Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.4K photos
78 videos
4.39K files
9.31K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
👉भारत वर्तमान में दुनिया में मिलेट (श्री अन्न) का सबसे बड़ा उत्पादक है, जो वैश्विक उत्पादन में 38.4% का योगदान देता है (एफएओ, 2023)। न्यूनतम लागत में मोटे अनाज की खेती और जलवायु परिवर्तनों को झेलने की क्षमता ने इसे किसानों के लिए एक स्थायी विकल्प और देश की खाद्य टोकरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है।

👉जुलाई 2025 तक, भारत ने 2024-25 में कुल 180.15 लाख टन मोटे अनाज का उत्पादन हासिल कर लिया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.43 लाख टन अधिक है। यह निरंतर वृद्धि विविध कृषि-जलवायु क्षेत्रों में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के देश के केंद्रित प्रयासों को दर्शाती है।

👉राजस्थान ने 2024-25 में सबसे अधिक मिलेट उत्पादन किया। इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा।
22
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
👉पीएम मोदी के “एक दिन वैज्ञानिक बनकर बिताएं” के आह्वान पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (DHR) ने देशभर के छात्रों के लिए विज्ञान और स्वास्थ्य अनुसंधान के दरवाजे खोल दिए। 7 और 8 अगस्त को आयोजित S.H.I.N.E. (Science, Health and Innovation for Nextgen Explorers) नामक इस विशेष कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 के 13,150 छात्रों ने भाग लिया, जो 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 39 जिलों के 300 से अधिक स्कूलों से पहुंचे थे।

👉इसका उद्देश्य युवाओं में वैज्ञानिक जिज्ञासा जगाना, स्वास्थ्य और बायोमेडिकल रिसर्च की गहरी समझ विकसित करना और उन्हें विज्ञान व सार्वजनिक स्वास्थ्य में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था, ताकि भारत 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ सके।
12🔥2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
भारतीय नौसेना का जहाज संध्याक सिंगापुर के राष्ट्रीय दिवस 09 अगस्त, 2025 के महत्वपूर्ण अवसर पर तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचा। यह अत्याधुनिक जल सर्वेक्षण क्षमता वाला पहला स्वदेशी सर्वेक्षण का बड़ा (एसवीएल) पोत है।
17
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
👉केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएबी) में भारत के अपनी तरह के पहले अत्याधुनिक पशु स्टेम सेल बायोबैंक और पशु स्टेम सेल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

👉9,300 वर्ग फुट में फैले और ₹1.85 करोड़ की लागत से निर्मित, पशु बायोबैंक की अत्याधुनिक सुविधा पशुओं के लिए पुनर्योजी चिकित्सा और कोशिकीय उपचारों पर केंद्रित होगी। 
8👍6
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
👉विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने केन्या को मानव अफ्रीकी ट्रिपैनोसोमियासिस, जिसे स्लीपिंग सिकनेस भी कहा जाता है, को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती के रूप में समाप्त करने के लिए प्रमाणित किया है,

👉 यह इस महत्वपूर्ण उपलब्धि तक पहुँचने वाला 10वाँ देश बन गया है।
7👍6
🎓Join now @Taiyari_karlo
14👍12
27👍14
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🗝️मलिक शाह की दरगाह-जालौर दुर्ग में

🗝️ संत मीठेशाह की दरगाह-गागरोन दुर्ग में

🗝️ पीर सरुद्दीन की दरगाह :रणथम्भौर दुर्ग
38👍20🎉6🔥4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🔳डॉ. साविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 🔲

🔖अंतरजातीय विवाह करने पर मिलती है 10 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि

🔮मुख्य बिंदु:

• योजना 2023 में शुरू हुई।
• पात्र: एससी वर्ग का युवक/युवती जो स्वर्ण हिन्दू जाति में विवाह करे।
• आयु: युवती कम से कम 18 वर्ष, युवक कम से कम 21 वर्ष, और किसी की भी आयु 35 वर्ष से अधिक न हो।
• दोनों राजस्थान के मूल निवासी हों और किसी पर आपराधिक मामला सिद्ध न हो।
• आवेदन: ई-मित्र कियोस्क / राजस्थान एसएसओ आईडी से, विवाह के एक वर्ष के भीतर ही।
44👍3🎉1🙏1
EXAM EXPRESS REVISION BOOK DEMO.pdf
23 MB
EXAM EXPRESS REVISION BOOK DEMO.pdf
11