👍47❤11
सूती या रेशमी कपड़े पर बादले से छोटी-छोटी बिंदकी की कढ़ाई कहलाती है
Anonymous Quiz
17%
मुकेश
45%
पेंचवर्क
29%
ब्लॉक प्रिंटिंग
9%
चटापटी का कार्य
❤40👍17🤩5🎉3🥰1🙏1
जरी का काम सूरत से जयपुर किसके समय लाया गया
Anonymous Quiz
26%
सवाई जय सिंह
34%
सवाई ईश्वरी सिंह
25%
सवाई प्रताप सिंह
15%
राम सिंह द्वितीय
❤53🙏6🔥4🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️
1. भारत ने 'मेथांडिएनोन दीर्घकालिक मेटाबोलाइट' नाम का रेफरेंस मटेरियल तैयार किया है। यह खेलों में डोपिंग पकड़ने के लिए इस्तेमाल होगा। NIPER गुवाहाटी, NDTL दिल्ली ने इसे बनाया है।
2. महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप 25 का शेड्यूल जारी हुआ। टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत व श्रीलंका में होगा। इसमें 8 टीमें खेलेंगी। राउंड-रॉबिन फॉर्मेट होगा। टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
3. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। IPL में 3 हैट्रिक लेने वाले अकेले गेंदबाज है। मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
4. पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉग ने JNPA (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट) पर PSA मुंबई टर्मिनल के फेज-॥ का उद्घाटन किया। अब JNPA देश का सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल है।
5. दुनिया के मशहूर फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। वे अरमानी ग्रुप के संस्थापक और किंग जॉर्जियो' नाम से मशहूर थे। उनका निधन 4 सितंबर को हुआ।
6. भारत में 1 सितंबर से चांदी के गहनों पर HUID आधारित हॉलमार्किंग शुरू हो गई। अभी यह स्वैच्छिक है। BIS ने चांदी की शुद्धता की जांच आसान करने के लिए यह किया है। सोने की तरह अब चांदी पर भी डिजिटल ट्रेसिंग सिस्टम लागू होगा।
7. इंटरनेशनल वल्चर अवेयरनेस डे पर असम में भारत का पहला वल्चर नॉलेज पोर्टल लॉन्च हुआ। इस पोर्टल को गुवाहाटी विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के छात्रों और रिसर्चर्स ने बनाया है।
8. नागालैंड कैडर के 1994 बैच के IAS अधिकारी पियूष गोयल ने खनन मंत्रालय के सचिव का पद संभाला। उन्होंने वीएल कंठा राव की जगह ली, जिन्हें अब जल संसाधन मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।
9. नेपाल ने फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम्, X समेत 26 सोशल मीडिया पर बैन लगाया। ऐसा डिजिटल नियमों को लागू करने और अनरजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स को रोकने के लिए कियागया है।
10. UIDAI ने अगस्त में 221 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन रिकॉर्ड किए। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अगस्त 2024 की तुलना में इसमें 10.3 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है।
1. भारत ने 'मेथांडिएनोन दीर्घकालिक मेटाबोलाइट' नाम का रेफरेंस मटेरियल तैयार किया है। यह खेलों में डोपिंग पकड़ने के लिए इस्तेमाल होगा। NIPER गुवाहाटी, NDTL दिल्ली ने इसे बनाया है।
2. महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप 25 का शेड्यूल जारी हुआ। टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत व श्रीलंका में होगा। इसमें 8 टीमें खेलेंगी। राउंड-रॉबिन फॉर्मेट होगा। टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
3. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। IPL में 3 हैट्रिक लेने वाले अकेले गेंदबाज है। मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
4. पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉग ने JNPA (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट) पर PSA मुंबई टर्मिनल के फेज-॥ का उद्घाटन किया। अब JNPA देश का सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल है।
