Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
  
❄️ शैरी सिंह ने रचा इतिहास ❄️
✔️ भारत ने पहली बार जीता मिसेज यूनिवर्स का खिताब .
💥मिसेज यूनिवर्स का 48वां संस्करण फिलीपींस के मनीला में आयोजित हुआ।
✔️ भारत ने पहली बार जीता मिसेज यूनिवर्स का खिताब .
💥मिसेज यूनिवर्स का 48वां संस्करण फिलीपींस के मनीला में आयोजित हुआ।
❤38👍1
  Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️ 
1. हरियाणा के सोनीपत में देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन शुरू हुआ। यह स्टेशन दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल, गन्नौर में बनाया गया है। अब तक ईवी बैटरी की कीमतें 50-60% तक घट चुकी हैं, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते और टिकाऊ हो रहे हैं।
2. गूगल ने अपने एआई एप 'ओपल' को 15 देशों में लॉन्च किया। इसमें भारत, जापान, ब्राजील, द. कोरिया और कनाडा हैं। यह टूल बिना कोर्डिंग के सिर्फ भाषा में लिखे गए निर्देशों से एप बनाएगा। ओपल AI टूल जुलाई 2025 में अमेरिका में लॉन्च हुआ।
3. कैलिफोर्निया ने दिवाली को आधिकारिक राज्य अवकाश घोषित किया। कैलिफोर्निया अमेरिका का तीसरा राज्य बना, जहां दिवाली को सरकारी छुट्टी की मान्यता मिली। पेंसिल्वेनिया व कनेक्टिकट ने भी दिवाली की छुट्टी घोषित की थी।
4. पुरी (ओडिशा) में जगन्नाथ मंदिर से जुड़े दुर्लभ दस्तावेजों और पांडुलिपियों को सुरक्षित रखने के लिए एक डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी। इसका नाम 'ज्ञान यज्ञ मंडप' होगा। पुरानी रघुनंदन लाइब्रेरी की जगह पर एक शोध केंद्र बनाया जाएगा।
5. राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) प्लेटफॉर्म में 9 नई कृषि फसलों को जोड़ा गया। अब किसान 247 तरह के उत्पादों की डिजिटल ट्रेडिंग कर सकेंगे। e-NAM 2016 में शुरू हुआ था। यह देशभर की मंडियों को जोड़ेगा ताकि डिजिटल व्यापार हो।
1. हरियाणा के सोनीपत में देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन शुरू हुआ। यह स्टेशन दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल, गन्नौर में बनाया गया है। अब तक ईवी बैटरी की कीमतें 50-60% तक घट चुकी हैं, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते और टिकाऊ हो रहे हैं।
2. गूगल ने अपने एआई एप 'ओपल' को 15 देशों में लॉन्च किया। इसमें भारत, जापान, ब्राजील, द. कोरिया और कनाडा हैं। यह टूल बिना कोर्डिंग के सिर्फ भाषा में लिखे गए निर्देशों से एप बनाएगा। ओपल AI टूल जुलाई 2025 में अमेरिका में लॉन्च हुआ।
3. कैलिफोर्निया ने दिवाली को आधिकारिक राज्य अवकाश घोषित किया। कैलिफोर्निया अमेरिका का तीसरा राज्य बना, जहां दिवाली को सरकारी छुट्टी की मान्यता मिली। पेंसिल्वेनिया व कनेक्टिकट ने भी दिवाली की छुट्टी घोषित की थी।
4. पुरी (ओडिशा) में जगन्नाथ मंदिर से जुड़े दुर्लभ दस्तावेजों और पांडुलिपियों को सुरक्षित रखने के लिए एक डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी। इसका नाम 'ज्ञान यज्ञ मंडप' होगा। पुरानी रघुनंदन लाइब्रेरी की जगह पर एक शोध केंद्र बनाया जाएगा।
5. राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) प्लेटफॉर्म में 9 नई कृषि फसलों को जोड़ा गया। अब किसान 247 तरह के उत्पादों की डिजिटल ट्रेडिंग कर सकेंगे। e-NAM 2016 में शुरू हुआ था। यह देशभर की मंडियों को जोड़ेगा ताकि डिजिटल व्यापार हो।
❤16👍1
  Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
  
आगामी 15 जनवरी को भारतीय थल सेना द्वारा जयपुर में आर्मी-डे परेड का आयोजन किया जाएगा। इस सम्पूर्ण आयोजन के माध्यम से आमजन को भारतीय थल सेना के शौर्य और बलिदान के गौरवशाली इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा।
❤13👍1
  