Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.23K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
28👍2🤩1
मानसून ऑफर का आज अंतिम दिन
10🎉4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜

1. भारतीय सेना में शामिल होगा INS तमाल : भारतीय नौसेना 1
जुलाई को रूस निर्मित गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस तमाल को कमीशन करेगी। आईएनएस को 26% भारतीय घटकों से बनाया गया है।

2. अंडर-23 सीनियर एशियाई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप :
भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों ने अंडर-23 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में ओवरऑल जीत दर्ज की। यह भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। भारत ने 6 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता।

3. सचिन तेंदुलकर रेडिट के ब्रांड एंबेसडर बने: रेडिट ने सचिन
तेंदुलकर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। खेल प्रेमी अब रेडिट कम्युनिटी पर तेंदुलकर से जुड़ सकेंगे। तेंदुलकर अपने ऑफिशियल प्रोफाइल से पोस्ट औरविचारसाझा करेंगे।

4. दिल्ली में कृत्रिम बारिश :
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली सरकार के कृत्रिम वर्षा पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। इस प्रोजेक्ट में निंबोस्ट्रेटस बादलों का इस्तेमाल कर बारिश कराई जाएगी। ये बादल 500 से 6000 मीटर की ऊंचाई पर होंगे।

5. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का मैस्कॉट लॉन्च: भारत ने 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए लोगो और मैस्कॉट 'विराज' लॉन्च किया। यह चैंपियनशिप नई दिल्ली में 27 सितंबर से आयोजित होगी। इसमें 100 से अधिक देशों के एथलीट भाग लेंगे।

6. UPSC प्रतिभा सेतु पोर्टल :
UPSC ने कुछ अंतर से चयनित न होने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रतिभा सेतु पोर्टल शुरू किया। इससे वे सरकारी, निजी कंपनियों से जुड़ेंगे। इसे पहले पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम कहते थे।

7. अल्पसंख्यकों को आवास में आरक्षण : कर्नाटक की आवास योजनाओं में अल्पसंख्यकों का आरक्षण 10% से 15% बढ़ाया गया। यह तालुका स्तर पर लागू होकर मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी समुदायको मिलेगा।

8. 150 विकेट लेने वाले पहले
गेंदबाज जसप्रीत बुमराह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियन गेंदबाज बने। सूची में वसीम अकरम 146 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

9. उत्तराखंड में पहली योग नीति लॉग्ब : उत्तराखंड में देश की पहली योग नीति लॉन्च हुई। इसका उद्देश्य उत्तराखंड को योग व वेलनेस के क्षेत्र में वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित करना है।

10. सोना दूसरी सबसे बड़ी आरक्षित परिसंपत्ति बना: यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अनुसार सोना अब दूसरी सबसे बड़ी आरक्षित परिसंपत्ति है। इससे पहले कि यूरो दूसरे नंबर पर था। वहीं डॉलर पहले नंबर पर है।
40🔥3🙏3
Rpsc First Grade Geography 2.pdf
3.9 MB
Created and shared using Adobe Scan.
8👍1
Librarian Grade III 2024 : Advertisement Regarding Withdrawal of Online Application Form
13
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
सुर्खियों में चर्चित खिलाड़ी: दिव्या देशमुख (नागपुर)

लंदन में चल रही वर्ल्ड टीम ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप में वर्ल्ड नम्बर -1 खिलाड़ी हाउ यिफान को हराया।

भारत के शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में दुनिया के नम्बर - 1 मैग्नस कार्लसन को हराया
59🎉3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
पद्मजा नायडू हिमालयन ज़ूलॉजिकल पार्क (दार्जिलिंग चिड़ियाघर) में स्थित भारत का पहला वन्यजीव बायोबैंक 
62🤩3
RSSB stenographer skill test instructions
5_6258257195587083050.pdf
171.3 KB
Created and shared using Adobe Scan.
4
🎓Join now @Taiyari_karlo
13👍12🥰2🙏2