Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.43K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
RPSC स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2024  संस्कृत विषय का परीणाम जारी
2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♣️ राजस्थान की प्रमुख सिंचाई परियोजना लाभान्वित ज़िले 

▪️माही बजाज सागर - बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ (माही)

▪️नर्मदा नहर सिंचाई - बाड़मेर, जालौर (नर्मदा)

▪️नोहर सिंचाई परियोजना - हनुमानगढ़, चुरू (रावी-व्यास)

▪️पार्वती पिक-अप प्रोजेक्ट - बारां (चंबल)

▪️सोम-कमला-अम्बा सिंचाई - डूंगरपुर (सोम)

▪️जवाई परियोजना - पाली, सिरोही, जालौर, जोधपुर (जवाई)
40👍8🎉6
5_6197401494732412499.pdf
2.6 MB
RPSC स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2024  संस्कृत विषय का परीणाम जारी
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️

1. भारत ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 2025 में पहली बार पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रतमेश फुगे की जोड़ी ने फ्रांस को 235-233 से हराया।

2. भारतीय फिल्ममेकर अनुपर्णा 82वें फेस्टिवल 2025 में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला। उन्हें यह सम्मान उनकी फिल्म सोंग्स ऑफ फॉरगॉटेन ट्रीज के लिए दिया गया।

3. भारत का कोयला आयात जुलाई में 16.4% घटकर 21.08 मिलियन टन रह गया। पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 25.23 मिलियन टन था। अप्रैल-जुलाई अवधि में भी कोयला आयात घटा था।

4. बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने लगातार दूसरी बार यूएस ओपन जीता। ऐसा करने वाली वह सेरेना विलियम्स के बाद दूसरी महिला बनीं। स्पेन के 22 वर्षीय कार्लोस अल्काराज ने मेन्स सिंगल्स जीता, यह उनके करियर का छठा ग्रैंडस्लैम और दूसरा यूएस ओपन है।

5. रूस की फेडरल मेडिकल बायोलॉजिकल एजेंसी ने कोलन कैंसर की वैक्सीन तैयार कर ली है। यह वैक्सीन प्री-क्लिनिकल ट्रायल में सफल रही है। अब आधिकारिक मंजूरी का इंतजार है।

6. यूपी (खुर्जा) में दुनिया का पहला सिरेमिक वेस्ट पार्क खुलेगा। यहां 80 टन से ज्यादा सिरेमिक वेस्ट से बनी 100 कलाकृतियां होगी। इसमें 28 बड़ी मूर्तियां भी हैं, जिन्हें टूटे घड़े, केतली जैसी चीजों से बनाया गया है।

7. पोप लियो फॉर्टीन्थ ने 15 वर्षीय को कैथोलिक चर्च का पहला मिलेनियल संत घोषित किया। कालों ने तकनीक का इस्तेमाल आस्था फैलाने के लिए किया था।

8. सरकार ने 11 लाख करोड़ रु की हाई-स्पीड रोड नेटवर्क योजना पेश की। 2033 तक 17000 किमी एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। इन सड़कों पर वाहन 120 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकेंगे।

9. भारत ने दक्षिण कोरिया को हराकर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता। राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फाइनल हुआ। भारत ने 8 साल बाद एशिया कप जीतावचौथी बार चैंपियन बना।

10. जापान के पीएम शिंगेरु इशिबा ने इस्तीफा दे दिया। जुलाई में उनकी पार्टी एलडीपी को चुनावी हार का सामना करना पड़ा था। इशिबा का कार्यकाल एक साल से भी कम रहा।
20👍8
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना

18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को वित्तीय संस्थानों के माध्यम से कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा ऋण, जिससे वे स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकेंगे या पहले से स्थापित उद्यम का कर सकेंगे विस्तार, विविधीकरण अथवा आधुनिकीकरण
41🙏7
✔️सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति (देश के 15वे उपराष्ट्रपति)

❄️ सी.पी. राधाकृष्णन को मिले 452 वोट
❄️बी सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट
39👍12🥰6
👍4615🥰4