Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.23K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Taiyari Karlo (Rajasthan)
https://www.youtube.com/live/AEnEPHWsG1M?si=xUx7DH_h6bqrFdbK
आ जाओ सब 700+ लाइव चल रहे है आप कहां रह गए
4
👍3614🎉1
19👍12🎉2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀

1. भारत-मंगोलिया सैन्य अभ्यास :

भारत व मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास नोमैडिक एलीफेंट के 17वें संस्करण में भाग लेंगे। यह 31 मई से 13 जून तक मंगोलिया के उलानबटार में आयोजित कियाजाएगा।

2. CAPF और असम राइफल्स के कर्मियों को मिलेगी मानद रैंक :

सीएपीएफ और असम राइफल्स के अधिकारी रैंक से नीचे के कार्मिकों को रिटायरमेंट के दिन मानद रैंक दी जाएगी।

3. सगुरु को 'ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर' सम्मान :

आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु को कनाडा इंडिया फाउंडेशन ने ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान मानव चेतना और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान के लिए दिया गया।

4. सबसे कम उम्र के पर्वतारोही :

हैदराबाद के 16 वर्षीय विश्वनाथ कार्तिकेय पादकांति ने सातों महाद्वीपों के सबसे ऊंचे पर्वत पर चढाई की। वे ऐसा करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बनगए हैं।



5. एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप :

भारत की ज्योति याराजी और अविनाश साबले ने एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। साबले ने 8 मिनट 20.92 सेकंड में 3,000 मीटर स्टीपलचेज में जीत हासिल की।

6. तीन रक्षा उपक्रमों को मिनीरत्न का दर्जा:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के 3 सार्वजनिक रक्षा उपक्रमों को मिनीरत्न श्रेणी-1 का दर्जा दिया। इनमें एमआईएल, एवीएनएल व आईओएल शामिल है।

7. 'अंकुर' शहरी परिवर्तन पहल की शुरुआत :

स्मार्ट नागरिक-केंद्रित शहरों के निर्माण के लिए ओडिशा ने अंकुर नामक शहरी परिवर्तन पहल शुरु की। पहल आवास व शहरी विकास विभाग द्वारा की जा रही है

8. सेमीकंडक्टर अनुसंधान के लिए समझौता :

आईआईटी खड़गपुर और सिंगापुर के आईएमई ने सेमीकंडक्टर अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

9. देश में पहली बार हाउसहोल्ड ट्रेवल सर्वे :

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय राष्ट्रीय घरेलू यात्रा सर्वेक्षण करेगा। सर्वे रेल मंत्रालय के कहने पर किया जाएगा, जिसका उद्देश्य रोजमर्रा की यात्रा की जानकारी जुटाना है।

10. 2025-26 में सबसे तेज बनी रहेगी भारत की इकोनॉमी:

RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सालाना रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें कहा गया है कि 2025-26 में भी भारत की अर्थव्यवस्थासबसे तेज बढ़ने वाली बनी रहेगी।
19👍5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई 2025 को गंगटोक, सिक्किम में आयोजित “सिक्किम@50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को पोषित करती है” कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। यह कार्यक्रम सिक्किम सरकार द्वारा सिक्किम के राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ के वर्ष भर मनाए जाने वाले उत्सव का हिस्सा था। उन्होंने सिक्किम के राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।
25
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव का दीव जिला देश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जो अपनी बिजली की मांग पूरी तरह सौर ऊर्जा से पूरी करता है। यह जानकारी केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, प्रल्हाद जोशी ने 29 मई 2025 को दी।
👍226
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
भारत की विमानन विनिर्माण क्षमताएं और भी अधिक बढ़ने वाली हैं, क्योंकि टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) और यूरोपीय एयरोस्पेस दिग्गज एयरबस ने देश की पहली निजी स्वामित्व वाली हेलीकॉप्टर फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) स्थापित करने के लिए हाथ मिलाया
20🥰2🙏2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
पूर्वोत्तर असम के बिश्वनाथ जिले में स्थित नागशंकर मंदिर को कछुओं के संरक्षण के लिए आदर्श मंदिर का दर्जा दिया गया है। यह सम्मान 23 मई, 2025 को विश्व कछुआ दिवस पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान दिया गया। इस कार्यक्रम में कछुओं के संरक्षण में मंदिर के महत्वपूर्ण कार्य का जश्न मनाया गया, जिनका असम की संस्कृति में गहरा सम्मान है। विश्व कछुआ दिवस के अवसर पर नागशंकर मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई संगठनों ने भाग लिया।
36👍11🙏4
225🎉66🥰10👍3
Live now 🔴🔴🔴
16