Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
15.6K photos
77 videos
4.16K files
9.01K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🚂भारत ने महिला वनडे विश्वकप का खिताब जीता, फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हराया

🌻भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे विश्वकप फाइनल में ऐतिहासिक विजय के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

🖇️Deepti sharma ने विश्व कप फाइनल में पांच विकेट लिये ।

🖇️महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में खेला गया।

🖇️फाइनल मैच में player of the match शेफाली वर्मा को दिया गया ।

🖇️player of the tournament दीप्ति शर्मा को दिया गया । दीप्ति शर्मा ने 215 रन और 22 विकेट लिए ।
32👍18🎉4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. कर्नाटक के धारवाड़ के पुरातत्वविद् प्रो. रवीन्द्र कोरिसेट्टर को राज्योत्सव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वे कर्नाटक विवि के इतिहास और पुरातत्व विभाग में एमेरिटस फेलो हैं व 40 से अधिक वर्षों से शोध कार्य कर रहे हैं।

2. भारत ने 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 'त्रिशूल' नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया। यह पश्चिमी सीमा के गुजरात और राजस्थान में हो रहा है। अभ्यास नौसेना, थलसेना और वायुसेना के नेतृत्व में 3 चरणों में हो रहा है।

3. भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के सम्मान में FIDE चेस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का नाम अब 'विश्वनाथन आनंद कप' होगा। आगामी टूर्नामेंट में 80 देशों के 206 खिलाड़ी भाग लेंगे। भारत की ओर से डी. गुकेश और आर. प्रज्ञानानंदा मुख्य दावेदार हैं।

4. पंजाब के जालंधर के नमितबीर सिंह वालिया ने फ्रांस में आयोजित 3rd एनेमासे अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स टूर्नामेंट में इंटरनेशनल मास्टर का खिताब जीता। वे पंजाब के दूसरे इंटरनेशनल मास्टर बने हैं।

5. भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी राज कुमार अरोड़ा ने फाइनेंशियल एडवाइजर (डिफेंस सर्विसेज) का पद संभाला है। इससे पहले वे कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (CGDA) रहे हैं।
17👍1
गुरुनानक जयंती पर्व पर विशेष ऑफर

📍 दो दिवसीय ऑफर4 & 5 नवंबर

📍 UP TO 90% OFF

  सभी लाइव व रिकॉर्डेड कोर्सेज,टेस्ट सीरीज & Books पर छूट !!

📌 आशु सर व नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में

कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें  - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
14
RSSB परिचालक (RSRTC) सीधी भर्ती परीक्षा-2024 (कुल 500 पद) के लिए प्रवेश-पत्र जारी, नीचे दिए गए लिंक से प्रवेश-पत्र डाॅऊनलोड करें

https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
6👍1
rpsc 1st grade Commerce .pdf
415.1 KB
rpsc 1st grade Commerce .pdf
3