Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ रामदेवरा की सोमती देवी ने किया राज्यपाल की पुस्तक का लोकार्पण
✔️अवसर – राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के एक वर्ष के कार्यकाल की पुस्तक ‘अभ्युदय की ओर’ का लोकार्पण
➖लोकार्पणकर्ता – रामदेवरा, भीलों का बास निवासी सोमती देवी
⭐राज्यपाल ने अपना एक वर्ष का कार्यकाल आदिवासी, जनजातीय एवं ग्रामीण गरीबों को समर्पित किया।
❤31🙏7👍1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित 'सेमीकॉन इंडिया-2025' का उद्घाटन किया। सेमीकॉन इंडिया- 2025, 2 से 4 सितंबर तक चलने वाला तीन दिवसीय सम्मेलन है।
❤18👍4🥰3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया
✔️प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस शुभ मंगलवार को अत्यंत आशाजनक पहल की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि बिहार में माताओं और बहनों को जीविका निधि साख सहकारी संघ के माध्यम से एक नई सुविधा प्रदान की जा रही है। इस पहल से गांवों में जीविका से जुड़ी महिलाओं को सुगमता से वित्तीय सहायता मिले
❤20
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️भारत को इसरो लैब से तैयार पहली स्वदेशी 32-बिट चिप 'विक्रम' हुई पेश
➖देश के लिए एक ग्लोबल सेमीकंडक्टर हब बनने की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला भारत निर्मित प्रोसेसर और चार स्वीकृत परियोजनाओं के टेस्ट चिप्स पेश किए। इसरो की सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला (एससीएल) द्वारा 'विक्रम' नामक पहला पूर्णतः स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया गया है।
➖ इसे स्पेस लॉन्च व्हीकल्स की कठोर पर्यावरणीय परिस्थितियों का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो आयातित चिप्स पर निर्भरता कम करने के भारत के प्रयासों में एक मील का पत्थर है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने 'सेमीकॉन इंडिया 2025' कार्यक्रम में भारत के सेमीकंडक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर की तीव्र प्रगति पर प्रकाश डाला।
👍15❤7🥰1🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️भारत और थाईलैंड के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री-XIV मेघालय में प्रारंभ हुआ
➖भारत और थाईलैंड के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री-XIV का 14वां संस्करण मेघालय के उमरोई स्थित जॉइंट ट्रेनिंग नोड (जेटीएन) में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ प्रारंभ हुआ। इस अभ्यास का आयोजन 1 से 14 सितंबर, 2025 तक किया जा रहा है।
❤20
PcSir Taiyari karlo 02-09-25.pdf
1.2 MB
link Now 👇👇👇👇👇👇🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢https://www.youtube.com/live/xQyVsr4vVdA?si=yIQzPI6XjwBu9TgV
❤4🎉1
PcSir Taiyari karlo 03-09-25.pdf
1.7 MB
link Now 👇👇👇👇👇👇🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢https://www.youtube.com/live/cooqkc89PLU?si=vCvQeQMrk01mjvFd
❤9