Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.4K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️राजस्थान में अपराध के आंकड़े: हालांकि 2023 में बलात्कार के मामलों में राजस्थान देश में पहले स्थान पर था, लेकिन स्थिति में सुधार हुआ है, जनवरी 2024 और जून 2025 के बीच ऐसे मामलों में 7% की कमी आई है। इसके अतिरिक्त, पिछले वर्ष की तुलना में इसी अवधि के दौरान हत्या के मामलों में 13% और गोलीबारी की घटनाओं में 50% की कमी आई है।



❄️मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई: एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि पिछले डेढ़ वर्षों में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में 44% की वृद्धि हुई है।


♦️बाघ सफारी पुनः शुरू: सरिस्का और रणथम्भौर में बाघ सफारी तीन महीने के अंतराल के बाद पुनः शुरू होने जा रही है। आधिकारिक तौर पर इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर, 2025 से सरिस्का में होगी, जबकि रणथम्भौर में यह 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है
12👍5
✔️नाम: कियाना परिहार (उदयपुर, राजस्थान से)

✔️उपलब्धि: वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीता.

✔️स्थान: अल्माटी, कजाकिस्तान में हुई प्रतियोगिता.

✔️आयु वर्ग: अंडर-10 बालिका वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

✔️प्रदर्शन: 11 राउंड में 8.5 अंक हासिल किए और यह उनका 8वां अंतर्राष्ट्रीय पदक है.

✔️प्रशिक्षण: एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर की कक्षा 5 की छात्रा कियाना को कोच हेमल थांकी द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है.

✔️अन्य उपलब्धियाँ: 2023 में एशियन यूथ चेस चैंपियन, 2024 में नेशनल अंडर-9 चेस चैंपियन और अप्रैल 2025 में विश्व कैडेट एवं यूथ ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीत चुकी हैं.
19
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️जयपुर में "सुमंगल दिवाली मेला 2025" , जो राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के तहत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा आयोजित किया जाता है।

✔️तिथि:
 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2025 तक।

✔️स्थान: इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जेएलएन मार्ग, जयपुर।

♦️मुख्य आकर्षण: इस मेले में 70 स्टॉल, एक फूड कोर्ट, लाइव कक्षाएं, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए अनूठे दस्तकारी उत्पाद, मनोरंजन गतिविधियां और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध होंगे।
12🎉1
💐 राजस्थान हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी भर्ती स्पेशल बैच 💐

🎯 स्पेशल हिंदी लाइव बैच 🎯

📍सिर्फ ₹349/- में

⚡️ लाइव कोर्स के साथ फ्री
टॉपिक वाइज टेस्ट सीरीज
• संपूर्ण पाठ्यक्रम वाइज टेस्ट सीरीज

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें  - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
16🙏2