Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.23K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
RSSB: पशुधन सहायक भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संशोधन करने हेतु 30 जून से 09 जुलाई 2025 तक अवसर दिया जाएगा
13👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜

1. भारत विश्व पुलिस एवं अग्रीशमन खेलों का मेजबानः भारत 2029 में 23वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों की मेजबानी करेगा। इसका आयजोन गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर और एकता नगर में होगा। इसमें कई देशों के अधिकारी शामिल होंगे।

2. नया बांग्लादेश दिवस की घोषणा: बांग्लादेश अंतरिम सरकार ने 8 अगस्त को 'नया बांग्लादेश दिवस' मनाने की घोषणा की। वहीं 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के दिन को 'जुलाई विद्रोह दिवस' के रूप में मनाया जाएगा।

3. अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: भारतीय अंडर-17
महिला कुश्ती टीम वियतनाम के बुंग ताऊ में आयोजित अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में चैंपियन बनी। भारतीय महिला टीम ने कुल 10 पदक जीते। इसमें 5 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य है।

4. आईसीसी के टेस्ट में नए नियम: टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति से निपटने के लिए आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक की शुरुआत की। अब फिल्डिंग टीम को दो ओवरों के बीच में अगला ओवर शुरू करने के लिए सिर्फ 60 सेकंड का समय ही दिया जाएगा।

5. पहला उड़ने वाला रोबोट : इटली के वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला उड़ने वाला रोबोट iRonCub MK3 लॉन्च किया। इंसान जैसा यह रोबोट जेट इंजन की मदद से उड़ता है। इसे इटैलियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने बनाया है।

6. बेत्सवाना को HIV कंट्रोल के
लिए गोल्ड टियर : बोत्स्वाना पहला अफ्रीकी देश बन गया है जिसे WHO ने मां से बच्चे में HIV संचरण समाप्त करने के लिए ' गोल्ड टियर' स्थिति प्रदान की। 2023 में यहां पैदा होने वाले 1.2% बच्चे ही HIV से संक्रमित हुए।

7. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स नवंबर में जयपुर में आयोजित किए जाएंगे। इसमें 200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों से 4 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यूनिवर्सिटी गेम्स 25 वर्ष से कम उम्र के एथलीटों के लिए है।

8. टाटा की ब्रांड वैल्यू 30 बिलियन डॉलर : ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा वैल्यू वाला भारत का पहला ब्रांड बना। भारत की टॉप 100 कंपनियों की संयुक्त ब्रांड वैल्यू 230 बिलियन डॉलर के पार जा चुकी है।

9. द इमरजेंसी डायरीज पुस्तक का विमोचन: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'द इमरजेंसी डायरीज ईयर्स दैट फोर्ज्ड ए लीडर' पुस्तक लॉन्च की । इसमें आपातकाल के दौरान पीएम मोदी की यात्रा का वर्णन है।
32👍8
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 Important Facts 🌠

रूपाजी एवं कृपाजी - बेगूं किसान आन्दोलन

नानक भील एवं देवलाल गूजर - बून्दी किसान आन्दोलन

नानजी एवं ठाकरी पटेल - बिजौलिया किसान आंदोलन

देवा गूजर एवं भवानी शंकर - धौलपुर किसान आन्दोलन
77🤩13👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु प्रदेश के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किया।

• साइबर क्राइम हेल्पलाइन - 1930
21🎉1
🎓Join now @Taiyari_karlo
🙏1910👍3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 29 वा राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह

✔️ स्थान: तक्षशिला सभागार माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर जयपुर

✔️ शिक्षा विभूषण: 35 भामाशाह को

✔️शिक्षा भूषण: 99 भामाशाह को
24
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) 29 जून 2025 को यहां 19वां सांख्यिकी दिवस मनाएगा

✔️ इस अवसर पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम का सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह उद्घाटन करेंगे।
24👍5
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए MISSION SELECTION LIVE BATCH

🥳 75 दिनों की अंतिम रणनीति

🎯 लाइव कोर्स के साथ रिकॉर्डेड कोर्स बिलकुल फ्री !!

📍01 जुलाई से प्रारंभ

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - http://bit.ly/TAIYARIKAPP

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
15🙏1
🎉 "TAIYARI KARLO PUBLICATION" राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल मॉडल पेपर

⚡️ विशेष :
15 मॉडल पेपर + 15 सॉल्वड पेपर
परीक्षा पैटर्न पर आधारित

📚 घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से बुक ऑर्डर करें

✓ आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें  - http://bit.ly/TAIYARIKAPP

📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
35👍5🔥1🎉1