Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.42K files
9.34K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
राजस्थान में कुषाण शक्ति को सम्भवतः नष्ट करने में कौनसा जनपद सफल रहा था
Anonymous Quiz
13%
अर्जुनायन
55%
यौद्धेय
19%
मालवा
13%
शिवी
26👍15🔥3🎉1
राजस्थान के किन वर्तमान जिलों में यौद्धेय जनपद का विस्तार रहा है
Anonymous Quiz
58%
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
25%
चित्तौड़गढ़, उदयपुर
16%
अलवर, भरतपुर
2%
जयपुर, सीकर
42👍5🎉2🤩2
गुप्त शासक समुद्रगुप्त ने 351 ई. के लगभग राजस्थान के किस क्षत्रप शासक को परास्त कर दक्षिणी राजस्थान को अपने राज्य में मिला लिया था
Anonymous Quiz
19%
कनिष्क प्रथम
54%
रुद्रदामन द्वितीय
22%
कनिष्क तृतीय
5%
रूद्र सिंह
37👍5🤩2🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️

1. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने अहमदाबाद में हुई कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता। उन्होंने 193 किलो (स्नैच 84 किलो, क्लीन एंड जर्क 109 किलो) वजन उठाकर पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।

2. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण (NAHI) ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई में मदद के लिए 'प्रोजेक्ट आरोहण' शुरू किया। यह योजना साल 2026 तक चलेगी।

3. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने साल 2025 में 134 करोड़ रु का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। बैंक की कस्टमर संख्या 12 करोड़ से ज्यादा हुई और सालाना राजस्व 2000 करोड़ रु पार कर चुका है।

4. शूटर सिफ्त कौर सामरा ने एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में डबल गोल्ड जीते। उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन खिताब जीता। इंडिविजुअल गोल्ड के बाद उन्होंने टीम गोल्ड भी दिलाया।

5. भारत 8300 करोड़ रु. में अमेरिकी कंपनी जीई से 113 जीई-404 इंजन खरीदेगा। HAL पहले ही 83 जेट्स के लिए 99 इंजन ले चुका है। अब 97 और जेट के लिए 113 इंजन की जरूरत है।

6. दिल्ली में हॉकी एशिया कप की ट्रॉफी का अनावरण हुआ। टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार में खेला जाएगा। यह राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट होगा।

7. लिथुआनिया की संसद ने इंगा रुगीनिएने को नया प्रधानमंत्री चुना है। वह पहले लेबर मंत्री रह चुकी हैं। उन्हें 15 दिन में मंत्रिमंडल का प्रस्ताव पेश करना है। जिसके बाद राष्ट्रपति अंतिम मंजूरी देंगे।

8. RBI महंगाई उम्मीद सर्वे शुरू करेगा। यह देश के 19 शहरों में होगा। इसमें परिवारों से मौजूदा और भविष्य की कीमतों की स्थिति पर राय ली जाएगी। इसके आधार पर मौद्रिक नीतियां तय होगी।

9. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL से रिटायरमेंट ले लिया है। IPL में 221 मैच खेल चुके अश्विन के नाम 187 विकेट और 833 रन हैं। पिछले सीजन में CSK के लिए 9 मैच खेले थे।

10. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस श्री चंद्रशेखर को बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की। मंजूरी के बाद वे बॉम्बे हाईकोर्ट के 49वें चीफ जस्टिस बनेंगे।
23👍1
♦️राजस्थान जीके♦️

✔️गठन1 नवंबर, 1956

✔️जनसंख्या6,85,48,437

✔️कुल जिला 41

✔️राज्य का प्राचीन नाममरुकान्तार, राजपूताना
✔️राज्य का आकारचतुर्भुज (काइटबोर्डर)
✔️उच्च न्यायालयजोधपुर

राज्य प्रतीक
✔️राज्य पशु:
चिंकारा

✔️राज्य पक्षी:
गोडावण
✔️राज्य का पालतू पशु:
ऊँट

✔️राज्य वृक्ष:
खेजड़ी

✔️राज्य पुष्प:
रोहिड़ा

✔️राज्य लोक नृत्य:
घूमर


✔️राज्य विधानमंडल – एकसदनीय (विधानसभा)
✔️राज्यसभा सीट – 10
✔️लोकसभा सीट – 25 (एससी-4, एसटी-3)
✔️राज्य विधानसभा सीट – 200
✔️राजस्थान विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष – नरोत्तम लाल जोशी
✔️राजस्थान विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष – लाल सिंह शक्तावत
✔️राजस्थान विधानसभा के प्रथम नेता प्रतिपक्ष – जसवंत सिंह
✔️राजस्थान विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर – महाराव संग्राम सिंह
✔️राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री - टीकाराम पालीवाल
✔️राजस्थान की पहली महिला सांसद - श्रीमती शारदा भार्गव (राज्यसभा)
✔️राजस्थान की प्रथम महिला लोकसभा सदस्य - महारानी गायत्री देवी
✔️राज्यसभा के लिए मनोनीत प्रथम राजस्थानी - डॉ. नारायण सिंह
✔️राज्य से सर्वाधिक बार निर्वाचित राज्यसभा सदस्य – राम निवास मिर्धा और जसवंत सिंह (4-4 बार)
✔️राज्य से सर्वाधिक बार निर्वाचित महिला राज्यसभा सदस्य – श्रीमती शारदा भार्गव (3 बार)
✔️राज्य से अनुसूचित जाति की पहली महिला लोकसभा सदस्य –  श्रीमती सुशीला बंगारू (जालौर)
59👍11🔥4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
25वीं शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन 2025

✔️आयोजित - तियानजिन (चीन)

✔️तिथि - 31 अगस्त से 1 सितंबर तक

✔️मेजबानी - चीन द्वारा पाँचवीं बार

✔️स्थापना - 2001

✔️मुख्यालय - बीजिंग (चीन)

✔️10 सदस्य देश - रूस, भारत (24 जून 2016 में), ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, बेलारूस और चीन

✔️पर्यवेक्षक देश - मंगोलिया और सऊदी अरब
28
RPSC 2nd Grade (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती 2024 : English विषय का Final Result जारी
19🤩2
SI भर्ती परीक्षा 2021 रद्द, पेपर लीक प्रकरण को लेकर बड़ा फैसला, राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
79👍24🤩11🔥2🥰2
24👍14🤩1
rhc_order_judgement14082025.pdf
138.1 KB
rhc_order_judgement14082025.pdf
5
RPSC 1st Grade Agriculture (कृषि) (माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान) भर्ती 2025 का 500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

ऑनलाइन आवेदन 04 सितंबर से 03 अक्टूबर 2025 तक
🥰147🔥1
D3E833FBEA6D476583D174E1B0E79362.pdf
7.9 MB
D3E833FBEA6D476583D174E1B0E79362.pdf
11
कोर्ट ने महत्वूर्ण निर्णय दिया की अगर कोई पहले से लगी हुई सरकारी  नौकरी छोड़ के si जॉइन किया है तो उसकी पुरानी नौकरी में वापस जा सकता है ।
93👍23🤩5