Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜
1. ग्लोबल लियेबिलिटी इंडेक्सः इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स में डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन दुनिया का सबसे अच्छा रहने लायक शहर बना। पिछले 3 वर्षों से विएना पहले स्थान पर था।
2. PFRDA के नए अध्यक्षः शिवसुब्रमण्यम रमन पेंशन निधि नियामक एंव विकास प्राधिकरण के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए। उनका कार्यकाल 5 साल का होगा। इससे पहले यह पद दीपक मोहंती के पास था।
3. नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग जीती: नीरज चोपड़ा ने 2025 पेरिस डायमंड लीग में पहला स्थान पाया। उन्होंने 88.16 मीटर भाला फेंका। जर्मनी के जूलियन वेबर दूसरे (87.88) और ब्राजील के मौरिसियो लुइज डा सिल्चा तीसरे (86.62) स्थान पररहे।
4. कैंसर इलाज की नई तकनीकः भारतीय वैज्ञानिकों ने कैंसर ट्रीटमेंट की 'नैनो कप' तकनीक विकसित की। इसमें फोटोथर्मल थेरेपी से कैंसर कोशिकाओं को गर्म कर आधिक प्रभावी तरीके से खत्म कर सकेंगे।
5. THE यूनिवर्सिटी इंपैक्ट रैंकिंग : टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी इम्पैक्ट रैंकिंग में भारत के 4 विवि टॉप 100 में शामिला इनमें अमृता विश्व विद्यापीठ (41), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (48), जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (56), शूलिनी यूनिवर्सिटी (96) पर है।
6. बिली जीन किंग कप भारत में : महिलाओं का प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टेनिस आयोजन बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ भारत में पहली बार नवंबर में होगा। टूर्नामेंट पहले फेड कप के नाम से जाना जाता था। यह है।
7. डीयू की 'जय हिंद' योजनाः डीयू ने 'जय हिंद' योजना शुरू की। इसके तहत आदिवासी छात्रों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में मणिपुर के 25 छात्रों को कंप्यूटर और मछली पालन सिखाया जा रहा है।
8. मेघालय में स्वास्थ्य को सबसे अधिक बजटः मेघालय स्वास्थ्य क्षेत्र को देश में सबसे ज्यादा बजट (8%) देने वाला राज्य बना। 2010 में बजट 300 करोड़ रु. का था, जो 2023 में 1700 करोड़ रुपए हो गया।
9. वर्ल्डइन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2025 : UNCTAD की वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2025 के मुताबिक भारत 2024 में विदेशी निवेश पाने वाले देशों में 16वें से 15वें स्थान पर पहुंचा। भारत में 27.6 बिलियन डॉलर का निवेश आया और दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा एफडीआई पाने वाला देशबना।
10. आईपीपीबी को डिजिटल पेमेंट अवॉर्ड: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स
बैंक (IPPB) को वित्तीय सेवा विभाग ने डिजिटल पेमेंट्स अवॉर्ड 2024-25 से सम्मानित किया। यह बैंक डाक विभाग और संचार मंत्रालय के तहत आता है, जिसे डिजिटल भुगतान और लोगों तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए अवॉर्ड दिया गया है।
1. ग्लोबल लियेबिलिटी इंडेक्सः इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स में डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन दुनिया का सबसे अच्छा रहने लायक शहर बना। पिछले 3 वर्षों से विएना पहले स्थान पर था।
2. PFRDA के नए अध्यक्षः शिवसुब्रमण्यम रमन पेंशन निधि नियामक एंव विकास प्राधिकरण के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए। उनका कार्यकाल 5 साल का होगा। इससे पहले यह पद दीपक मोहंती के पास था।
3. नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग जीती: नीरज चोपड़ा ने 2025 पेरिस डायमंड लीग में पहला स्थान पाया। उन्होंने 88.16 मीटर भाला फेंका। जर्मनी के जूलियन वेबर दूसरे (87.88) और ब्राजील के मौरिसियो लुइज डा सिल्चा तीसरे (86.62) स्थान पररहे।
