Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली प्रथम महिला —अंजना देवी चौधरी
❤82👍9
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
⚖️ मुख्य समाचार:
राजस्थान हाईकोर्ट को 7 नए जज मिले, जिससे कुल जजों की संख्या 43 हुई। अभी भी 7 पद रिक्त हैं।
👨⚖️ नए नियुक्त जजों के नाम:
1. संदीप तनेजा
2. विपिन गुप्ता
3. बलविंदर सिंह
4. संजीव पुरोहित
5. रवि चिरानिया
6. अनुरूप सिंघी
7. संगीता शर्मा
📌 महत्वपूर्ण तथ्य:
- केंद्र सरकार ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी की।
- राजस्थान हाईकोर्ट में महिला न्यायाधीशों की संख्या बढ़ी।
- कुल स्वीकृत पद 50 हैं, जिसमें से अब 43 भर चुके हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट को 7 नए जज मिले, जिससे कुल जजों की संख्या 43 हुई। अभी भी 7 पद रिक्त हैं।
👨⚖️ नए नियुक्त जजों के नाम:
1. संदीप तनेजा
2. विपिन गुप्ता
3. बलविंदर सिंह
4. संजीव पुरोहित
5. रवि चिरानिया
6. अनुरूप सिंघी
7. संगीता शर्मा
📌 महत्वपूर्ण तथ्य:
- केंद्र सरकार ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी की।
- राजस्थान हाईकोर्ट में महिला न्यायाधीशों की संख्या बढ़ी।
- कुल स्वीकृत पद 50 हैं, जिसमें से अब 43 भर चुके हैं।
👍26❤14
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜
1. बिहार देश का पहला राज्य बना जहां सभी मतदान केंद्रों पर 1,200 से कम मतदाता होंगे। लंबी कतारें रोकने के लिए वहां 12,817 नए मतदान केंद्र बनाए गए, जिससे कुल संख्या 77,895 से 90,712 हो गई।
2. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का 101 वर्ष की उम्र में तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 2006 से 2011 तक मुख्यमंत्री थे और 2019 से सार्वजनिक जीवन से दूर थे।
3. दीपक बागला ने आधिकारिक रूप से अटल नवाचार मिशन (एआइएम) के मिशन निदेशक का कार्यभार संभाला। इससे पहले वे इनवेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रह चुके हैं।
4. भारत ने बर्लिन में हो रहे FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में बैडमिंटन का कांस्य पदक जीता। यह भारत का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पहला पदक है। भारत ने यह पदक मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता है।
5. इसरो और नासा 30 जुलाई को सिंथेटिक अपर्चर रडार उपग्रह लॉन्च करेंगे। यह आंध्रा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च होगा। यह पहला उपग्रह होगा जो हर 12 दिन में पूरी पृथ्वी को स्कैन करेगा और सभी मौसमों में, दिन-रात उच्च-रिजॉल्यूशन डेटा देगा।
6. 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने अगस्त 2022 में 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक था।
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। 23-24 जुलाई को वे ब्रिटेन और 25-26 जुलाई को तीसरी बार मालदीव जाएंगे।
8. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने नौसेना के लिए आठवां पनडुब्बी रोधी जहाज अजय' लॉन्च किया। 77.6 मीटर लंबा यह युद्धपोत तटीय अभियान, निगरानी और पनडुब्बी युद्ध के लिए है।
9. सरकार ने कौशल और रोजगार सेवाओं के लिए एआई-संचालित चैटबॉट 'स्किल इंडिया असिस्टेंट' लॉन्च किया। एनएसडीसी व मेटा ने यह चैटबॉट व्हाट्सएप पर लोगों को मदद देने के लिए बनाया है।
10. ओडिशा सरकार ने कॉलेजों और विवि में छात्राओं की सुरक्षा के लिए 'शक्तिश्री' कार्यक्रम शुरू किया। यह योजना राज्य के 16 विवि और 730 सरकारी के साथ सहायता कॉलेजों में लागू होगी।
1. बिहार देश का पहला राज्य बना जहां सभी मतदान केंद्रों पर 1,200 से कम मतदाता होंगे। लंबी कतारें रोकने के लिए वहां 12,817 नए मतदान केंद्र बनाए गए, जिससे कुल संख्या 77,895 से 90,712 हो गई।
2. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का 101 वर्ष की उम्र में तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 2006 से 2011 तक मुख्यमंत्री थे और 2019 से सार्वजनिक जीवन से दूर थे।
3. दीपक बागला ने आधिकारिक रूप से अटल नवाचार मिशन (एआइएम) के मिशन निदेशक का कार्यभार संभाला। इससे पहले वे इनवेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रह चुके हैं।
