Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.6K photos
78 videos
4.44K files
9.34K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
RPSC 1st Grade भर्ती 2024 : Geography विषय का रिजल्ट & कट ऑफ़ जारी
3
9👍2
46A64825A2AB4C0FA9980D6EBC7636B1.pdf
422.5 KB
46A64825A2AB4C0FA9980D6EBC7636B1.pdf
2
39👍3🙏2🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️

1. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप लिवरपूल में शुरू हुई। पहली बार पुरुष और महिलाओं के मुकाबले एक साथ हो रहे हैं। भारत की ओर से लवलीना बोरगोहाइन, निखहत जरीन व, पुरुष टीम हिस्सा ले रहे।

2. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए 26 नए जजों के नाम सुझाए। इनमें महिला वकील और ज्यूडिशियल अफसर शामिल हैं। यह देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट है।

3. 38 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ये उनका 80वां ग्रैंड स्लैम हैं और 53वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे। वे चारों ग्रैंड स्लैम के सेमी में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।

4. अगस्त में भारत का सर्विस सेक्टर PMI 62.9 पर पहुंचा, जो 15 साल का उच्च स्तर है। मांग बढ़ने से कंपनियों ने दाम बढ़ाए, महंगाई तेज हुई और एक्सपोर्ट ऑर्डर 14 महीने में सबसे ज्यादा बढ़े।

5. भारत और जापान ने ज्वॉइंट क्रेडिट मैकेनिज्म पर हस्ताक्षर किए। यह पेरिस समझौते के तहत कार्बन ट्रेडिंग, ग्रीन निवेश बढ़ाएगा। इससे भारत का क्लीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूत होगा।

6. केंद्र ने बैटरी वेस्ट और ई-वेस्ट से क्रिटिकल मिनरल निकालने के लिए 1500 करोड़ रु की इंसेंटिव स्कीम 2030-31 तक मंजूर की। इससे 270 किलो टन रीसाइक्लिंग क्षमता, 40 किलो टन मिनरल उत्पादन पैदा होंगे। यह नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन के तहत चलेगी।

7. UPSC ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का फैसला किया। यह केंद्र भर्ती की बेस्ट प्रैक्टिस का भंडार होगा और इससे यूपीएससी व राज्य लोक सेवा आयोगों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

8. छत्तीसगढ़ ने 25 साल में बिजली क्षमता 1400 मेगावॉट से बढ़ाकर 30,000 मेगावॉट कर ली है। अब सरकार 3 लाख करोड़ रु निवेश से इसे दोगुना और रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस की योजना बना रही है।

9. भारत और यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट 1 अक्टूबर से लागू होगा। यह भारत का पहला ऐसा समझौता है, जिसमें पर्यावरण, मानवाधिकारों, श्रमिकपरकानूनी बाध्यता होगी।

10. अप्रैल-जून में भारत में FDI 18.62 अरब डॉलर रही, जो पिछले साल से 15% ज्यादा है। अमेरिका से आया निवेश 3 गुना बढ़कर 5.61 अरब डॉलर हो गया। कर्नाटक ने सबसे ज्यादा निवेश पाया है।
21👍2