5. दुनिया के मशहूर फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। वे अरमानी ग्रुप के संस्थापक और किंग जॉर्जियो' नाम से मशहूर थे। उनका निधन 4 सितंबर को हुआ।
6. भारत में 1 सितंबर से चांदी के गहनों पर HUID आधारित हॉलमार्किंग शुरू हो गई। अभी यह स्वैच्छिक है। BIS ने चांदी की शुद्धता की जांच आसान करने के लिए यह किया है। सोने की तरह अब चांदी पर भी डिजिटल ट्रेसिंग सिस्टम लागू होगा।
7. इंटरनेशनल वल्चर अवेयरनेस डे पर असम में भारत का पहला वल्चर नॉलेज पोर्टल लॉन्च हुआ। इस पोर्टल को गुवाहाटी विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के छात्रों और रिसर्चर्स ने बनाया है।
8. नागालैंड कैडर के 1994 बैच के IAS अधिकारी पियूष गोयल ने खनन मंत्रालय के सचिव का पद संभाला। उन्होंने वीएल कंठा राव की जगह ली, जिन्हें अब जल संसाधन मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।
9. नेपाल ने फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम्, X समेत 26 सोशल मीडिया पर बैन लगाया। ऐसा डिजिटल नियमों को लागू करने और अनरजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स को रोकने के लिए कियागया है।
10. UIDAI ने अगस्त में 221 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन रिकॉर्ड किए। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अगस्त 2024 की तुलना में इसमें 10.3 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है।
❤22🙏1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता 1 अक्टूबर से शुरू होगा
➖भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) ब्लॉक के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 1 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक रूप से लागू हो जाएगा। यह समझौता न केवल बड़े आर्थिक लाभों का वादा करता है, बल्कि भारत के व्यापार इतिहास में पहली बार कानूनी रूप से बाध्यकारी सतत विकास प्रावधान (पर्यावरण, श्रम और मानवाधिकार से जुड़े) भी शामिल करता है।
➖भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) ब्लॉक के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 1 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक रूप से लागू हो जाएगा। यह समझौता न केवल बड़े आर्थिक लाभों का वादा करता है, बल्कि भारत के व्यापार इतिहास में पहली बार कानूनी रूप से बाध्यकारी सतत विकास प्रावधान (पर्यावरण, श्रम और मानवाधिकार से जुड़े) भी शामिल करता है।
❤17
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️नीति आयोग ने शुरू किया जिला और ब्लॉक स्तर पर ‘ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव’, 12 जिलों में पायलट प्रोग्राम
➖स्वतंत्र भारत की विकास योजनाओं के अंतर्गत मानव संसाधन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नीति आयोग द्वारा एडीपी/एबीपी ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव की शुरुआत की गई है। इस पहल का औपचारिक शुभारंभ बुधवार को नीति आयोग में किया गया और यह सबसे पहले देश के 12 अस्पिरेशनल जिलों में पायलट स्तर पर लागू की जाएगी। इस कार्यक्रम की देखरेख नेशनल टास्क फोर्स ऑन ब्रेन हेल्थ द्वारा की जाएगी।
➖दुनिया में हर तीन में से एक व्यक्ति ब्रेन-रिलेटेड बीमारियों (मस्तिष्क संबंधी रोगों) से प्रभावित है। यह आंकड़ा इस पहल की तत्काल आवश्यकता को उजागर करता है।
➖स्वतंत्र भारत की विकास योजनाओं के अंतर्गत मानव संसाधन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नीति आयोग द्वारा एडीपी/एबीपी ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव की शुरुआत की गई है। इस पहल का औपचारिक शुभारंभ बुधवार को नीति आयोग में किया गया और यह सबसे पहले देश के 12 अस्पिरेशनल जिलों में पायलट स्तर पर लागू की जाएगी। इस कार्यक्रम की देखरेख नेशनल टास्क फोर्स ऑन ब्रेन हेल्थ द्वारा की जाएगी।
➖दुनिया में हर तीन में से एक व्यक्ति ब्रेन-रिलेटेड बीमारियों (मस्तिष्क संबंधी रोगों) से प्रभावित है। यह आंकड़ा इस पहल की तत्काल आवश्यकता को उजागर करता है।
