Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
15.6K photos
77 videos
4.16K files
9.02K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह ने रोम में एफएओ में सतत पशुधन परिवर्तन पर दूसरे वैश्विक सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डेयरी और पशुधन क्षेत्र में भारत की प्रगति पर प्रकाश डाला गया।

❄️उन्होंने भारत के किसान-केंद्रित पशुधन मॉडल की वकालत की और इस क्षेत्र में नीति और वैश्विक सहयोग का आह्वान किया।

❄️मंत्री ने ग्रामीण परिवारों और छोटे/सीमांत किसानों, जिनमें अनेक महिलाएं भी शामिल हैं, को स्थायी आजीविका प्रदान करने में पशुधन क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया तथा हाल के वर्षों में इसकी प्रभावशाली 12.77% सीएजीआर का उल्लेख किया।

❄️भारत विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक तथा अण्डे और बकरी के मांस का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, तथा पशुधन क्षेत्र राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में 5.5% का योगदान देता है।
10
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️श्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राज्य सरकार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रही है।

♦️मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन
और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में राज्य सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। जयपुर मेट्रो के फेज 2 के तहत 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अम्बाबाड़ी एवं विद्याधर नगर टोडी मोड़ तक कार्य करवाया जा रहा है।

इस मेट्रो फेज से दो बड़े औद्योगिक क्षेत्र कनेक्ट होंगे। प्रतापनगर के कोचिंग हब में निर्मित आधारभूत संरचना का समुचित उपयोग करते हुए इसमें युवाओं को उच्च गुणवत्ता की तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आईआईटी-जोधपुर का कैंपस स्थापित किया जा रहा है।

♦️मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक निर्मित होने वाले एलिवेटेड रोड का त्रिवेणी नगर चौराहे पर शिलान्यास किया।

218 करोड़ रुपये की लागत से 2,160 मीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनेगा
17
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
शिरीष चंद्र मुर्मू को आरबीआई का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया।

✓ अप्रैल 2025 में पूनम गुप्ता को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया।


❄️ fact

RBI (रिजर्व बैंक आफ इंडिया)
• स्थापना- 1935
• मुख्यालय- मुंबई
• आरबीआई के प्रथम गवर्नर- ओसबोर्न स्मिथ
• आरबीआई के प्रथम भारतीय गवर्नर - सीडी देशमुख

• वर्तमान गवर्नर - संजय मल्होत्रा (26th)
53🎉2
👍11🙏5🤩1