। इसमें 30 शतक, 31 अर्धशतक, 7 दोहरे शतक शामिल है।

📍. चावल का पहला चैनजीनोमः वैज्ञानिकों ने एशियाई चावल का 'पैनजीनोम' बनाया। इसे चावल की जंगली व खेती की किस्मों के जीनोम के प्रमुख भागों को एक साथ जोड़ तैयार किया।

📍. भारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौता : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते का पहला दौर पूरा हुआ। इसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधी भागीदारी को बढ़ाना है।

📍. योग पॉडकास्ट की शुरुआत : आयुष मंत्रालय ने साप्ताहिक योग पॉडकास्ट लॉन्च किया। यह पहल मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) के सहयोग से शुरु की गई है।

📍. एडीबी गवर्नर बोर्ड की बैठक : एशियाई विकास बैंक के गर्वनर बोर्ड की वार्षिक बैठक इटली में हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने चार दिवसीय कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधत्व किया।

📍. टेक्स्ट टू स्पीच एआई मॉडल : सर्वम एआई ने बुलबुल वी2 टेक्स्ट-टू-स्पीच एआई मॉडल लॉन्च किया है, जो हिंदी, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, सहित 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है
👍395🥰2
27👍12