Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.42K files
9.34K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
महाराजा रणधीर सिंह की नि:संतान (7 अक्टूबर, 1823) मृत्यू जाने के बाद भरतपुर का शासक कौन बना था
Anonymous Quiz
22%
रणजीत
43%
बृजेन्द्र
27%
बलवंत
7%
बलदेव
👍3310🥰1
महाराजा जवाहर सिंह द्वारा ऐतिहासिक लाल किले से लूटकर लाए गए अष्ट धातु किवाड को भरतपुर दुर्ग के किस प्रवेश द्वार पर लगाया गया था
Anonymous Quiz
15%
दक्षिणी प्रवेश द्वार
52%
पूर्वी प्रवेश द्वार
23%
पश्चिमी प्रवेश द्वार
10%
उत्तरी प्रवेश द्वार
39👍13🔥2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अब तक 18.5 करोड़ पौधे लगाए गए

✔️7 अगस्त 2024 को शुरू किए गए हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अब तक राज्य में 18.5 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं।

✔️ अभियान के तहत पिछले वर्ष 7 करोड़ से अधिक जबकि इस वर्ष 11 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए।
29
Jail parhari result update
93🤩32🙏27🎉7🔥1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️



1. 'नारी 2025 के अनुसार रांची, श्रीनगर, कोलकाता, फरीदाबाद, दिल्ली, पटना, जयपुर महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर है। कोहिमा, भुवनेश्वर, आइजोल, मुंबई, गंगटोक, ईटानगर सबसे सुरक्षित हैं।

2. केंद्र और गुजरात सरकार ने सीजी सेमी की जी। पायलट फैसिलिटीका उद्घाटन किया। इससे भारत का पहला मेड इन इंडिया चिप तैयार हो सकेगा। पायलट लाइन ग्राहकों को चिप टेस्ट करने की सुविधा देती है।

3. टाइम 100 एआई लिस्ट में इलॉन मस्क, सैम ऑल्टमैन, मार्क जकरबर्ग, जेसन हुआंग समेत कई दिग्गज शामिल हैं। इसमें भारतीय और भारतीय मूल के मैथ्रा रघु रवि कुमार एस, अभिषेक सिंह भी हैं।

4. साणंद (गुजरात) में पहली फुल-स्केल आउटसोर्स्ट सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट सुविधा शुरू हुई। सीजी सेमी की यह पायलट लाइन भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन हब बनाएगी।

5. जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल में 85.01 मीटर थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल किया। इस लीग में यह उनका लगातार तीसरा सिल्वर मेडल है। नीरज पिछले 26 टूर्नामेंट में टॉप-2 में रहे हैं।

6. भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर जून के 1.5% से बढ़कर जुलाई में 3.5% हो गई। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (जैसे कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल और मेटल) में 53% की बढ़त हुई है।

7. BioE3 नीति (इकोनॉमी, एनवायरनमेंट, एम्प्लॉयमेंट) के तहत पहला नेशनल बायोफाउंड्री नेटवर्क लॉन्च हुआ। 2030 तक 300 अरब डॉलर की बायोइकोनॉमी बनाने का लक्ष्य है।

8. सरकार ने दिनेश के. पटनायक को कनाडा का उच्चायुक्त नियुक्त किया। कनाडा ने क्रिस्टोफर कूटर को भारत का राजदूत बनाया। यह कदम 2023 के निञ्जर विवाद के बाद रिश्तों को सामान्य करने के लिए है।

9. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड ने ओडिशा में नया एल्युमिनियम स्मेल्टर और कोयला-आधारित पावर प्लांट बनाने की घोषणा की। इस पर करीब 3 लाख करोड़ रु खर्च होंगे।

10. नेपाल भारत के इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का औपचारिक सदस्य बना। यह गठबंधन बाघ, हिम तेंदुआ और तेंदुआ जैसी बड़ी बिल्लियों के संरक्षण के लिए काम करता है।
39👍2🎉2
5_6165746112587110801.pdf
105.4 KB
✔️ तृतीय श्रेणी अध्यापक

(लेवल-1) भर्ती 2022

🔗 Pending रिजल्ट जारी
17👍3
- राज्य के चार जिलों हनुमानगढ़, डीग, धौलपुर एवं बाँसवाड़ा की अन्तर्राज्यीय सीमा दो-दो सीमावर्ती राज्यों से लगती है-

✔️हनुमानगढ़ की पंजाब और हरियाणा से

✔️डीग की उत्तरप्रदेश और हरियाणा से

✔️धौलपुर की उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से

✔️बाँसवाड़ा की मध्यप्रदेश और गुजरात से


- राज्य की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई 826 किमी. तथा विस्तार कोणा गाँव (गंगानगर) से दक्षिण में बोरकुंड गाँव (कुशलगढ़, बाँसवाड़ा) तक है।

✔️पूर्व से पश्चिम तक चौड़ाई 869 किमी. तथा विस्तार पश्चिम में कटरा गाँव (सम, जैसलमेर) से पूर्व में जगमोहनपुरा की ढाणी, सिलावट गाँव (राजाखेड़ा, धौलपुर) तक है।
31👍1
राजस्थान विद्युत विभाग टेक्नीशियन ग्रेड-3 भर्ती (2163 पद) के लिए ऑनलाइन आवेदन सितंबर 2025 माह के दूसरे सप्ताह में प्रारंभ किए जाएंगे
🙏3216👍1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई), आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा, संचालित की जा रही है। इस योजना में आवेदन हेतु निःशुल्क सहायता प्रदान करने के लिए, प्रत्येक जिले में डी.आर.पी. नियुक्त किए गए हैं, जो प्रार्थी को आवेदन प्रक्रिया व ऋण संबंधी, सभी जानकारी उपलब्ध कराते हैं।
17🎉6👍1
🎓Join now @Taiyari_karlo
🙏4216🤩4
जेल प्रहरी रिजल्ट.pdf
9.4 MB
जेल प्रहरी रिजल्ट.pdf
94👍20🙏15🤩13🥰4
PM Sir Taiyari karlo 30-08-25.pdf
35.7 MB
Link now👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 🟢🟢🟢🟢🟢https://www.youtube.com/live/i1dlWusGZag?si=lqzNChtdRMQpLG-L
13
jail 2nd list.pdf
2 MB
jail 2nd list.pdf
4🔥1
jail 3rd list .pdf
7.5 MB
jail 3rd list .pdf
🔥177