आमेर के किस शासक ने अपने काल में विभिन्न कलाओं को बढ़ावा देने व सामग्री निर्माण के लिए 36 कारखानों की स्थापना की थी
Anonymous Quiz
10%
राम सिंह
35%
माधोसिंह प्रथम
44%
सवाई जयसिंह
11%
मानसिंह प्रथम
❤41👍16🎉2
शेखावाटी क्षेत्र किसलिए प्रसिद्ध है
Anonymous Quiz
70%
हवेलियों पर भित्ति चित्रकला हेतु
16%
पिछवाईयों के निर्माण हेतु
8%
फड़ चित्रण के लिए
5%
हाथी दांत पर चित्रकारी हेतु
👍43❤15🙏4🔥2
कोटा के किस शासक के काल में 'शिकार का चित्रण' कोटा शैली का प्रतीक बना
Anonymous Quiz
25%
माधो सिंह
24%
सावंत सिंह
11%
जवाहर सिंह
41%
महाराव उम्मेद सिंह
👍37❤17🙏6🔥5
प्रसिद्ध 'गीत-गोविन्द' चित्र किस शैली का है
Anonymous Quiz
40%
मेवाड़ शैली
28%
मारवाड़ शैली
29%
किशनगढ़ शैली
4%
शेखावाटी शैली
❤38👍17
किस राजपूत चित्रकला शैली में नारियों और रानियों को शिकार करते चित्रित किया गया है
Anonymous Quiz
10%
मारवाड़ शैली
56%
कोटा शैली
15%
मेवाड़ शैली
19%
बूंदी शैली
❤54👍10🤩4🔥3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️अर्जुन बबूता और एलावेनिल वलारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
♦️ भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीन की डिंगके लू और शिनलू पेंग की जोड़ी को 17-11 से हराया। एलावेनिल और अर्जुन के टूर्नामेंट में दो-दो गोल्ड हो गए हैं।
♦️ एलावेनिल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भी चैम्पियन बनी थीं, जबकि अर्जुन ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रुद्रांक्ष पाटिल और किरण जाधव के साथ गोल्ड जीता था।
♦️जूनियर कैटेगरी में शांभवी श्रवण और नारायण प्रणव ने भी 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में गोल्ड जीता। उन्होंने चीन की जोड़ी को 16-12 से हराया। यह शांभवी का टूर्नामेंट में दूसरा गोल्ड है।
♦️ भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीन की डिंगके लू और शिनलू पेंग की जोड़ी को 17-11 से हराया। एलावेनिल और अर्जुन के टूर्नामेंट में दो-दो गोल्ड हो गए हैं।
♦️ एलावेनिल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भी चैम्पियन बनी थीं, जबकि अर्जुन ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रुद्रांक्ष पाटिल और किरण जाधव के साथ गोल्ड जीता था।
♦️जूनियर कैटेगरी में शांभवी श्रवण और नारायण प्रणव ने भी 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में गोल्ड जीता। उन्होंने चीन की जोड़ी को 16-12 से हराया। यह शांभवी का टूर्नामेंट में दूसरा गोल्ड है।
❤31🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक जापान और चीन की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी। इस यात्रा का पहला चरण जापान का होगा, जहां वे 29 और 30 अगस्त को जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
❤24🤩3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर दिल्ली में भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) के मॉडल का अनावरण किया। इसरो का लक्ष्य 2028 तक परियोजना का पहला मॉड्यूल लॉन्च करना है और 2035 तक पूरा स्टेशन चालू हो जाने की उम्मीद है। आपको बता दें, बीएएस (BAS) स्वदेशी अनुसंधान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनने के लिए तैयार है, जिसमें माइक्रोग्रैविटी अध्ययन और लंबी अवधि के मानव अंतरिक्ष मिशनों के लिए प्रौद्योगिकियों का परीक्षण शामिल है।
❤15🥰1🙏1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
केरल भारत का पहला 100% डिजिटल रूप से साक्षर राज्य बन गया है, जिसके तहत राज्य ने प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य (5 वर्ष या उससे अधिक आयु का) को कंप्यूटर चलाना और इंटरनेट का उपयोग सिखाया है। केरल भारत का पहला 100% डिजिटल रूप से साक्षर राज्य बन गया है।
❤33👍4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट, IMD की नवीनतम विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग (WCR) के अनुसार, विकसित अर्थव्यवस्थाएँ बढ़ती चुनौतियों से जूझ रही हैं, जबकि कई उभरते बाजार रणनीतिक सुधारों को अपनाकर आगे बढ़ने में कामयाब रहे हैं। इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट, IMD की नवीनतम विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग (WCR) में स्विट्जरलैंड ने 100 अंक प्राप्त किए हैं, जिससे स्विट्जरलैंड ने दुनिया भर में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है। सिंगापुर 99.44 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत 69 देशों में 41वें स्थान पर है, जो वर्ष 2024 के 39वें स्थान से दो स्थान नीचे है।
❤7🥰1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
नासा और IBM ने सौर तूफानों की भविष्यवाणी में क्रांति लाने के लिए अभूतपूर्व AI मॉडल 'सूर्य' का अनावरण किया है। यह हर 12 सेकंड में कई तरंग दैर्ध्य में सूर्य की तस्वीरें लेता है, जो बेजोड़ विवरण प्रदान करता है। जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष मौसम को समझने और पूर्वानुमान लगाने के हमारे तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। IBM के सहयोग से विकसित और नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्ज़र्वेटरी (SDO) से नौ वर्षों से अधिक समय के निरंतर डेटा पर प्रशिक्षित, सूर्या सौर गतिविधि की विशाल धाराओं का विश्लेषण करके सौर ज्वालाओं और विस्फोटों के शुरुआती संकेतों का पता लगाता है।
👍9❤7
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने 134वां डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए फ़ाइनल मैच में गत विजेता नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से हराकर लगातार दूसरे साल इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अपने नाम किया।
❤13🤩2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
भारतीय कंपाउंड पुरुष अंडर-21 टीम ने कनाडा में 2025 विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में जर्मनी को हराकर अपना पहला जूनियर विश्व खिताब जीता। भारत और जर्मनी दोनों टीम का स्कोर 233-233 था। इसके बाद स्वर्ण पदक के लिए हुए शूटऑफ मुकाबले में कुशल दलाल, मिहिर अपार और गणेश मणिरत्नम की भारतीय तिकड़ी ने जर्मनी को हरा दिया। भारतीय तीरंदाजों के लिए एक और यादगार पल तब आया जब मोहित डागर, योगेश जोशी और देवांश सिंह की कंपाउंड पुरुष अंडर-18 टीम ने फाइनल में अमरीका को 224-222 से हराकर कैडेट विश्व चैंपियन का खिताब भी अपने नाम कर लिया।
❤8