Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.42K files
9.34K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
नए लाइव,रिकॉर्डेड बैच व टेस्ट सीरीज - तैयारी करलो

📌 आशु सर व नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में

🤩 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर
5 सितंबर से सभी नए लाइव बैच प्रारंभ


कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
12🔥1🎉1
चित्रकला के विकास हेतु कार्यरत 'आयाम' व 'कलावृत' संस्थान किस जिले में स्थित है
Anonymous Quiz
19%
बूंदी
36%
बीकानेर
39%
जयपुर
7%
जोधपुर
34🙏14👍6🔥2🤩2🎉1
गुलाम अली, बलदेव, सालिगराम, रामगोपाल चित्रकारों का संबंध किस चित्र शैली से रहा है
Anonymous Quiz
22%
जयपुर शैली
51%
अलवर शैली
19%
कोटा शैली
8%
बूंदी शैली
44👍7🙏6🎉4🥰2🤩2
जैसलमेरी शैली का कौनसा प्रमुख चित्र जैसलमेर के राज प्रासादों की प्रमुख शोभा था
Anonymous Quiz
8%
बणी ठणी
14%
रागमाला
41%
ढोला मारू
37%
मूमल
43👍14🎉4🤩1🙏1
किशनगढ़ चित्रशैली के कलाकार निहालचंद द्वारा बनाया गया विख्यात चित्र का नाम है?
Anonymous Quiz
78%
बणी ठणी
8%
रागमाला
7%
सांझी लीला
6%
चांदनी रात की संगोष्ठी
👍2612🙏8🎉3🔥1
राजस्थानी चित्रकला का प्राचीनतम केन्द्र माना जाता है
Anonymous Quiz
29%
नाथद्वारा
14%
जयपुर
54%
मेवाड़
4%
मारवाड़
37🙏8👍4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राजस्थान का 7वां वित्त आयोग
41👍18🙏2🔥1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️राजस्थान मत्स्य संशोधन विधेयक 2025

✔️ राजस्थान मत्स्य अधिनियम 1953 में संशोधन किया गया।

✔️संशोधन के तहत मत्स्य अपराधों के लिए जुर्माने की राशि बढ़ाकर ₹25000 की गई।

✔️दोबारा अपराध करने की स्थिति में जुर्माने की राशि 50,000 तक करने का प्रस्ताव किया गया।
24👍4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️जयपुर में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट – मिस ओशियन वर्ल्ड 2025

🎈राजस्थान के जयपुर, ग्रासफील्ड वैली में आयोजित मिस ओशियन वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ।

20 देशों से मॉडल्स ने भाग लिया।
✔️ विजेता – मोहम्मद सल्लेह (सूडान)
✔️फर्स्ट रनर-अप – पारुल सिंह (इंडिया)

थीम – क्लीन और पॉल्यूशन फ्री ओसियन
31🎉3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🎉भारतीय भारोत्तोलन में बड़ी उपलब्धि

♦️ मीराबाई चानू ने जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड (48 किग्रा वर्ग)
✔️ कुल भार : 193 किग्रा (स्नैच 84 किग्रा + क्लीन एंड जर्क 109 किग्रा)
✔️ चानू पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में 2 मेडल जीत चुकी हैं

♦️ धर्मज्योति देवरिया :-
पुरुष 56 किग्रा युवा वर्ग में जीता गोल्ड मेडल
👍2617
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ सर्वश्रेष्ठ सरपंच अवार्ड

✔️14 अगस्त 2025, मेहरानगढ़ – राज्य स्तरीय एट होम समारोह में आवां (टोंक) के सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज को राज्य का सर्वश्रेष्ठ सरपंच अवार्ड प्रदान किया गया।
✔️ दिव्यांश के आवां मॉडल को महाराष्ट्र सरकार अपना रही है।
🔥2917🤩3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️

1. IMD ने स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2025 जारी किया। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख और नार्वे के ओस्लो शहर को दुनिया के सबसे स्मार्ट शहर बने। भारत का कोई भी शहर टॉप 20 में जगह नहीं बना पाया।

2. साल की पहली तिमाही में भारत का फार्मा एक्सपोर्ट 5.21% बढ़कर 7.57 अरब डॉलर रहा। फार्मुलेशन व बायोलॉजिक्स का योगदान ज्यादा रहा। यूएस में दवाओं की कीमतों को लेकर दबाव बना हुआ है।

3. आंध्र प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मियों के लिए बीमा योजना की घोषणा की। स्थायी कर्मचारियों को 1 करोड़ और आउटसोर्स कर्मचारियों के परिजनों को 20 लाख की बीमा सहायता मिलेगी।

4. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं।

5. भारत के शूटर ऐश्वर्य तोमर ने कजाख्तिान में हुई 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुषोंकी 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। भारतकी शूटिंग में बढ़ती ताकतको दिखाया।

6. भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में कुल 7195 रन बनाए। वेलंबेसमयतकतीननं

7. डीआरडीओ ने ओडिशा तट पर इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण किया। इसमें QRSAM, VSHORADS और डायरेटेड एनर्जी वेपन शामिल थे।

8. 134 वें डुरंड कप फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने डायमंड हार्बर FC को 6-1 से हराया। लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतकर टीम ने इतिहास रच दिया। फाइनल कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में हुआ।

9. इंडियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। चानू ने अहमदाबाद में चल रहे इस टूर्नामेंट में 193 किलो वजह उठाकर गोल्ड हासिलकिया।

10. 2024-25 में भारत का समुद्री उत्पाद निर्यात 7.45 अरब डॉलर रहा। अमेरिका और चीन सबसे बड़े खरीदार रहे। कुल निर्यात मात्रा पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम रही।
27👍5🎉1
22👍3🙏2