Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.23K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
5_6203730378151172124.pdf
79.8 KB
RSSB कनिष्ठ अभियंता/JEN संयुक्त सीधी भर्ती 2024 की संशोधित विज्ञप्ति जारी
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
14
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀 श्रेयांशी जैन (जयपुर)

✒️श्रेयांशी जैन ने ओडिशा के खोरदा में आयोजित अंडर-7 नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप 2025 में 9 में से 9 राउंड जीतकर गोल्ड मेडल जीता।

✒️पुरस्कार - विश्व चैंपियन गुकेश डीवीडी अवॉर्ड
33🎉9👍5🥰5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
👍93
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रदेश में पहली बार वरिष्ठ नागरिकों को वातानुकूलित ट्रेन से रामेश्वरम धाम एवं मदुरै की तीर्थ यात्रा

राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का शुभारम्भ

06 जून, 2025 | प्रातः 11.00 बजे

स्थान: दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन, जयपुर
13👍5
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल और टेलीकम्युनिकेशन भर्ती 2025

⚡️"सुपर सिंघम बैच
लाइव बैच — मात्र ₹999 में!
राजस्थान पुलिस टेलीकम्युनिकेशन
लाइव बैच — मात्र ₹999 में!

📌 लाइव कोर्स के साथ FREE
Live + Recorded क्लासेस
Test Series
सिंघम BOOK बिल्कुल Free!

🥳 सिर्फ ₹499 में Recorded Course भी उपलब्ध!

📕 करेंट अफेयर्स बुक मात्र ₹110 में — राजस्थान पुलिस महिला एवं बच्चों के अधिकार सम्बन्धी महत्वपूर्ण योजनाएं व करंट अफेयर्स

📕 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल
(दूरसंचार विभाग) टेलीकम्युनिकेशन (भाग - अ) - मात्र ₹110

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
18🔥1
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀

1. एम्स व IT दिल्ली बनाएंगे एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी: AIIMS और IT दिल्ली स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई को बढ़ावा देने के लिए 'एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित करेंगे।

2. हैदराबाद में बनेगा इको-टाऊन जापानी शहर किताकियुशु से प्रेरित होकर तेलंगाना सरकार हैदराबाद में 80 एकड़ में एक इको-टाउन विकसित करेगी।

. 3. दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्‌घाटन: पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। 359 मीटर ऊंचा यह ब्रिज जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बनाया गया है।

4. जी 7 शिखर सम्मेलन 2025 : जी 7 शिखर सम्मेलन 15 से 17 जून तक कनाडा के कनानास्किस में होगा। शीर्ष नेता जलवायु परिवर्तन, और डिजिटल परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

5. मंगलम बिड़ला को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड : कुमार मंगलम बिड़ला को वाशिंगटन डीसी में हुए 8वें USISPF लीडरशिप सम्मेलन में ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित कियागया।

6. बैंकिंग और क्ति की किताब हिंदी में: आरबीआई हिंदी में अर्थशास्त्र, बैंकिंग और वित्त की किताबें लिखवाएगा। इसका मकसद इन क्षेत्रों में हिंदी लेखन व रिसर्च को बढ़ावा देना है।

7. महिला एशिया कप हॉकी का कार्यक्रम घोषितः महिला एशिया कप हॉकी 5 से 14 सितंबर तक चीन में होगा। भारत को पूल बी में जापान, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ शामिल किया गया है।

8. एक पेड़ मांके नाम अभियानः शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान शुरू किया। इसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूक और 2070 तक नेट जीरो लक्ष्य प्राप्त करना है।

9. आंध्र में महिलाओं को नाइट शिफ्ट करने की अनुमतिः प्रदेश सरकार ने फैक्ट्रीज एक्ट, 1948 में बदलाव करके महिलाओं को फैक्ट्रियों में रात की शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी है।

10. महेंद्र देव ईएसी-पीएम के अध्यक्ष बने सरकार ने अर्थशास्त्री एस महेंद्र देव को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
27👍6🤩4