Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी के तहत प्रत्येक संभाग में सेंटर फॉर एडवांस स्किलिंग एंड करियर काउंसलिंग की स्थापना की जाएगी।
❤33👍8
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀
01. छात्रों की सुरक्षा के लिए कैंपस कॉलिंग पहल : राष्ट्रीय
महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने लैंगिक संवेदनशीलता और छात्र सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'कैंपस कॉलिंग' कार्यक्रम शुरू किया।
02. कलादान मल्टी मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट: भारत ने म्यांमार के रास्ते पूर्वोत्तर के लिए समुद्री मार्ग कलादान मल्टी मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट को तेज किया। यह मिजोरम को कोलकाता से जोड़ता है।
03. सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप भारत ने सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैं पियनशिप का खिताब जीता। फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया।
04. निजी कंपनियों का परमाणु क्षेत्र में प्रवेश : भारत
सरकार परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ा नीति परिवर्तन करने जा रही है। इसके तहत सरकार निजी क्षेत्र की कंपनियों को पहली बार परमाणु संयंत्रों के संचालन की अनुमति देगी।
05. WHO में भारत को टेक्रोमा उन्मूलन प्रमाण पत्र : जिनेवा में 78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के दौरान डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. घेब्रेयल टेड्रोस ने केंद्रीय स्वास्थ व परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव को ट्रेकोमा उन्मूलन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
06. कोडेक्स एआई कोडिंग एजेंड : ओपनएआई ने कोडेक्स नामक क्लाउड-आधारित एआई कोडिंग एजेंट लॉन्च किया है, जो कई सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कार्यों को करने में सक्षम है।
07. ICG का ऑपरेशन : समुद्री संरक्षण के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने 'ऑपरेशन ओलिविया' के तहत रुशिकुल्या नदी पर 6.98 लाख से अधिक कछुओं के घोंसलों की रक्षा की।
08. प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का उद्घाटन: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का उद्घाटन किया।
09. तीस्ता प्रवाह फील्ड अभ्यास : भारतीय सेना ने तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में तीस्ता प्रहार' फील्ड अभ्यास किया। इसमें नदी में लड़ाकू और सहायक हथियारों से तत्परता को परखा।
👍30❤3🙏2🥰1
कनिष्ठ अनुदेशक परिणाम घोषित
Jr Instr Engineering Drawing result
Jr Instr Engineering Drawing result
👍4❤1
राजस्थान_कला_संस्कृति_मेराथन_क्लास.pdf
7.8 MB
link now 👇👇👇👇👇👇👇👇🟣🟣🟣🟣🟣https://www.youtube.com/live/sMEGrhkRwoA?si=eN3Va0kSPVsSOBEw
❤6👍1