Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.22K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
3👍1
राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए विशेष - जादुई बैच

🤩 संपूर्ण रिवीजन बैच
📚 MCQ+ Theory Batch
23 जून से क्लासेज शुरू

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
14🤩2🙏2
🎓Join now @Taiyari_karlo
5👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
21 जून को मनाएं 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

थीम: "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग"

राज्य स्तरीय अयोजन.. जैसलमेर।
35🎉17👍6🙏5🤩3
👍256
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
8🥰1🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
◾️ साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2025

• केंद्रीय साहित्य अकादमी द्वारा 23 भाषाओं के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2025 की घोषणा की गई ।

✓ हिंदी भाषा
• पार्वती तिर्की को कविता- फिर उगना के लिए


✓ अंग्रेजी भाषा
• अद्वैत कोटरी को उपन्यास- सिद्धार्थ: द ब्यॉय हु बिकेम द बुद्ध


✓ राजस्थानी भाषा में
• पूनम चन्द गोदारा को उनकी कविता "अन्तस रै आंगणै" के लिए



✓ राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के लिए निर्णायक मंडल में शामिल -
• आसाराम भार्गव
• कुंजन आचार्य
• पुष्पा बिश्नोई


✓ साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के लिए पुरस्कार राशि - 50,000 रुपए
20🥰3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀

1. गूगल का भारत में नया सेफ्टी सेंटरू गूगल ने हैदराबाद में सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर शुरू किया है। यह एशिया-प्रशांत का पहला और दुनिया का चौथा ऐसा सेंटर है। यह साइबर खतरों से निपटने के लिए काम करेगा।

2. बिजली उत्पादन में भारत तीसरे नंबर परः इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बिजली उत्पादन क्षमता में तीसरा सबसे तेज बढ़ता देश बना है। पिछले पांच साल में यह बढ़त दर्ज की गई। भारत से आगे केवल अमेरिका और चीन हैं।

3. दिव्या देशमुख ने वर्ल्ड नंबर-1 को हरायाः भारत की ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने लंदन में ब्लिट्ज चैंपियनशिप में होउ यिफान को हरा दिया है। इसके साथ ही भारत को ब्लिट्ज में तीसरा और रैपिड में दूसरा स्थान मिला है।

4. लद्दाख में पहली हाइड्रोजन बसें शुरूद एनटीपीसी ने लद्दाख को हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली 5 बसें सौंपी है। यह भारत की पहली हाइड्रोजन बस सेवा है। यह पहल लद्दाख को कार्बन मुक्त बनाने की योजना का हिस्सा है।

5. क्यूएस रैंकिंग में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनः QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2026 में भारत के 54 संस्थान शामिल हुए हैं। 2015 में यह संख्या 11 थी। आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे टॉप 150 में जगह बनाने में सफल रहे।

6. स्कूल एजुकेशन में दिल्ली अब्बलः केंद्र की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2.0 रिपोर्ट आई है। इसमें चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली टॉप पर हैं। दिल्ली का औसत स्कोर 623.7 रहा। 36 में से 25 राज्यों/केंद्र शासित क्षेत्रों ने 2022-23 की तुलना में अपने स्कोर में सुधार किया।

7. एचएएल को रॉकेट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने इसरो से भारत के स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। अब HAL भारत की तीसरी रॉकेट बनाने वाली कंपनी बन गई है।

8. जनता के लिए राष्ट्रपति निकेतन शुरू होगाः देहरादून का राष्ट्रपति निकेतन 24 जून से आम लोगों के लिए खुलेगा। पहले यहां राष्ट्रपति अंगरक्षक के घोड़े प्रशिक्षित किए जाते थे। अब इसे एक विरासत संग्रहालय में बदला गया है।

9. साहित्य अकादमी पुरस्कार घोषितः साल 2025 के युवा और बाल साहित्य पुरस्कार घोषित हुए हैं। पार्वती तिर्की को 'फिर उगना कविता संग्रह के लिए युवा पुरस्कार मिला। सुशील शुक्ल को 'एक बटे बारह' के लिए बाल साहित्य पुरस्कार दिया गया।

10. दो हजार ड्राइविंग स्कूल खुलेंगेः केंद्र सरकार पिछड़े और आदिवासी इलाकों में 2000 ड्राइविंग स्कूल खोलेगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। देश में 22 लाख ड्राइवरों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी।
24🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मेजर शैतान सिंह भारतीय सेवा की कुमाऊं रेजीमेंट में थे
👍386