4. कैंसर इलाज की नई तकनीकः भारतीय वैज्ञानिकों ने कैंसर ट्रीटमेंट की 'नैनो कप' तकनीक विकसित की। इसमें फोटोथर्मल थेरेपी से कैंसर कोशिकाओं को गर्म कर आधिक प्रभावी तरीके से खत्म कर सकेंगे।
5. THE यूनिवर्सिटी इंपैक्ट रैंकिंग : टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी इम्पैक्ट रैंकिंग में भारत के 4 विवि टॉप 100 में शामिला इनमें अमृता विश्व विद्यापीठ (41), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (48), जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (56), शूलिनी यूनिवर्सिटी (96) पर है।
6. बिली जीन किंग कप भारत में : महिलाओं का प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टेनिस आयोजन बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ भारत में पहली बार नवंबर में होगा। टूर्नामेंट पहले फेड कप के नाम से जाना जाता था। यह है।
7. डीयू की 'जय हिंद' योजनाः डीयू ने 'जय हिंद' योजना शुरू की। इसके तहत आदिवासी छात्रों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में मणिपुर के 25 छात्रों को कंप्यूटर और मछली पालन सिखाया जा रहा है।
8. मेघालय में स्वास्थ्य को सबसे अधिक बजटः मेघालय स्वास्थ्य क्षेत्र को देश में सबसे ज्यादा बजट (8%) देने वाला राज्य बना। 2010 में बजट 300 करोड़ रु. का था, जो 2023 में 1700 करोड़ रुपए हो गया।
9. वर्ल्डइन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2025 : UNCTAD की वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2025 के मुताबिक भारत 2024 में विदेशी निवेश पाने वाले देशों में 16वें से 15वें स्थान पर पहुंचा। भारत में 27.6 बिलियन डॉलर का निवेश आया और दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा एफडीआई पाने वाला देशबना।
10. आईपीपीबी को डिजिटल पेमेंट अवॉर्ड: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स
बैंक (IPPB) को वित्तीय सेवा विभाग ने डिजिटल पेमेंट्स अवॉर्ड 2024-25 से सम्मानित किया। यह बैंक डाक विभाग और संचार मंत्रालय के तहत आता है, जिसे डिजिटल भुगतान और लोगों तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए अवॉर्ड दिया गया है।
❤36🙏2👍1🔥1
⚡ राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए नीचे दिए गए चैनल को ज्वाइन करें👇
https://t.me/Target_Si_Exam
https://t.me/Target_Si_Exam
https://t.me/Target_Si_Exam
https://t.me/Target_Si_Exam
https://t.me/Target_Si_Exam
https://t.me/Target_Si_Exam
❤22🎉2🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
विंग्स टू अवर होप्स - वॉल्यूम 2’’ 51 भाषणों का एक सावधानीपूर्वक संकलित संग्रह है, जो राष्ट्रपति मुर्मु के दूसरे वर्ष (अगस्त 2023 - जुलाई 2024) के दौरान उनके दृष्टिकोण, दर्शन और प्राथमिकताओं पर एक नजर डालता है। राष्ट्रपति भवन द्वारा संकलित और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित, यह पुस्तक शासन, समावेशिता और राष्ट्रीय आकांक्षाओं पर विकसित हो रहे विमर्श का वृत्तांत प्रस्तुत करने में अपने पूर्ववर्ती संस्करण का अनुसरण करती है। राष्ट्रपति के भाषणों का दूसरा खंड, हिंदी और अंग्रेजी दोनों में तथा ई-संस्करण 23 जून को राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित एक समारोह में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा जारी किया जाएगा।
❤19
पंजाब में, डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मोहाली ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा सबसे बड़े योग सत्र के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का नया खिताब हासिल किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टरों, एमबीबीएस छात्रों, नर्सिंग छात्रों, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य पेशेवरों सहित 3003 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पिछले साल, पीजीआई, चंडीगढ़ ने 1924 स्वास्थ्य कर्मचारियों की भागीदारी के साथ एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का खिताब अपने नाम किया था
❤29👍6