4. भारत ने बर्लिन में हो रहे FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में बैडमिंटन का कांस्य पदक जीता। यह भारत का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पहला पदक है। भारत ने यह पदक मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता है।
5. इसरो और नासा 30 जुलाई को सिंथेटिक अपर्चर रडार उपग्रह लॉन्च करेंगे। यह आंध्रा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च होगा। यह पहला उपग्रह होगा जो हर 12 दिन में पूरी पृथ्वी को स्कैन करेगा और सभी मौसमों में, दिन-रात उच्च-रिजॉल्यूशन डेटा देगा।
6. 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने अगस्त 2022 में 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक था।
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। 23-24 जुलाई को वे ब्रिटेन और 25-26 जुलाई को तीसरी बार मालदीव जाएंगे।
8. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने नौसेना के लिए आठवां पनडुब्बी रोधी जहाज अजय' लॉन्च किया। 77.6 मीटर लंबा यह युद्धपोत तटीय अभियान, निगरानी और पनडुब्बी युद्ध के लिए है।
9. सरकार ने कौशल और रोजगार सेवाओं के लिए एआई-संचालित चैटबॉट 'स्किल इंडिया असिस्टेंट' लॉन्च किया। एनएसडीसी व मेटा ने यह चैटबॉट व्हाट्सएप पर लोगों को मदद देने के लिए बनाया है।
10. ओडिशा सरकार ने कॉलेजों और विवि में छात्राओं की सुरक्षा के लिए 'शक्तिश्री' कार्यक्रम शुरू किया। यह योजना राज्य के 16 विवि और 730 सरकारी के साथ सहायता कॉलेजों में लागू होगी।
❤17👍8
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नए चैनल को ज्वाइन करें :-
https://t.me/Target_Si_Exam
https://t.me/Target_Si_Exam
https://t.me/Target_Si_Exam
https://t.me/Target_Si_Exam
Telegram
TARGET SI EXAM 2025
आपका स्वागत है,मेरे टेलीग्राम चैनल पर
यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है
" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "
विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
यह चैनल मैंने SI परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और परीक्षापयोगी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया है
" टारगेट :- राजस्थान SI भर्ती 2025 "
विजयपाल
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस
❤9🔥1
🛜ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू
RSSB : प्लाटून कमाण्डर भर्ती 2025 की 84 पदों पर नोटिफिकेशन जारी✅
योग्यता : CET स्नातक पास
ऑनलाइन आवेदन शुरू अन्तिम दिनांक 21 अगस्त 2025 तक
RSSB : प्लाटून कमाण्डर भर्ती 2025 की 84 पदों पर नोटिफिकेशन जारी✅
योग्यता : CET स्नातक पास
ऑनलाइन आवेदन शुरू अन्तिम दिनांक 21 अगस्त 2025 तक
❤21🔥1
🛜अनुच्छेद 67. उपराष्ट्रपति की पदावधि - उपराष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तारीख से पांच
वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगाः
परंतु-
(क) उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा;
(ख) उपराष्ट्रपति, राज्य सभा के ऐसे संकल्प द्वारा अपने पद से हटाया जा सकेगा जिसे राज्य सभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत ने पारित किया है और जिससे लोक सभा सहमत है, किंतु इस खंड के प्रयोजन के लिए कोई संकल्प तब तक प्रस्तावित नहीं किया जाएगा जब तक कि उस संकल्प को प्रस्तावित करने के आशय की कम से कम चौदह दिन की सूचना न दे दी गई हो;
(ग) उपराष्ट्रपति, अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी, तब तक पद धारण करता रहेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी अपना पद ग्रहण नहीं कर लेता है ।
वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगाः
परंतु-
(क) उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा;
(ख) उपराष्ट्रपति, राज्य सभा के ऐसे संकल्प द्वारा अपने पद से हटाया जा सकेगा जिसे राज्य सभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत ने पारित किया है और जिससे लोक सभा सहमत है, किंतु इस खंड के प्रयोजन के लिए कोई संकल्प तब तक प्रस्तावित नहीं किया जाएगा जब तक कि उस संकल्प को प्रस्तावित करने के आशय की कम से कम चौदह दिन की सूचना न दे दी गई हो;
(ग) उपराष्ट्रपति, अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी, तब तक पद धारण करता रहेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी अपना पद ग्रहण नहीं कर लेता है ।
❤37👍7