Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.23K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
14👍5🙏1
🥳 Newari Sir (RES)🎂

💐 जन्मदिन का ये खास दिन आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ और सफलता लेकर आए।🎂

🎂 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ💐
👍7024🎉22🥰6
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜

1. मैक्सिको ने कप जीता
मैक्सिको ने अमेरिका को हराकर 10 वीं बार CONCACAF गोल्डकप जीता। यह महाद्वीपीय फुटबॉल टूर्नामेंट उत्तरीव मध्य अमेरिका और कैरेबियाई देशों के बीच खेलाजाता है।


2. भारत चौथा समानता वाला देश-विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत दुनिया का चौथा सबसे अधिक समानता वाला देश बना। पहले तीन देश स्लोवाक गणराज्य, स्लोवेनिया और बेलारूस हैं।

3. इलॉन मस्क की नई पार्टी-
इलॉन मस्क ने यूएस में 'अमेरिका पार्टी शुरू करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टियों को चुनौती देना है।

4.भारत की बर्मिंघम में पहली
जीत- भारत ने बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट जीता। 1967 से टीम ने बर्मिंघम में 8 टेस्ट खेले थे। शुभमन गिल बर्मिंघम में टेस्ट जीतने वाले भारतके पहले कप्तान बने ।

5. वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत
के 11 मेडल- वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारतीय बॉक्सरों ने 11 मेडल जीते। ओलिंपियन जैस्मिन लंबोरिया, साक्षी और नुपुर ने अपनी वेट कैटगिरी में गोल्ड जीता।

6. पहले नेशनल बायर्योबैंक का उद्‌घाटन सरकार ने दिल्ली के CSIR-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) में भारत के पहले अत्याधुनिक नेशनल बायोबैंक का उ‌द्घाटन किया।

7. संजोग गुप्ता आईसीसी के नए सीईओ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संजोग गुप्ता को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। संजोग आईसीसी के 7वेंसीईओहोंगे।

8. सूरीनाम की पहली महिला राष्ट्रपति - दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम में डॉक्टर जेनिफर गेलिंग्स सिमंस पहली बार महिला राष्ट्रपति बनी। जेनिफर 16 जुलाई को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी।

9. डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर
विवि-बेंगलुरु सिटी विवि का नाम अब डॉ. मनमोहन सिंह सिटी यूनिवर्सिटी होगा। यह देश का पहला विवि है, जिसका पूर्व पीएम डॉ. सिंह के नाम पर रखा गया है।

10. पीएम मोदी को अर्जेंटीना में
सम्मान- पीएम नरेंद्र मोदी को ब्यूनस आयर्स में 'की टू द सिटी' सम्मान दिया गया। यह 57 सालों में किसी भारतीय पीएम की यह पहली अर्जेंटीना यात्रा थी।
25🎉3🥰1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
सूरीनाम की संसद ने रविवार को जेनिफर सायमंस को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना
👍232
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
हिमाचल प्रदेश ने जुलाई 2025 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन देने के लिए आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन (FaceAuth) की शुरुआत कर दी है। यह तकनीक पहचान सत्यापन को आसान, तेज़ और अधिक विश्वसनीय बनाती है और OTP और फिंगरप्रिंट जैसे पुराने तरीकों में आने वाली समस्याओं को दूर करती है
13👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
👉राजस्थान सरकार ने 4 जुलाई 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी-मुक्त गांव योजना की शुरुआत की।

☀️पहले चरण में यह योजना 5,000 गांवों में गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

☀️इसका उद्देश्य गरीबी कम करना और लोगों को छोटे व्यवसायों व नौकरियों के ज़रिए बेहतर आय अर्जित करने में मदद करना है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन कर रहे परिवारों पर केंद्रित है। चुने गए प्रत्येक परिवार को ₹1 लाख तक की सहायता दी जाएगी ताकि वे कोई काम या छोटा व्यापार शुरू कर सकें

☀️स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़ी महिलाओं को ₹15,000 प्रति परिवार की अतिरिक्त सहायता मिलेगी ताकि वे अपनी आय बढ़ा सकें। योजना का मकसद है कि लोग दूसरों पर निर्भर न रहें, बल्कि स्वावलंबी बनें।

☀️जो परिवार अपने प्रयासों से गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं, उन्हें सरकार की ओर से ₹21,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। यह राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के ज़रिए उनके सत्यापित बैंक खातों में भेजी जाएगी।
👍159
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
☀️वर्ल्ड एनर्जी स्टैटिस्टिकल रिव्यू 2025 के अनुसार, भारत 2024 में बायोफ्यूल (जैव ईंधन) का चौथा सबसे बड़ा उपभोक्ता बन गया है, और उसने चीन को पीछे छोड़ दिया है। भारत की बायोफ्यूल खपत में एक साल में 40% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में तेज़ प्रगति को दर्शाता है।

☀️यह लगातार दूसरा साल है जब भारत ने इस मामले में चीन को पीछे छोड़ा है, हालांकि उत्पादन के मामले में भारत अभी भी पीछे है
8👍5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
Sub inspector 2025
28