⚡ नए लाइव,रिकॉर्डेड बैच व टेस्ट सीरीज - तैयारी करलो
📌 आशु सर व नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में
🤩 5 सितंबर से नए लाइव बैच प्रारंभ
⚡ कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
📌 आशु सर व नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में
🤩 5 सितंबर से नए लाइव बैच प्रारंभ
⚡ कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
❤13
प्रसिद्ध चित्रकार साहिबदीन चित्रकला की किस शैली से सम्बंधित है
Anonymous Quiz
47%
मेवाड़ शैली
31%
बीकानेर शैली
18%
मारवाड़ शैली
5%
कोटा शैली
❤43🤩6👍4🎉3
किसके शासन में निर्मित चित्रशाला (रंगीन चित्र) बूँदी शैली का श्रेष्ठ उदाहरण है
Anonymous Quiz
23%
अनिरूद्ध सिंह
19%
सुर्जन सिंह
25%
राव शत्रुशाल
33%
महाराव उम्मेद सिंह
❤37👍6🥰4🔥3
पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय थे
Anonymous Quiz
17%
प्रसिद्ध मांड गायक
50%
प्रसिद्ध चित्रकार
23%
प्रसिद्ध फिल्मी गीतकार
9%
मेवाड़ के प्रसिद्ध क्रांतिकारी
👍30❤10🎉7🔥2🙏1
किस चित्रकला शैली में कमला व इलायची नामक महिला चित्रकार थी
Anonymous Quiz
9%
देवगढ़ शैली
14%
अलवर शैली
68%
नाथद्वारा शैली
9%
किशनगढ़ शैली
❤42👍8🙏7🔥3🥰1🎉1🤩1
पक्षियों को विशेष महत्व देने वाली चित्र शैली है
Anonymous Quiz
8%
नाथद्वारा शैली
21%
किशनगढ़ शैली
68%
बूंदी शैली
3%
मेवाड़ शैली
👍36❤16🥰1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सुझाव पर उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री श्रीमती दिया कुमारी की पहल पर, राजस्थान को एस्ट्रो टूरिज्म में अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए, जयपुर स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल जंतर मंतर पर, राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण है कि राजस्थान में पहली बार, पूरे 300 वर्षों के बाद जंतर मंतर के भव्य यंत्रों का प्रयोग लाइव एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेशन के लिए किया गया है।
❤27🔥3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
भारत ने एक बड़ी रक्षा उपलब्धि हासिल करते हुए इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IAWS) का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण 23 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे ओडिशा तट से किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से इस प्रणाली को तैयार किया है। इसके सफल परीक्षण के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास आधुनिक और बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली मौजूद है। IAWS एक बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है जिसमें क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM), एडवांस्ड वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस मिसाइल और लेजर आधारित डायरेक्टेड एनर्जी वेपन शामिल हैं। यह प्रणाली दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और क्रूज मिसाइल जैसे खतरों को अलग-अलग स्तर पर रोकने और हवा में ही मार गिराने में सक्षम है।
❤21👍7🥰2🔥1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली विधानसभा में आयोजित अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया। यह दो दिवसीय आयोजन वीर विट्ठलभाई पटेल के पहले भारतीय स्पीकर के रूप में चुने जाने की 100वीं वर्षगांठ को समर्पित है। सम्मेलन का आयोजन दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजयेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में किया गया
👍12🔥10🙏2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
एक महत्वपूर्ण नेतृत्व विकास में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति विभाग के कार्यकारी निदेशक, इंद्रनील भट्टाचार्य को मौद्रिक नीति समिति (MPC) का नवीनतम पदेन सदस्य नियुक्त किया है। यह कदम समिति की आगामी बैठक से पहले उठाया गया है, जो 29 सितंबर और 1 अक्टूबर, 2025 के बीच निर्धारित है। भट्टाचार्य, सेवानिवृत्त हो रहे राजीव रंजन का स्थान लेंगे, जिससे RBI के प्रमुख नीति-निर्माण निकाय में एक निर्बाध परिवर्तन सुनिश्चित होगा
❤15👍1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रमश्री योजना की शुरुआत की है। यह राज्य की पहली ऐसी कल्याणकारी पहल है, जो उन बंगाली प्रवासी मज़दूरों के लिए लाई गई है, जिन्हें अन्य राज्यों में कथित भाषाई भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है और जो वापस अपने राज्य लौट रहे हैं। इस योजना के तहत प्रवासी मज़दूरों को ₹5,000 मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो अधिकतम एक वर्ष तक या राज्य में नई नौकरी मिलने तक उपलब्ध होगी।
🔥14❤12👍10