❤13
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️दिल्ली उच्च न्यायालय ने न्यायिक अभिलेखों के डिजिटल संरक्षण की शुरुआत की
➖दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने मोबाइल ऐप, न्यायिक अधिकारियों के लिए ई-एच आर एम एस पोर्टल, ई-ऑफिस पायलट प्रोजेक्ट, नगर निगम अपीलीय न्यायाधिकरण और किशोर न्याय बोर्ड को ई-कोर्ट प्लेटफॉर्म पर शामिल करने सहित न्यायिक अभिलेखों के डिजिटल संरक्षण की शुरुआत की है।
➖दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने मोबाइल ऐप, न्यायिक अधिकारियों के लिए ई-एच आर एम एस पोर्टल, ई-ऑफिस पायलट प्रोजेक्ट, नगर निगम अपीलीय न्यायाधिकरण और किशोर न्याय बोर्ड को ई-कोर्ट प्लेटफॉर्म पर शामिल करने सहित न्यायिक अभिलेखों के डिजिटल संरक्षण की शुरुआत की है।
🥰6❤4
♦️टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और मर्क ने सेमीकंडक्टर विकास के लिए समझौता किया
➖टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड और मर्क (Merck) ने भारत की सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षमताओं को मज़बूत करने के लिए एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के अनुरूप है और भारत को एक वैश्विक सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मर्क टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को धोलेरा, गुजरात में बनने वाले फैब्रिकेशन प्लांट (Fab) के लिए उच्च गुणवत्ता वाले समाधान उपलब्ध कराएगा
➖टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड और मर्क (Merck) ने भारत की सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षमताओं को मज़बूत करने के लिए एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के अनुरूप है और भारत को एक वैश्विक सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मर्क टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को धोलेरा, गुजरात में बनने वाले फैब्रिकेशन प्लांट (Fab) के लिए उच्च गुणवत्ता वाले समाधान उपलब्ध कराएगा
❤18👍4🥰2
‼️‼️
SI ka form lgaa dena aaj
jinhone nhi lgaya h abhi takk
Last Date ka wait na kre
SI ka form lgaa dena aaj
jinhone nhi lgaya h abhi takk
Last Date ka wait na kre
👍45❤6🥰5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️राज्य मानवाधिकार आयोग♦️
➖मानव अधिकारों की रक्षा के लिए पहली बार राज्य में मानवाधिकार आयोग का गठन मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के अध्याय की धारा 21 (1) के तहत 18 जनवरी, 1999 को किया गया। आयोग ने 23 मार्च, 2000 से विधिवत रूप से कार्य प्रारम्भ किया। मुख्य कार्यालय जयपुर में है।
➖मानव अधिकारों की रक्षा के लिए पहली बार राज्य में मानवाधिकार आयोग का गठन मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के अध्याय की धारा 21 (1) के तहत 18 जनवरी, 1999 को किया गया। आयोग ने 23 मार्च, 2000 से विधिवत रूप से कार्य प्रारम्भ किया। मुख्य कार्यालय जयपुर में है।
❤36🥰3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️68 वे राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन
✔️लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 5 से 15 अक्टूबर 2025 तक ब्रिजटाउन,बारबाडोस में आयोजित होने वाले 68 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन(सीपीसी)में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे।
✔️श्री ओम बिड़ला के संबोधन का विषय-"राष्ट्रमंडल:ग्लोबल पार्टनर"
✔️लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 5 से 15 अक्टूबर 2025 तक ब्रिजटाउन,बारबाडोस में आयोजित होने वाले 68 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन(सीपीसी)में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे।
✔️श्री ओम बिड़ला के संबोधन का विषय-"राष्ट्रमंडल:ग्लोबल पार्टनर"
❤28🤩3