Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜
1.. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज और भारत मौसम विज्ञान विभाग पहली बार देश में मौसम डेखेिटिव्स शुरू करेंगे। यह वित्तीय सुरक्षा उपाय मौसम से प्रभावित किसानों की मदद करता है।
2. ब्रिटेन ने आम चुनावों में मतदान की न्यूनतम आयु 18 से घटाकर 16 वर्ष कर दी है। इससे पहले 1969 में इसे 21 से घटाकर 18 किया गया था। इसका उद्देश्य लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है।
3. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वे जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। 37 वर्षीय रसेल 2019 से टी-20 फॉर्मेट में खेल रहे थे।
4. बिहार निर्वाचन विभाग ने अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन नामित किया है। इसका उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है।
5. सेना ने लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश प्राइम' का परीक्षण किया। आकाश वेपन सिस्टम के इस एडवांस वर्जन को कम ऑक्सीजन वाले इलाकों के लिए बनाया गया है।
6. हरियाणा (गुरुग्राम) में देश की पहली विदेशी यूनिवर्सिटी, साउथेम्टन यूनिवर्सिटी का उद्घाटन हुआ। पहले साल सीएस, इकोनॉमिक्स अकाउंट्स एंड फाइनेंस, बिजनेस और इंटरनेशनल मैनेजमेंट के कोर्स चलेंगे।
7. महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बना, जिसने पशुपालन और मुर्गीपालन को कृषि का दर्जा दिया। इससे 3.7 करोड़ से ज्यादा पशुपालक किसानों को सब्सिडी, सस्ती बिजली और संस्थागत ऋण जैसे लाभ मिलेंगे।
8. दिल्ली सरकारने 'एक सड़क, एक दिन' योजना को मंजूरी दी जो 1 सितंबर से शुरू होगी। इसमें हर जोन में रोजाना एक सड़क की मरम्मत, सफाई, स्ट्रीट लाइट ठीक करने और अतिक्रमण हटाने का काम होगा।
9. ब्रिटेन और जर्मनी ने विश्व युद्ध-2 के बाद पहली बार द्विपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर किए। इसमें हमले की स्थिति में मदद और लड़ाकू विमान जैसे उपकरणों के संयुक्त निर्यात का वादा किया है।
10. बिहार सरकार ने 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा की। इससे 167 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा, जो 125 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करते हैं। यह 1 अगस्त से लागू होगी।
1.. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज और भारत मौसम विज्ञान विभाग पहली बार देश में मौसम डेखेिटिव्स शुरू करेंगे। यह वित्तीय सुरक्षा उपाय मौसम से प्रभावित किसानों की मदद करता है।
2. ब्रिटेन ने आम चुनावों में मतदान की न्यूनतम आयु 18 से घटाकर 16 वर्ष कर दी है। इससे पहले 1969 में इसे 21 से घटाकर 18 किया गया था। इसका उद्देश्य लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है।
3. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वे जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। 37 वर्षीय रसेल 2019 से टी-20 फॉर्मेट में खेल रहे थे।
4. बिहार निर्वाचन विभाग ने अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन नामित किया है। इसका उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है।
5. सेना ने लद्दाख में 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश प्राइम' का परीक्षण किया। आकाश वेपन सिस्टम के इस एडवांस वर्जन को कम ऑक्सीजन वाले इलाकों के लिए बनाया गया है।
6. हरियाणा (गुरुग्राम) में देश की पहली विदेशी यूनिवर्सिटी, साउथेम्टन यूनिवर्सिटी का उद्घाटन हुआ। पहले साल सीएस, इकोनॉमिक्स अकाउंट्स एंड फाइनेंस, बिजनेस और इंटरनेशनल मैनेजमेंट के कोर्स चलेंगे।
7. महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बना, जिसने पशुपालन और मुर्गीपालन को कृषि का दर्जा दिया। इससे 3.7 करोड़ से ज्यादा पशुपालक किसानों को सब्सिडी, सस्ती बिजली और संस्थागत ऋण जैसे लाभ मिलेंगे।
8. दिल्ली सरकारने 'एक सड़क, एक दिन' योजना को मंजूरी दी जो 1 सितंबर से शुरू होगी। इसमें हर जोन में रोजाना एक सड़क की मरम्मत, सफाई, स्ट्रीट लाइट ठीक करने और अतिक्रमण हटाने का काम होगा।
9. ब्रिटेन और जर्मनी ने विश्व युद्ध-2 के बाद पहली बार द्विपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर किए। इसमें हमले की स्थिति में मदद और लड़ाकू विमान जैसे उपकरणों के संयुक्त निर्यात का वादा किया है।
10. बिहार सरकार ने 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा की। इससे 167 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ होगा, जो 125 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करते हैं। यह 1 अगस्त से लागू होगी।
❤24
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राजस्थान सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नीति-2025
▪️घरेलू उपभोक्ताओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराने के साथ ही वाहनों के लिए संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) को प्रोत्साहन देने के क्रम में यह नीति मील का पत्थर साबित होगी।
▪️नीति के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। वहीं, राज्य स्तर पर निदेशक, स्वायत्त शासन विभाग, स्थानीय निकायों से संबंधित प्रकरणों हेतु नोडल अधिकारी भी होगें।
▪️प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट सिटी गैस कमेटी (डीसीजीसी) भी गठित होगी।
▪️सीजीडी पोर्टल भी विकसित किया जाएगा।
▪️यह नीति 31 मार्च 2029 तक अथवा अन्य नीति लागू होने तक प्रभावी रहेगी।
▪️राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट, 2024 में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनियों द्वारा राजस्थान सरकार के साथ 8 हजार 740 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किए गए थे।
▪️घरेलू उपभोक्ताओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराने के साथ ही वाहनों के लिए संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) को प्रोत्साहन देने के क्रम में यह नीति मील का पत्थर साबित होगी।
▪️नीति के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। वहीं, राज्य स्तर पर निदेशक, स्वायत्त शासन विभाग, स्थानीय निकायों से संबंधित प्रकरणों हेतु नोडल अधिकारी भी होगें।
▪️प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट सिटी गैस कमेटी (डीसीजीसी) भी गठित होगी।
▪️सीजीडी पोर्टल भी विकसित किया जाएगा।
▪️यह नीति 31 मार्च 2029 तक अथवा अन्य नीति लागू होने तक प्रभावी रहेगी।
▪️राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट, 2024 में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनियों द्वारा राजस्थान सरकार के साथ 8 हजार 740 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किए गए थे।
❤24
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❤40🎉5👍2🔥2🙏2